मुरैना। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मध्य प्रदेश में दाखिल हो चुकी है. मुरैना पहुंची यात्रा के दौरान सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि ''पिछले साल हमने 'भारत जोड़ो यात्रा' की, जिसमें हमारे साथ हजारों लोग चले. आज विपक्ष की बात मीडिया में नहीं आती है, इसलिए हमने यात्रा के माध्यम से सीधा जनता के बीच जाकर अपनी बात रखी. आज देश में नफरत और मोहब्बत की विचारधारा की लड़ाई है. एक तरफ जहां बीजेपी लोगों को जाति-धर्म के नाम पर बांट रही है, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी सबको एक साथ लाने की कोशिश कर रही है.''
देश में हो रहा अन्याय
राहुल गांधी ने कहा कि ''भारत जोड़ो यात्रा के बाद हमने मणिपुर से महाराष्ट्र तक 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' शुरू की है. इस यात्रा में हमने 'न्याय' शब्द जोड़ा है. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मैंने लोगों से पूछा कि देश में जो नफरत-हिंसा फैलाई जा रही है, उसका कारण क्या है. सभी ने जवाब दिया कि इसका कारण 'अन्याय' है. देश में लोगों के साथ अलग-अलग तरीके से अन्याय हो रहा है, इसलिए भारत में नफरत फैल रही है.'' उन्होंने कहा ''देश में अन्याय सबसे बड़ा मुद्दा है. इसी अन्याय के विरुद्ध, न्याय का युद्ध जारी है. हम न्याय का संकल्प और जीत का विश्वास लिए अपनी मंजिल की ओर बढ़ रहे हैं.''
चंद उद्योगपतियों को सौंप दिया हिंदुस्तान का सारा धन
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ''आप अगर हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था देखेंगे तो हर सेक्टर में आपको चंद कंपनियों की मोनोपॉली दिखेगी. देश के एयरपोर्ट, पोर्ट, पॉवर जेनेरेशन सेक्टर.. सब जगह अडानी हैं. मोदी सरकार ने चंद उद्योगपतियों को हिंदुस्तान का सारा धन सौंप दिया है. इसका नतीजा ये हुआ कि- छोटे व्यापारी, जो लोगों को रोजगार देते थे, वे तबाह हो गए. अब देश के युवा रोजगार के लिए सड़को पर भटक रहे हैं. ये आर्थिक अन्याय है.''
खराब मौसम का असर 'बेअसर'
मुरैना के चंबल राजघाट पुल पर प्रवेश के साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी की यात्रा का जोरदार स्वागत किया. हालांकि खराब मौसम को देखते हुए इस यात्रा के स्वागत सत्कार के लिए ज़्यादा समय नहीं दिया गया. भारत जोड़ो न्याय यात्रा यहां से सीधे मुरैना के सभा स्थल के लिए रवाना हुई. जहां लोगों का हुजुम उमड़ पड़ा. राहुल गांधी की न्याय यात्रा के साथ ही प्रदेश का मौसम भी अलग अंदाज में नजर आ रहा है. ऐसे में भारी बारिश के बीच सभास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. लोग बारिश से बचने के लिए अपने सिरों पर कुर्सियां उठाये नजर आये. ऐसे में राहुल गांधी को सुनने का जोश और उत्साह का अंदाजा भी इन तस्वीरों से लगाया जा सकता है.