ETV Bharat / bharat

अम्मा ये तुम्हारे लिए... ऐसे खास बनाएं Mothers Day, खिल उठेगा मां का चेहरा - Mother Day 2024 - MOTHER DAY 2024

Mother Day 2024 Make Special Ideas: आज मदर्स डे पर आप गूगल पर हाथ फेर रहे हैं कि मां के दिन को स्पेशल कैसे बनाएं? तो इन आइडिया के साथ आप मां के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ते देख सकते हैं. जी हां मां को ऐसे सरप्राइज देकर आप मदर्स डे को और भी खास बना सकते हैं. यहां देखिए अम्मा की खुशी के लिए ये शानदार तरीके.

Mother Day 2024
प्रतीकात्मक तस्वीर (Getty image)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 12, 2024, 3:58 PM IST

हैदराबाद: इस दुनिया में मां वास्तव में बच्चों के लिए एक अतुल्य गिफ्ट है, जिसका कोई भी मूल्य नहीं लगाया जा सकता या फिर किसी से तुलना भी नहीं की जा सकती है. ऐसे में एक शायर ने क्या खूब शेर कही है कि 'जिस ने इक उम्र दी है बच्चों को, उसके हिस्से में एक दिन आया...'. आज मदर्स डे को दुनिया भर में सेलिब्रेट किया जा रहा है. ऐसे में आप भी सोच रहे होंगे कि मां को सरप्राइज में क्या दें, जो उनके लिए बेहद अलग और खास हो. तो बस आपकी परेशानी यहां हल होने वाली है. यहां दिए गए कुछ आइडियाज पर डालिए एक नजर.

Mother Day 2024
प्रतीकात्मक तस्वीर (Getty image)

1. मां को ज्वाइन कराएं योगा-डांस, सिंगिंग या कुकिंग क्लास
2. गिफ्ट करें किताब
3. मां का हाथ थाम कर सैर सपाटे पर निकल लें
4. डॉक्टर के पास ले जाएं
5. डाइट करें तैयार
6. अपने हाथ से बनाएं मां की पसंद का खाना
7. मां के लिए खरीदें साड़ी, सूट या पसंद के कपड़े

Mother Day 2024
प्रतीकात्मक तस्वीर (Getty image)

1. मां को ज्वाइन कराएं योगा-डांस, सिंगिंग या कुकिंग क्लास
यदि आपकी मां को डांस करने, खाना बनाने, गाना गाने का शौक है तो उन्हें किसी फेमस संबंधित क्लास में ज्वाइन करवा दें. उनके लिए नई रेसिपी और खाना बनाने की तकनीक सीखना बहुत शानदार हो सकता है. साथ ही डांस, सिंगिंग क्लास को ज्वाइन कर उनको बेहद खुशी मिलेगी. वहीं, आपकी मां योगा क्लास ज्वाइन करती हैं तो उनकी स्वास्थ्य बेहतर होने के साथ ही घर के कामों से वह कुछ समय वह अपने लिए भी निकाल सकेंगी.

Mother Day 2024
प्रतीकात्मक तस्वीर (Getty image)

2. गिफ्ट करें किताब
यदि आपकी मां लिखने-पढ़ने की शौकीन हैं तो फिर उन्हें किताब, डायरी गिफ्ट करने का यह सही समय है. आप उन्हें उनकी मनपसंद उपन्यास, कहानी या अन्य किताब गिफ्ट कर सकते हैं. इसके साथ ही आप उन्हें डायरी भी दे सकते हैं.

Mother Day 2024
प्रतीकात्मक तस्वीर (Getty image)

3. मां का हाथ थाम कर सैर सपाटे पर निकल लें
मां के दिन पर उन्हें सरप्राइज देने के लिए आप कोई सरप्राइज ट्रिप भी प्लान कर सकते हैं. आप लंबी दूरी या आसपास के खूबसूरत जगहों पर भी मां को घुमाने के लिए ले जा सकते हैं. यही नहीं, यदि आपकी मां को फिल्म देखने या शौक है तो उन्हें फिल्म थिएटर भी ले जा सकते हैं.

4. डॉक्टर के पास ले जाएं
बच्चों पर पूरा ध्यान देने वाली माताएं खुद की हेल्थ को अक्सर इग्नोर कर देती हैं. ऐसे में आप आज के दिन मां को डॉक्टर के पास ले जाकर उनके शरीर का पूरा चेकअप करवा सकते हैं. ताकि, आपकी मां पूरी तरह से स्वस्थ और मस्त रहें.

Mother Day 2024
प्रतीकात्मक तस्वीर (Getty image)

5. डाइट करें तैयार
कड़वा सच है कि बच्चों के पानी से लेकर नाश्ता, खाना समेत अन्य चीजों पर एकटक नजर लगाए रहती हैं. इसके बाद भी वह अपने खानपान का ध्यान नहीं रखती हैं. तो ऐसे में आप मां के लिए हेल्दी डाइट लिस्ट तैयार कर सकते हैं.

6. अपने हाथ से बनाएं मां की पसंद का खाना
ये भी खास बात है कि मदर्स को महंगे गिफ्ट से कोई लेना-देना नहीं रहता है. वह अक्सर छोटी चीजों से भी खुश हो जाया करती हैं तो फिर आप घर को खुद डेकोरेट कर उनके लिए लंच या डिनर प्लान कर सकते हैं.

Mother Day 2024
प्रतीकात्मक तस्वीर (Getty image)

7. मां के लिए खरीदें साड़ी, सूट या पसंद के कपड़े
आप अपनी मां के लिए उनकी पसंद का वेस्टर्न या ट्रेडिशनल आउटफिट भी खरीद सकते हैं. आमतौर पर बच्चों से मिले छोटे या बड़े हर गिफ्ट से मां को बेहद खुशी मिलती है और बात कपड़ों की हो तो फिर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता है.

