ETV Bharat / bharat

13 लाख पार चारधाम यात्रियों का आंकड़ा, साढ़े 5 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए बाबा केदार के दर्शन - UTTARAKHAND CHARDHAM YATRA 2024

Uttarakhand Chardham Yatra 2024 उत्तराखंड चारधाम यात्रा में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है. चारधाम यात्रा को शुरू हुए आज 20 दिन पूरे हो चुके हैं. इन 20 दिनों में श्रद्धालुओं का आंकड़ा 13.23 लाख पार कर गया है. अकेले केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं का आंकड़ा साढ़े 5 लाख के पार पहुंच गया है.

Uttarakhand Chardham Yatra 2024
उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2024 (PHOTO- ETV BHARAT GRAPHICS)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 29, 2024, 10:14 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड चारधाम यात्रा अपने सबाब पर है. भारी गर्मी के बावजूद देश-विदेश के कोने-कोने से भारी संख्या में तीर्थयात्री पहुंचे रहे हैं. हर दिन करीब हजारों श्रद्धालु चारों धामों के दर्शन कर रहे हैं. सबसे ज्यादा श्रद्धालुओं की भीड़ केदारनाथ और यमुनोत्री में उमड़ रही है. चारधाम यात्रा के लिए 20 दिनों के भीतर 13 लाख से ज्यादा श्रद्धालु उत्तराखंड पहुंच चुके हैं. 29 मई को 54 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने चारधाम यात्रा की.

केदारनाथ धाम: केदारनाथ में अभी तक सबसे ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे है. आज 29 मई बुधवार को बाबा केदार के दर पर 20,130 श्रद्धालुओं ने माथा टेका है. जिसमें से 13,506 पुरुष, 62,98 महिलाएं और 325 बच्चे हैं. 10 मई से अभी तक 5,51,705 श्रद्धालु केदारनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं.

बदरीनाथ धाम: बदरीनाथ के कपाट 12 मई को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ हेतु खोले गए. भगवान बदरी-विशाल के दर्शन के लिए भी भक्तों की भारी भीड़ धाम पहुंच रही है. 29 मई बुधवार को 12,476 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. जिसमें पुरुष 71,77 महिला 4664 और बच्चे 716 हैं. अभी तक कुल 2,99,888 श्रद्धालु भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर चुके हैं.

गंगोत्री धाम: गंगोत्री धाम में आज 29 मई बुधवार को 11,609 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. जिसमें से 6043 पुरुष और 5517 महिलाएं और 49 बच्चे हैं. गंगोत्री में अभी तक 2,31,983 श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिए हैं.

यमुनोत्री धाम: उत्तराखंड के यमुनोत्री धाम में आज 29 मई बुधवार को 10,390 श्रद्धालुओं ने मां यमुना के दर्शन किए. जिसमें से 5079 पुरुष, 4867 महिलाएं और 444 बच्चे भी शामिल हैं. 10 मई से अभी तक मां यमुना के दर्शन 2,40,044 श्रद्धालु कर चुके हैं.

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 29 मई बुधवार को 54,605 श्रद्धालुओं ने चारों धामों के दर्शन किए. 10 मई से शुरू हुई चारधाम यात्रा में अभी तक 13,23,620 श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं.

हेमकुंड साहिब में श्रद्धालुओं की संख्या: वहीं, सिखों के पवित्र तीर्थ स्थल हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को खुल चुके हैं. आज यानी 29 मई बुधवार को 2193 श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में मत्था टेका. जिसमें 1604 पुरुष, 484 महिला और 105 बच्चे शामिल हैं. अभी तक हेमकुंड साहिब में 13,147 श्रद्धालु पहुंच चुके हैं.

ये भी पढ़ेंः चारधाम में कैसे हो रहा क्यू मैनेजमेंट, कैसे निर्धारित हो रही है यात्रियों की संख्या, जानें 4 जरूरी प्रक्रिया

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड सरकार ने मैनेज की चारधाम यात्रा, सीएम ने खुद संभाला मोर्चा, पटरी पर ऐसे लौटी व्यवस्थाएं

देहरादूनः उत्तराखंड चारधाम यात्रा अपने सबाब पर है. भारी गर्मी के बावजूद देश-विदेश के कोने-कोने से भारी संख्या में तीर्थयात्री पहुंचे रहे हैं. हर दिन करीब हजारों श्रद्धालु चारों धामों के दर्शन कर रहे हैं. सबसे ज्यादा श्रद्धालुओं की भीड़ केदारनाथ और यमुनोत्री में उमड़ रही है. चारधाम यात्रा के लिए 20 दिनों के भीतर 13 लाख से ज्यादा श्रद्धालु उत्तराखंड पहुंच चुके हैं. 29 मई को 54 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने चारधाम यात्रा की.

केदारनाथ धाम: केदारनाथ में अभी तक सबसे ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे है. आज 29 मई बुधवार को बाबा केदार के दर पर 20,130 श्रद्धालुओं ने माथा टेका है. जिसमें से 13,506 पुरुष, 62,98 महिलाएं और 325 बच्चे हैं. 10 मई से अभी तक 5,51,705 श्रद्धालु केदारनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं.

बदरीनाथ धाम: बदरीनाथ के कपाट 12 मई को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ हेतु खोले गए. भगवान बदरी-विशाल के दर्शन के लिए भी भक्तों की भारी भीड़ धाम पहुंच रही है. 29 मई बुधवार को 12,476 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. जिसमें पुरुष 71,77 महिला 4664 और बच्चे 716 हैं. अभी तक कुल 2,99,888 श्रद्धालु भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर चुके हैं.

गंगोत्री धाम: गंगोत्री धाम में आज 29 मई बुधवार को 11,609 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. जिसमें से 6043 पुरुष और 5517 महिलाएं और 49 बच्चे हैं. गंगोत्री में अभी तक 2,31,983 श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिए हैं.

यमुनोत्री धाम: उत्तराखंड के यमुनोत्री धाम में आज 29 मई बुधवार को 10,390 श्रद्धालुओं ने मां यमुना के दर्शन किए. जिसमें से 5079 पुरुष, 4867 महिलाएं और 444 बच्चे भी शामिल हैं. 10 मई से अभी तक मां यमुना के दर्शन 2,40,044 श्रद्धालु कर चुके हैं.

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 29 मई बुधवार को 54,605 श्रद्धालुओं ने चारों धामों के दर्शन किए. 10 मई से शुरू हुई चारधाम यात्रा में अभी तक 13,23,620 श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं.

हेमकुंड साहिब में श्रद्धालुओं की संख्या: वहीं, सिखों के पवित्र तीर्थ स्थल हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को खुल चुके हैं. आज यानी 29 मई बुधवार को 2193 श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में मत्था टेका. जिसमें 1604 पुरुष, 484 महिला और 105 बच्चे शामिल हैं. अभी तक हेमकुंड साहिब में 13,147 श्रद्धालु पहुंच चुके हैं.

ये भी पढ़ेंः चारधाम में कैसे हो रहा क्यू मैनेजमेंट, कैसे निर्धारित हो रही है यात्रियों की संख्या, जानें 4 जरूरी प्रक्रिया

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड सरकार ने मैनेज की चारधाम यात्रा, सीएम ने खुद संभाला मोर्चा, पटरी पर ऐसे लौटी व्यवस्थाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.