ETV Bharat / bharat

अतीक अहमद के जेल में बंद बेटे उमर और अली का नाम भी उमेश पाल हत्याकांड में शामिल, पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी में - Atiq Ahmed sons Umar and Ali - ATIQ AHMED SONS UMAR AND ALI

अतीक अहमद के जेल में बंद बेटे उमर और अली का नाम भी उमेश पाल हत्याकांड में शामिल किया गया है. पुलिस उनकी रिमांड बनवा रही है.

े्ि
ोे्ि
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 3, 2024, 10:56 AM IST

Updated : Apr 3, 2024, 11:44 AM IST

प्रयागराजः माफिया अतीक अहमद के जेल में बंद दो बेटों उमर अहमद और अली अहमद का उमेश पाल हत्याकांड में रिमांड बनवाया गया है.डीजीसी क्रिमिनल गुलाब चंद्र अग्रहरि ने बताया कि पुलिस ने विवेचना के दौरान अली और उमर के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य हासिल किए हैं जिसके मुताबिक उन दोनों को उमेश पाल ट्रिपल मर्डर केस की पूरी प्लानिंग में वो शामिल थे और शूटरों के साथ उनकी मीटिंग भी हुई थी. उमर अहमद से शूटरों के मिलने का सबूत तो जेल के सीसीटीवी फुटेज से मिल ही गया था. इसमें शूटर अरमान समेत अन्य आरोपी जेल में बंद में माफिया के बेटों से मिलने गए थे. पुलिस की तरफ से माफिया के दोनों बेटों के खिलाफ रिमांड तैयार कर उसे नैनी सेंट्रल जेल और लखनऊ जेल भेजने की तैयारी है.

माफिया के बेटों का उमेश पाल ट्रिपल मर्डर केस में बना रिमांड
24 फरवरी 2023 को धूमनगंज थाना क्षेत्र के जयंतीपुर इलाके में अधिवक्ता उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर की बम और गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी.जिस वारदात के बाद बाहुबली माफिया अतीक अहमद उसके छोटे भाई ख़ालिद अज़ीम उर्फ अशरफ समेत पूरे परिवार के साथ ही गैंग मेम्बर्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.उसी मामले में आरोपी अतीक अहमद के पहले और दूसरे नंबर के बेटे उमर अहमद और अली अहमद का पुलिस ने कोर्ट से रिमांड बनवा लिया गया है. मंगलवार को दोनों आरोपियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये एससी एसटी कोर्ट में पेश करवाया गया.


जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी गुलाब चंद्र अग्रहरि ने बताया कि उमेश पाल हत्याकांड में रिमांड बनने के बाद अब इन दोनों का जेल से बाहर आना और भी मुश्किल हो जाएगा. पुलिस की तरफ से उन्हें तिहरे हत्याकांड की साजिश में शामिल होने का आरोपी बनाया गया है. उन दोनों के खिलाफ पुलिस के पास पर्याप्त साक्ष्य मौजूद हैं. ट्रिपल मर्डर की शुरुआती जांच पड़ताल में भी उमर और अली के इस साजिश में शामिल होने के तथ्य पुलिस को मिल गए थे. इसके आधार पर पुलिस की जांच टीम ने जेल में जाकर उनके बयान दर्ज किए थे. इसके बाद पुलिस ने विवेचना के दौरान उनके नाम भी ट्रिपल मर्डर की साजिश में शामिल होने वाले आरोपियों में शामिल कर दिया गया था.

पुलिस ने उनके खिलाफ कोर्ट से रिमांड बनवाकर जेल में भी भेज दिया है.अब पुलिस इन आरोपियों को कस्टडी रिमांड पर लेकर उसने घटना के बारे में विस्तार से पूछताछ करने के साथ ही वारदात से जुड़े सबूत हासिल करने का भी प्रयास कर सकती है.