यह भी पढ़ें: जन्नत तो नहीं मैंने मां देखी है... मदर्स डे स्पेशल शेर, जो दिलों पर होते हैं प्रिंट

हैदराबाद: इस दुनिया में मां वास्तव में बच्चों के लिए एक अतुल्य गिफ्ट है, जिसका कोई भी मूल्य नहीं लगाया जा सकता या फिर किसी से तुलना भी नहीं की जा सकती है. ऐसे में एक शायर ने क्या खूब शेर कही है कि 'जिस ने इक उम्र दी है बच्चों को, उसके हिस्से में एक दिन आया...'. आज मदर्स डे को दुनिया भर में सेलिब्रेट किया जा रहा है. ऐसे में आप भी सोच रहे होंगे कि मां को सरप्राइज में क्या दें, जो उनके लिए बेहद अलग और खास हो. तो बस आपकी परेशानी यहां हल होने वाली है. यहां दिए गए कुछ आइडियाज पर डालिए एक नजर.

Mother Day 2024
प्रतीकात्मक तस्वीर (Getty image)

1. मां को ज्वाइन कराएं योगा-डांस, सिंगिंग या कुकिंग क्लास
2. गिफ्ट करें किताब
3. मां का हाथ थाम कर सैर सपाटे पर निकल लें
4. डॉक्टर के पास ले जाएं
5. डाइट करें तैयार
6. अपने हाथ से बनाएं मां की पसंद का खाना
7. मां के लिए खरीदें साड़ी, सूट या पसंद के कपड़े

Mother Day 2024
प्रतीकात्मक तस्वीर (Getty image)

1. मां को ज्वाइन कराएं योगा-डांस, सिंगिंग या कुकिंग क्लास
यदि आपकी मां को डांस करने, खाना बनाने, गाना गाने का शौक है तो उन्हें किसी फेमस संबंधित क्लास में ज्वाइन करवा दें. उनके लिए नई रेसिपी और खाना बनाने की तकनीक सीखना बहुत शानदार हो सकता है. साथ ही डांस, सिंगिंग क्लास को ज्वाइन कर उनको बेहद खुशी मिलेगी. वहीं, आपकी मां योगा क्लास ज्वाइन करती हैं तो उनकी स्वास्थ्य बेहतर होने के साथ ही घर के कामों से वह कुछ समय वह अपने लिए भी निकाल सकेंगी.

Mother Day 2024
प्रतीकात्मक तस्वीर (Getty image)

2. गिफ्ट करें किताब
यदि आपकी मां लिखने-पढ़ने की शौकीन हैं तो फिर उन्हें किताब, डायरी गिफ्ट करने का यह सही समय है. आप उन्हें उनकी मनपसंद उपन्यास, कहानी या अन्य किताब गिफ्ट कर सकते हैं. इसके साथ ही आप उन्हें डायरी भी दे सकते हैं.

Mother Day 2024
प्रतीकात्मक तस्वीर (Getty image)

3. मां का हाथ थाम कर सैर सपाटे पर निकल लें
मां के दिन पर उन्हें सरप्राइज देने के लिए आप कोई सरप्राइज ट्रिप भी प्लान कर सकते हैं. आप लंबी दूरी या आसपास के खूबसूरत जगहों पर भी मां को घुमाने के लिए ले जा सकते हैं. यही नहीं, यदि आपकी मां को फिल्म देखने या शौक है तो उन्हें फिल्म थिएटर भी ले जा सकते हैं.

4. डॉक्टर के पास ले जाएं
बच्चों पर पूरा ध्यान देने वाली माताएं खुद की हेल्थ को अक्सर इग्नोर कर देती हैं. ऐसे में आप आज के दिन मां को डॉक्टर के पास ले जाकर उनके शरीर का पूरा चेकअप करवा सकते हैं. ताकि, आपकी मां पूरी तरह से स्वस्थ और मस्त रहें.

Mother Day 2024
प्रतीकात्मक तस्वीर (Getty image)

5. डाइट करें तैयार
कड़वा सच है कि बच्चों के पानी से लेकर नाश्ता, खाना समेत अन्य चीजों पर एकटक नजर लगाए रहती हैं. इसके बाद भी वह अपने खानपान का ध्यान नहीं रखती हैं. तो ऐसे में आप मां के लिए हेल्दी डाइट लिस्ट तैयार कर सकते हैं.

6. अपने हाथ से बनाएं मां की पसंद का खाना
ये भी खास बात है कि मदर्स को महंगे गिफ्ट से कोई लेना-देना नहीं रहता है. वह अक्सर छोटी चीजों से भी खुश हो जाया करती हैं तो फिर आप घर को खुद डेकोरेट कर उनके लिए लंच या डिनर प्लान कर सकते हैं.

Mother Day 2024
प्रतीकात्मक तस्वीर (Getty image)

7. मां के लिए खरीदें साड़ी, सूट या पसंद के कपड़े
आप अपनी मां के लिए उनकी पसंद का वेस्टर्न या ट्रेडिशनल आउटफिट भी खरीद सकते हैं. आमतौर पर बच्चों से मिले छोटे या बड़े हर गिफ्ट से मां को बेहद खुशी मिलती है और बात कपड़ों की हो तो फिर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता है.

यह भी पढ़ें: जन्नत तो नहीं मैंने मां देखी है... मदर्स डे स्पेशल शेर, जो दिलों पर होते हैं प्रिंट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.