ETV Bharat / bharat

पंजाब के सीएम भगवंत मान को पेरिस जाने की नहीं मिली इजाजत, जानें वजह - Punjab CM Bhagwant Mann - PUNJAB CM BHAGWANT MANN

Punjab CM Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पेरिस जाने के लिए केंद्र सरकार से इजाजत मांगी थी. मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि केंद्र सराकर ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए सीएम मान को पेरिस जाने की इजाजत नहीं दी. सूत्रों ने बताया कि भगवंत मान ओलंपिक में 4 अगस्त को भारतीय हॉकी टीम का मैच देखने के लिए पेरिस जाना चाहते थे.

Punjab CM Bhagwant Mann
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (File Photo - ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 3, 2024, 3:26 PM IST

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को पेरिस जाने के लिए केंद्र सरकार की मंजूरी नहीं मिली, जहां खेलों के महाकुंभ ओलंपिक का आयोजन हो रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीएम भगवंत मान ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम का समर्थन करने के लिए पेरिस जाना चाहते थे. भारतीय हॉकी टीम को 4 अगस्त को अपना क्वार्टर फाइनल मैच खेलना है और पंजाब के मुख्यमंत्री मान इस मैच को देखने के लिए पेरिस जाना चाहते थे.

सुरक्षा कारणों से नहीं मिली मंजूरी
दरअसल, पेरिस ओलंपिक में खेलने गई भारतीय हॉकी टीम में ज्यादातर खिलाड़ी पंजाब से हैं. सीएम भगवंत मान भारतीय टीम का हौसला बढ़ाने के लिए पेरिस जाना चाहते थे. सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्रालय ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए उन्हें पेरिस जाने की मंजूरी नहीं दी.

पेरिस जाने की मंजूरी नहीं मिलने के बाद सीएम भगवंत मान ने भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह से फोन पर बात की. बातचीत में सीएम मान ने कहा, 'मैं आपका हौसला बढ़ाने के लिए (पेरिस) आना चाहता था लेकिन मुझे राजनीतिक मंजूरी नहीं मिली. मैं क्वार्टर फाइनल मैच देखने के लिए जाने की योजना बना रहा था लेकिन केंद्र सरकार ने कहा कि मैं नहीं जा सकता. मैं वहां (पेरिस) नहीं आ पाऊंगा लेकिन मैं आपके साथ हूं.'

स्पीकर संधावा को भी अमेरिका जाने की इजाजत नहीं मिली...
यह भी कहा जा रहा है कि सीएम भगवंत मान के अलावा पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधावा को भी अमेरिका जाने की इजाजत नहीं मिली है. दरअसल कुलतार सिंह संधावा 4 अगस्त से 7 अगस्त तक अमेरिका में होने वाले विधायकों के सम्मेलन में हिस्सा लेना चाहते हैं, लेकिन केंद्र सरकार ने उन्हें विदेश जाने की इजाजत नहीं दी.

बता दें, पेरिस ओलंपिक में शुक्रवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया की हॉकी टीमों के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हराया. भारतीय टीम ने 52 साल बाद ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया को हराया है. इससे पहले 1972 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में भारत की तरफ से अभिषेक और हरमनप्रीत सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया और मैच की शुरुआत में ही विरोधी टीम को बैकफुट पर धकेल दिया था. भारत ने ग्रुप स्टेज में अब तक कुल 5 मैच खेले हैं, तीन मैच जीते, 1 मैच ड्रॉ रहा और एक मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें- पेरिस ओलंपिक में हुआ प्यार का इजहार, खिलाड़ी ने गोल्ड मेडलिस्ट गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज, वीडियो वायरल

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को पेरिस जाने के लिए केंद्र सरकार की मंजूरी नहीं मिली, जहां खेलों के महाकुंभ ओलंपिक का आयोजन हो रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीएम भगवंत मान ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम का समर्थन करने के लिए पेरिस जाना चाहते थे. भारतीय हॉकी टीम को 4 अगस्त को अपना क्वार्टर फाइनल मैच खेलना है और पंजाब के मुख्यमंत्री मान इस मैच को देखने के लिए पेरिस जाना चाहते थे.

सुरक्षा कारणों से नहीं मिली मंजूरी
दरअसल, पेरिस ओलंपिक में खेलने गई भारतीय हॉकी टीम में ज्यादातर खिलाड़ी पंजाब से हैं. सीएम भगवंत मान भारतीय टीम का हौसला बढ़ाने के लिए पेरिस जाना चाहते थे. सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्रालय ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए उन्हें पेरिस जाने की मंजूरी नहीं दी.

पेरिस जाने की मंजूरी नहीं मिलने के बाद सीएम भगवंत मान ने भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह से फोन पर बात की. बातचीत में सीएम मान ने कहा, 'मैं आपका हौसला बढ़ाने के लिए (पेरिस) आना चाहता था लेकिन मुझे राजनीतिक मंजूरी नहीं मिली. मैं क्वार्टर फाइनल मैच देखने के लिए जाने की योजना बना रहा था लेकिन केंद्र सरकार ने कहा कि मैं नहीं जा सकता. मैं वहां (पेरिस) नहीं आ पाऊंगा लेकिन मैं आपके साथ हूं.'

स्पीकर संधावा को भी अमेरिका जाने की इजाजत नहीं मिली...
यह भी कहा जा रहा है कि सीएम भगवंत मान के अलावा पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधावा को भी अमेरिका जाने की इजाजत नहीं मिली है. दरअसल कुलतार सिंह संधावा 4 अगस्त से 7 अगस्त तक अमेरिका में होने वाले विधायकों के सम्मेलन में हिस्सा लेना चाहते हैं, लेकिन केंद्र सरकार ने उन्हें विदेश जाने की इजाजत नहीं दी.

बता दें, पेरिस ओलंपिक में शुक्रवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया की हॉकी टीमों के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हराया. भारतीय टीम ने 52 साल बाद ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया को हराया है. इससे पहले 1972 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में भारत की तरफ से अभिषेक और हरमनप्रीत सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया और मैच की शुरुआत में ही विरोधी टीम को बैकफुट पर धकेल दिया था. भारत ने ग्रुप स्टेज में अब तक कुल 5 मैच खेले हैं, तीन मैच जीते, 1 मैच ड्रॉ रहा और एक मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें- पेरिस ओलंपिक में हुआ प्यार का इजहार, खिलाड़ी ने गोल्ड मेडलिस्ट गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज, वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.