ये भी पढ़ेंः राजा हैं रामायण के 'राम', 10.34 करोड़ डिपॉजिट, 63 लाख की कार समेत करोड़ों की संपदा के मालिक, पत्नी भी लक्ष्मीवान

प्रयागराजः माफिया अतीक अहमद के जेल में बंद दो बेटों उमर अहमद और अली अहमद का उमेश पाल हत्याकांड में रिमांड बनवाया गया है.डीजीसी क्रिमिनल गुलाब चंद्र अग्रहरि ने बताया कि पुलिस ने विवेचना के दौरान अली और उमर के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य हासिल किए हैं जिसके मुताबिक उन दोनों को उमेश पाल ट्रिपल मर्डर केस की पूरी प्लानिंग में वो शामिल थे और शूटरों के साथ उनकी मीटिंग भी हुई थी. उमर अहमद से शूटरों के मिलने का सबूत तो जेल के सीसीटीवी फुटेज से मिल ही गया था. इसमें शूटर अरमान समेत अन्य आरोपी जेल में बंद में माफिया के बेटों से मिलने गए थे. पुलिस की तरफ से माफिया के दोनों बेटों के खिलाफ रिमांड तैयार कर उसे नैनी सेंट्रल जेल और लखनऊ जेल भेजने की तैयारी है.

माफिया के बेटों का उमेश पाल ट्रिपल मर्डर केस में बना रिमांड
24 फरवरी 2023 को धूमनगंज थाना क्षेत्र के जयंतीपुर इलाके में अधिवक्ता उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर की बम और गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी.जिस वारदात के बाद बाहुबली माफिया अतीक अहमद उसके छोटे भाई ख़ालिद अज़ीम उर्फ अशरफ समेत पूरे परिवार के साथ ही गैंग मेम्बर्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.उसी मामले में आरोपी अतीक अहमद के पहले और दूसरे नंबर के बेटे उमर अहमद और अली अहमद का पुलिस ने कोर्ट से रिमांड बनवा लिया गया है. मंगलवार को दोनों आरोपियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये एससी एसटी कोर्ट में पेश करवाया गया.


जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी गुलाब चंद्र अग्रहरि ने बताया कि उमेश पाल हत्याकांड में रिमांड बनने के बाद अब इन दोनों का जेल से बाहर आना और भी मुश्किल हो जाएगा. पुलिस की तरफ से उन्हें तिहरे हत्याकांड की साजिश में शामिल होने का आरोपी बनाया गया है. उन दोनों के खिलाफ पुलिस के पास पर्याप्त साक्ष्य मौजूद हैं. ट्रिपल मर्डर की शुरुआती जांच पड़ताल में भी उमर और अली के इस साजिश में शामिल होने के तथ्य पुलिस को मिल गए थे. इसके आधार पर पुलिस की जांच टीम ने जेल में जाकर उनके बयान दर्ज किए थे. इसके बाद पुलिस ने विवेचना के दौरान उनके नाम भी ट्रिपल मर्डर की साजिश में शामिल होने वाले आरोपियों में शामिल कर दिया गया था.

पुलिस ने उनके खिलाफ कोर्ट से रिमांड बनवाकर जेल में भी भेज दिया है.अब पुलिस इन आरोपियों को कस्टडी रिमांड पर लेकर उसने घटना के बारे में विस्तार से पूछताछ करने के साथ ही वारदात से जुड़े सबूत हासिल करने का भी प्रयास कर सकती है.

ये भी पढ़ेंः राजा हैं रामायण के 'राम', 10.34 करोड़ डिपॉजिट, 63 लाख की कार समेत करोड़ों की संपदा के मालिक, पत्नी भी लक्ष्मीवान

ये भी पढ़ेंः .'मुख्तार अंसारी की मौत हो गई है', ये बताने बांदा जेल अधीक्षक कोर्ट में तलब, जेल के सीसीटीवी-फुटेज सुरक्षित करने की मांग

Last Updated : Apr 3, 2024, 11:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.