ETV Bharat / bharat

जयपुर के बैंक में लूट की कोशिश, बदमाशों ने कैशियर को मारी गोली, लोगों के हत्थे चढ़ा एक आरोपी, दूसरा भी गिरफ्तार - बैंक में लूट की कोशिश

Loot attempt in Bank, राजस्थान की राजधानी जयपुर के झोटवाड़ा इलाके में पंजाब नेशनल बैंक की एक शाखा में लूट के इरादे से आए बदमाशों ने फायरिंग कर दी. घटना में बैंक का कैशियर गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने मुस्तैदी दिखाते हुए एक बदमाश को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

Miscreants shoot at cashier
Miscreants shoot at cashier
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 23, 2024, 11:52 AM IST

Updated : Feb 23, 2024, 7:51 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में बदमाशों ने बैंक में घुसकर फायरिंग कर दी. गोली लगने से बैंक का कैशियर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल पहुंचाया गया है. मौके पर मौजूद लोगों ने एक बदमाश को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया. यह घटनाक्रम जयपुर के झोटवाड़ा इलाके में जोशी मार्ग स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा का है.

झोटवाड़ा एसीपी सुरेंद्र सिंह राणावत के अनुसार, आज शुक्रवार को सुबह बैंक में घुसे दो बदमाशों ने फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया है. वे लूट के इरादे से बैंक की शाखा में घुसे और वहां मौजूद स्टाफ और ग्राहकों को धमकाने लगे. इस बीच एक बदमाश ने गोली चला दी. यह गोली बैंक के कैशियर नरेंद्र सिंह को लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है.

पढे़ं. भरतपुर में दिनदहाड़े तीन बदमाश पीएनबी बैंक में फायरिंग कर लूट ले गए 23 हजार रुपए

दरअसल, दोनों बदमाश लूट के इरादे से बैंक में घुसे थे और जब कैशियर ने उनका विरोध किया तो एक बदमाश ने गोली चला दी. फायरिंग में कैशियर को गोली लगने के बाद बदमाश हड़बड़ा गए और मौका देखकर भागने लगे. इस बीच फायरिंग की आवाज सुनकर कई लोग बैंक के बाहर इकट्ठा हो गए. वहां मौजूद लोगों ने मुस्तैदी दिखाते हुए एक बदमाश को पकड़ लिया और मौके पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया, जबकि उसका साथी मौके से भागने में सफल रहा.

जयपुर में कड़ी नाकाबंदी : इस वारदात में शामिल एक बदमाश मौका पाकर घटनास्थल से भागने में सफल रहा. अब पुलिस ने उस बदमाश को पकड़ने के लिए जयपुर शहर में ए-श्रेणी की नाकाबंदी करवाई है. इसके साथ ही पुलिस की टीमें घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगालने में जुटी है.

पुलिस के आलाधिकारी पहुंचे मौके पर: बैंक में लूट और फायरिंग की वारदात की जानकारी मिलते ही झोटवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. डीसीपी अमित कुमार और एसीपी सुरेंद्र सिंह राणावत भी मौके पर पहुंचे हैं. पुलिस के अधिकारियों ने मौका मुआयना कर वारदात में शामिल बदमाश को जल्द पकड़ने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही पकड़े गए बदमाश से भी पूछताछ कर जानकारी जुटाई जा रही है.

दूसरे आरोपी को भी पुलिस ने किया राउंड अप : बैंक में लूट के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी हिरासत में ले लिया है. बदमाश बैंक में फायरिंग की वारदात के बाद मौके से भाग गया था. लेकिन पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों से जानकारी जुटाकर उसे भी दबोच लिया. अब पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है. जल्द ही पुलिस पूरे मामले का खुलासा करेगी.

जयपुर. राजधानी जयपुर में बदमाशों ने बैंक में घुसकर फायरिंग कर दी. गोली लगने से बैंक का कैशियर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल पहुंचाया गया है. मौके पर मौजूद लोगों ने एक बदमाश को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया. यह घटनाक्रम जयपुर के झोटवाड़ा इलाके में जोशी मार्ग स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा का है.

झोटवाड़ा एसीपी सुरेंद्र सिंह राणावत के अनुसार, आज शुक्रवार को सुबह बैंक में घुसे दो बदमाशों ने फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया है. वे लूट के इरादे से बैंक की शाखा में घुसे और वहां मौजूद स्टाफ और ग्राहकों को धमकाने लगे. इस बीच एक बदमाश ने गोली चला दी. यह गोली बैंक के कैशियर नरेंद्र सिंह को लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है.

पढे़ं. भरतपुर में दिनदहाड़े तीन बदमाश पीएनबी बैंक में फायरिंग कर लूट ले गए 23 हजार रुपए

दरअसल, दोनों बदमाश लूट के इरादे से बैंक में घुसे थे और जब कैशियर ने उनका विरोध किया तो एक बदमाश ने गोली चला दी. फायरिंग में कैशियर को गोली लगने के बाद बदमाश हड़बड़ा गए और मौका देखकर भागने लगे. इस बीच फायरिंग की आवाज सुनकर कई लोग बैंक के बाहर इकट्ठा हो गए. वहां मौजूद लोगों ने मुस्तैदी दिखाते हुए एक बदमाश को पकड़ लिया और मौके पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया, जबकि उसका साथी मौके से भागने में सफल रहा.

जयपुर में कड़ी नाकाबंदी : इस वारदात में शामिल एक बदमाश मौका पाकर घटनास्थल से भागने में सफल रहा. अब पुलिस ने उस बदमाश को पकड़ने के लिए जयपुर शहर में ए-श्रेणी की नाकाबंदी करवाई है. इसके साथ ही पुलिस की टीमें घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगालने में जुटी है.

पुलिस के आलाधिकारी पहुंचे मौके पर: बैंक में लूट और फायरिंग की वारदात की जानकारी मिलते ही झोटवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. डीसीपी अमित कुमार और एसीपी सुरेंद्र सिंह राणावत भी मौके पर पहुंचे हैं. पुलिस के अधिकारियों ने मौका मुआयना कर वारदात में शामिल बदमाश को जल्द पकड़ने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही पकड़े गए बदमाश से भी पूछताछ कर जानकारी जुटाई जा रही है.

दूसरे आरोपी को भी पुलिस ने किया राउंड अप : बैंक में लूट के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी हिरासत में ले लिया है. बदमाश बैंक में फायरिंग की वारदात के बाद मौके से भाग गया था. लेकिन पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों से जानकारी जुटाकर उसे भी दबोच लिया. अब पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है. जल्द ही पुलिस पूरे मामले का खुलासा करेगी.

Last Updated : Feb 23, 2024, 7:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.