मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के शव का रविवार सुबह को पोस्टमार्टम हो गया. उन्हें रात को मरीन लाइंस स्टेशन के सामने स्थित कब्रिस्तान में राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया. वहीं, इस हत्याकांड के सिलसिले में बड़ी जानकारी सामने आई है. पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान कर ली गई है. इस वारदात में लारेंस विश्नोई गैंग के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है.
दोनों आरोपियों की पहचान हुई
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के बारे में कई जानकारी सामने आई है. आरोपियों में एक का नाम करनैल सिंह हैं, वह हरियाणा का रहने वाला है और दूसरे आरोपी का नाम धर्मराज कश्यप है. वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. आरोपियों ने बाबा सिद्दीकी के घर और दफ्तर की रेकी की थी. वे डेढ़ से दो महीने से मुंबई में थे और उन पर नजर रख रहे थे. तीसरे आरोपी की तलाश जारी है.
#WATCH | Mumbai: Namaz-e-janaza was offered outside the residence of Baba Siddique, in Bandra
— ANI (@ANI) October 13, 2024
His mortal remains are being taken for last rites which will be performed with full state honour at Bada Qabrastan, in Mumbai lines pic.twitter.com/KXE7vSkwgt
#WATCH | Mumbai: Mortal remains of Baba Siddique are being taken from his residence, in Bandra for last rites which will be performed with full state honour at Bada Qabrastan, in Mumbai lines pic.twitter.com/HX613HPxLf
— ANI (@ANI) October 13, 2024
मुंबई क्राइम ब्रांच तीसरे आरोपी की तलाश में जुटी
मुंबई क्राइम ब्रांच इस मामले की जांच कर रही है. इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि तीसरा आरोपी अभी भी फरार है. उसे पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस की कई टीमें लगी हुई है. उसके सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
Baba Siddiqui murder case | The names of the two arrested accused are Karnail Singh who is from Haryana and Dharamraj Kashyap who is from Uttar Pradesh. The accused had done recce of Baba Siddiqui's house and office premises, they were in Mumbai for one and a half to two months…
— ANI (@ANI) October 13, 2024
हमलावरों के टारगेट पर थे पिता-पुत्र दोनों
बताया जा रहा है कि हमलावरों ने बाबा सिद्दिकी और उनके बेटे जीशान सिद्दिकी दोनों की हत्या करने की योजना थी. हालांकि घटना के समय बेटे नहीं थे. बाबा सिद्दिकी और उनका बेटा जीशान सिद्दिकी दोनों घर जाने के लिए साथ निकले लेकिन तभी किसी काम के लिए वह ऑफिस लौट गए इसी बीच हमलावर पहुंचे और उनके ऊपर गोली दाग दी. हमलावरों ने गोली एडवांस पिस्टल से चलाई थी. इसलिए गोली बाबा सिद्दिकी की बुलेटप्रुफ कार को छेद कर निकल गई. कहा ये भी जा रहा है कि 15 दिन पहले उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी.
#WATCH | Baba Siddiqui murder case | NCP working president Praful Patel arrives at Cooper Hospital where the body of Baba Siddiqui was shifted for post-mortem pic.twitter.com/qPkJC6anxv
— ANI (@ANI) October 13, 2024
लॉरेंस गैंग के शामिल होने का शक
इस मामले में गिरफ्तार किए गए दो संदिग्धों के लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े होने की आशंका है. हालांकि पुलिस ने अभी तक इस दावे की पुष्टि नहीं की है. वहीं, इस गिरोह ने हत्या की जिम्मेदारी नहीं ली है. लारेंस विश्नोई गैंग का नाम सामने आने के बाद अभिनेता सलमान खान के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सलमान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ा दी गई.
