सरगुजा: बैकुंठपुर में झुमका जल महोत्सव के दूसरे दिन बॉलीवुड के मीत ब्रदर्स ने अपने गानों से लोगों का दिल जीत लिया. उनके गानों पर दर्शक जमकर नाचते रहे. महोत्सव में जब मीत ब्रदर्स ने गाना शुरू किया तो सभी लोग कुर्सियां छोड़कर नाचने लगे.
मनमीत और हरमीत दोनों भाइयों की जोड़ी है मीत ब्रदर्स: मीत ब्रदर्स बॉलीवुड के मशहूर एक्टर, सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर हैं. उन्होंने 50 से ज्यादा फिल्मों में अपना म्यूजिक दिया और गाने गाये. अब तक गाए हुए उनके गानों में 'मैं बेबी डॉल हूँ सोने की' और 'चिट्टियां कलाइयां युवाओं में खासा लोकप्रिय रही. इन गीतों के लिये इन्हें बेस्ट फिल्म फेयर व आइफा अवॉर्ड भी मिला. बॉलीवुड में दो भाइयों की इस जोड़ी ने लाइव कॉन्सर्ट में भी ऐसी धूम मचाई कि इन्हें बेस्ट शो करने के लिए भी अवॉर्ड मिला. मीत ब्रदर्स यानी मनमीत सिंह और हरमीत सिंह दो भाइयों की जोड़ी ने बॉलीवुड में खूब नाम कमाया है.
बैकुंठपुर के लोगों ने दिया बहुत प्यार: म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर मीत ब्रदर्स के मनमीत सिंह ने ETV भारत से बात करते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ कई बार आ चुके हैं. रायपुर में सबसे ज्यादा शो उन्होंने किया है. बैकुंठपुर में पहली बार शो किया लेकिन यहां पहुंचने के बाद उन्हें लगा नहीं कि वे पहली बार बैकुंठपुर पहुंचे है क्योंकि बैकुंठपुर के लोगों ने बहुत प्यार दिया. प्रोग्राम में 10 से 15 हजार लोग मौजूद थे. हमें देखते ही लोगों ने जिस तरह प्यार दिया ऐसा लगा नहीं कि पहली बार बैकुंठपुर पहुंचे.
सगे भाई हैं मीत ब्रदर्स: मनमीत ने बताया कि वह दोनों सगे भाई हैं. मध्यप्रदेश के ग्वालियर के रहने वाले हैं. दोनों ने ग्वालियर के सिंधिया स्कूल से पढ़ाई की और एक साथ मुंबई चले गए. पहले वहां एक्टिंग की लेकिन एक एलबम की सफलता के बाद ज्यादा ध्यान म्यूजिक की तरफ चला गया.
बेबी डॉल और चिट्टियां कलाइयां ने बदली जिंदगी: मनमीत ने अपने जीवन का टर्निग प्वाइंट "बेबी डॉल ' और 'चिट्टियां कलाइयां' को बताया. उन्होंने कहा कि इन दो गानों ने हमारी जिंदगी बदल दी. इन दो गानों से कई अवॉर्ड मिले. अब तक 50 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. आगे भी कई प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं.
युवाओं को मीत ब्रदर्श का संदेश: मनमीत ने संगीत सीख रहे युवाओं को संदेश भी दिया है. उन्होंने कहा कि आज की लाइफ स्टाइल में युवा अपने काम पर कॉन्संट्रेट नहीं कर पा रहे हैं. किसी की भी काम की तालीम अच्छे से लें. किसी भी काम को गहराई से सीखें. उन्हें हर काम में जल्दी चाहिए. आजकल फटाफट नौकरी बदल देते हैं. गर्लफ्रेंड बदल देते हैं. घर बदल देते हैं. खाने में फटाफट चाहिए. इससे युवा किसी भी काम को गहराई से नहीं कर पा रहे हैं. अपने काम पर लगे रहे, समय दें, जल्दी जल्दी बदलने की आदत से बचें, सफलता जरूर मिलेगी.