पुणे : मनोज जरांगे पाटिल ने शरद पवार के घर के बाहर मराठा समुदाय के विरोध प्रदर्शन को देवेंद्र फडणवीस की साजिश रचे जाने का आरोप लगाया. मराठा क्रांति ठोक मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पुणे में शरद पवार के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.
इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए मराठा आंदोलनकारी जरांगे पाटिल ने आरोप लगाया कि यह आंदोलन देवेंद्र फडणवीस और प्रवीण दारकेकर की साजिश है. जरांगे ने मराठा समुदाय से मांग की है कि राज्य के राजनीति दल मराठा आरक्षण के संबंध में अपनी स्थिति स्पष्ट करें. साथ ही जरांगे ने आरोप लगाते हुए कहा कि मैं छगन भुजबल को गंभीरता से नहीं लेता. जरांगे ने छगन भुजबल पर निशाना साधते हुए कहा कि देवेंद्र फडणवीस के सिखाए हुए मंत्री भुजबल बोल रहे हैं, उनका भाषण सांप्रदायिक नफरत से भरा हुआ है. इसलिए उन्हें महत्व देने की कोई जरूरत नहीं है.
जरांगे ने कहा कि वह अब वे हमारी कीमत समझते हैं. ओबाीसी और मराठा एक हैं, अब भी उन्हें सिर्फ ओबीसी को पास नहीं करना चाहिए. साथ ही राजनीति हितों के लिए गरीब ओबीसी और गरीब मराठों को पास न करें, मैं देखूंगा कि बाकी कितनों को चुनना है और कितनों को नहीं.
शरद पवार के घर के बाहर मराठा आरक्षण के मुद्दे पर मराठा समुदाय द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन पर जरांगे का कहना था कि मराठा समुदाय एकजुट है. उन्होंने फडणवीस और दारकेकर की साजिश बताते हुए कहा कि वे समाज को बांटना चाहते हैं. जरांगे ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस का एक ही सपना है कि वो मराठा समाज को बांटना चाहते हैं.लेकिन मराठा में कोई विभाजन नहीं होगा. जब तक मैं हूं, फडणवीस का सपना पूरा नहीं होने दूंगा.
ये भी पढ़ें - आरक्षण के लिए एकजुट हों या विधानसभा चुनावों में परिणाम भुगतें, जरांगे की मराठा नेताओं को चेतावनी