#WATCH | Baba Siddique Murder | Rashtriya Lok Dal leader, Malook Nagar says, " it is a very unfortunate incident...it is our financial capital...it is a big incident but i have full confidence, govt is sensible, probe will be conducted and everything will come out and strict… pic.twitter.com/m5lUkak9o2
— ANI (@ANI) October 13, 2024
केंद्रीय, गुजरात और दिल्ली की पुलिस आपस में कॉर्डिनेट कर मामले को सुलझाने के लिए अपने प्रयासों को तेज कर दी है. लॉरेंस बिश्नोई वर्तमान में गुजरात में कैद है. कई आपराधिक मामलों से जुड़ा हुआ है. उसके गिरोह का धमकियां देने और फिरौती की मांग करने का इतिहास रहा है. उसके गिरोह का नाम हाई-प्रोफाइल हत्याओं से जुड़ा हुआ है. इसमें रैपर सिद्धू मूसेवाला और दिल्ली के एक जिम मालिक की हत्या भी शामिल है.
#WATCH | Maharashtra: Outside visuals from NCP leader Baba Siddique's residence in Mumbai.
— ANI (@ANI) October 13, 2024
He was shot near Nirmal Nagar in Bandra and later succumbed to bullet injuries at Lilavati Hospital. His body has been shifted to Cooper Hospital for post-mortem pic.twitter.com/MZ8vhq4Xmv
#WATCH | Maharashtra | Baba Siddiqui murder case | Advocate Ujjwal Nikam says " it's a really most unfortunate incident which had occurred in mumbai, yesterday night. mumbai had not witnessed since a number of years the murder of any political leader. the prime question is why the… pic.twitter.com/dl04vedTHY
— ANI (@ANI) October 13, 2024
अजीत पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के एक बड़े नेता और बांद्रा ईस्ट से तीन बार विधायक रह चुके बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात बांद्रा में गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना से आगामी महाराष्ट्र राज्य चुनावों से पहले सुरक्षा संबंधी चिंताएं बढ़ गई हैं. उनकी उम्र 66 साल थी. उनके बेटे के कार्यालय के पास हुए इस हमले में कम से कम छह गोलियां चलाई गई. इनमें से तीन गोली सिद्दीकी के सीने में लगी. अधिकारियों को संदेह है कि यह हत्या एक कॉन्ट्रैक्ट किलिंग है. हमलावर चेहरे पर रूमाल बांधे हुए थे.
#WATCH | Maharashtra | Baba Siddiqui murder case | DCP, Mumbai Crime Branch, Vishal Thakur reached the Detection Crime Branch Unit 3 office, where the interrogation of the accused is going on. pic.twitter.com/vG31G4hTEj
— ANI (@ANI) October 13, 2024
पूर्व सरकारी वकील उज्ज्वल निकम
पूर्व सरकारी वकील उज्ज्वल निकम ने कहा, 'कल रात मुंबई में हुई यह घटना वाकई दुर्भाग्यपूर्ण है. मुंबई में कई सालों से किसी राजनीतिक नेता की हत्या नहीं हुई थी. सबसे बड़ा सवाल यह है कि हत्या क्यों हुई और किसने की. इसमें कोई शक नहीं कि दो संदिग्धों को भीड़ ने मौके पर ही पकड़ लिया और मुझे पता चला कि तीसरा हमलावर मौके से भाग गया.
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: Body of NCP leader Baba Siddiqui taken to Cooper Hospital for post-mortem
— ANI (@ANI) October 13, 2024
He was shot near Nirmal Nagar in Bandra and later succumbed to bullet injuries at the hospital, late night, yesterday. pic.twitter.com/LUIiHmmIh7
लेकिन ऐसा लगता है कि करीब 10 से 15 दिन पहले बाबा सिद्दीकी को धमकियां दी गई थीं और इसलिए पुलिस ने उन्हें सुरक्षा दी थी, अब मुझे नहीं पता कि उन धमकियों का कल की घटना से कोई संबंध है या नहीं. धमकियां देने के पीछे मुख्य उद्देश्य सिर्फ उस व्यक्ति की सर्वोच्चता दिखाना था जिसने बाबा सिद्दीकी को धमकियां दी थी. मुझे यकीन है कि मुंबई क्राइम ब्रांच जरूर पता लगाएगी. मुझे नहीं लगता कि इसमें राज्य मशीनरी की कोई विफलता है, हां, क्योंकि पुलिस ने उन्हें पहले ही सुरक्षा दे दी थी और ये विशेष सुरक्षाकर्मी भी तैनात थे. यही बात मुझे अखबार से पता चली.'