ETV Bharat / bharat

मुंबई के 'लालबाग के राजा' पंडाल में उमड़ रही भक्तों की भीड़, जानें पहले दिन कितना चढ़ावा आया - Ganesh Chaturthi 2024 - GANESH CHATURTHI 2024

Ganesh Chaturthi 2024 Lalbaugcha Raja Donations: मुंबई के प्रसिद्ध 'लालबाग के राजा' पंडाल में गणपति बप्पा के दर्शन के लिए भारी उमड़ रही है. गणेश चतुर्थी महोत्सव 2024 के पहले दिन भक्तों ने खूब दान किए.

Ganesh Chaturthi 2024 Lalbaugcha Raja Donations
मुंबई के 'लालबाग के राजा' पंडाल में उमड़ रही भक्तों की भीड़ (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 8, 2024, 9:41 PM IST

मुंबई: पूरे महाराष्ट्र में गणेशोत्सव की धूम है. मुंबई के प्रसिद्ध 'लालबाग के राजा' पंडाल में गणेश चतुर्थी महोत्सव 2024 के पहले दिन लाखों भक्तों ने गणपति के दर्शन किए. इस अवसर पर हजारों भक्तों ने खूब दान किए हैं. पहले दिन यानी शनिवार को लालबाग के राजा को 48 लाख 30 हजार रुपये का दान प्राप्त हुआ.

मुंबई में प्रसिद्ध 'लालबाग के राजा' के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. पहले ही दिन यानी 'गणेश चतुर्थी' पर लाखों भक्तों ने गणपति के दर्शन किए. 'लालबाग के राजा' सार्वजनिक गणेशोत्सव समिति के कोषाध्यक्ष मंगेश दलवी ने बताया कि लालबाग के राजा के दरबार में दान पेटियों में एकत्रित धन की गिनती रविवार से शुरू हो गई है और पहले दिन गणपति के भक्तों ने 48 लाख 30 हजार रुपये चढ़ाए.

इस साल लालबाग के राजा मयूर महल में विराजमान हैं और अपने आराध्य राजा के दर्शन के लिए लाखों भक्त उमड़ रहे हैं. भक्तों में महिलाएं, पुरुष, बुजुर्ग, बच्चे और बुजुर्ग दूर-दूर से अपने आराध्य राजा के दर्शन के लिए आते हैं. लालबाग के राजा सार्वजनिक गणेशोत्सव समिति की ओर से जगह-जगह दान पेटियां रखी गई हैं. इन दान पेटियों में भक्त स्वेच्छा से दान देते हैं. कोई सोने-चांदी की वस्तुएं चढ़ाता है तो कोई पैसों के रूप में दान पेटी में दान देता है.

दान पेटियों में जमा हुए दान की गिनती रविवार से शुरू हो गई है. बैंक ऑफ महाराष्ट्र के कर्मचारी और लालबाग के राजा सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल के पदाधिकारियों ने दान की गिनती में हिस्सा लिया. यह गिनती अनंत चतुर्दशी के एक दिन पहले तक जारी रहेगी.

255.8 ग्राम सोना और 5024 ग्राम चांदी भी चढ़ाया
गणेश चतुर्थी महोत्सव पर इस साल पहला दिन शनिवार था, इसलिए बड़ी संख्या में भक्त 'लालबाग के राजा' के दर्शन के लिए आए. दान की गिनती के बाद समिति के कोषाध्यक्ष मंगेश दलवी ने बताया कि एक दिन में लाल बाग के राजा के चरणों में कुल 48 लाख 30 हजार रुपये का चढ़ावा चढ़ाया गया. उन्होंने बताया कि गणपति बप्पा के चरणों में 255.8 ग्राम सोना और 5024 ग्राम चांदी भी अर्पित की गई.

यह भी पढ़ें- Watch : जानिए कहां बनाई गई 2.21 लाख इमली के बीज से बनी भगवान गणेश की इको फ्रेंडली मूर्ति

मुंबई: पूरे महाराष्ट्र में गणेशोत्सव की धूम है. मुंबई के प्रसिद्ध 'लालबाग के राजा' पंडाल में गणेश चतुर्थी महोत्सव 2024 के पहले दिन लाखों भक्तों ने गणपति के दर्शन किए. इस अवसर पर हजारों भक्तों ने खूब दान किए हैं. पहले दिन यानी शनिवार को लालबाग के राजा को 48 लाख 30 हजार रुपये का दान प्राप्त हुआ.

मुंबई में प्रसिद्ध 'लालबाग के राजा' के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. पहले ही दिन यानी 'गणेश चतुर्थी' पर लाखों भक्तों ने गणपति के दर्शन किए. 'लालबाग के राजा' सार्वजनिक गणेशोत्सव समिति के कोषाध्यक्ष मंगेश दलवी ने बताया कि लालबाग के राजा के दरबार में दान पेटियों में एकत्रित धन की गिनती रविवार से शुरू हो गई है और पहले दिन गणपति के भक्तों ने 48 लाख 30 हजार रुपये चढ़ाए.

इस साल लालबाग के राजा मयूर महल में विराजमान हैं और अपने आराध्य राजा के दर्शन के लिए लाखों भक्त उमड़ रहे हैं. भक्तों में महिलाएं, पुरुष, बुजुर्ग, बच्चे और बुजुर्ग दूर-दूर से अपने आराध्य राजा के दर्शन के लिए आते हैं. लालबाग के राजा सार्वजनिक गणेशोत्सव समिति की ओर से जगह-जगह दान पेटियां रखी गई हैं. इन दान पेटियों में भक्त स्वेच्छा से दान देते हैं. कोई सोने-चांदी की वस्तुएं चढ़ाता है तो कोई पैसों के रूप में दान पेटी में दान देता है.

दान पेटियों में जमा हुए दान की गिनती रविवार से शुरू हो गई है. बैंक ऑफ महाराष्ट्र के कर्मचारी और लालबाग के राजा सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल के पदाधिकारियों ने दान की गिनती में हिस्सा लिया. यह गिनती अनंत चतुर्दशी के एक दिन पहले तक जारी रहेगी.

255.8 ग्राम सोना और 5024 ग्राम चांदी भी चढ़ाया
गणेश चतुर्थी महोत्सव पर इस साल पहला दिन शनिवार था, इसलिए बड़ी संख्या में भक्त 'लालबाग के राजा' के दर्शन के लिए आए. दान की गिनती के बाद समिति के कोषाध्यक्ष मंगेश दलवी ने बताया कि एक दिन में लाल बाग के राजा के चरणों में कुल 48 लाख 30 हजार रुपये का चढ़ावा चढ़ाया गया. उन्होंने बताया कि गणपति बप्पा के चरणों में 255.8 ग्राम सोना और 5024 ग्राम चांदी भी अर्पित की गई.

यह भी पढ़ें- Watch : जानिए कहां बनाई गई 2.21 लाख इमली के बीज से बनी भगवान गणेश की इको फ्रेंडली मूर्ति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.