बालुरघाट (पश्चिम बंगाल): देश में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) लागू होने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को पहली बार पश्चिम बंगाल पहुंचे. उन्होंने सीएए के मुद्दे पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने बताया कि टीएमसी प्रमुख ममता क्यों सीएए का विरोध कर रही हैं. शाह ने कहा कि घुसपैठिए ममता के वोट बैंक हैं. अमित शाह ने बुधवार को दक्षिण दिनाजपुर के बालुरघाट में चुनावी रैली की. यहां से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार चुनाव लड़ रहे हैं.
शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए सीएए को पश्चिम बंगाल में लागू नहीं करने के लिए सीएम ममता बनर्जी की आलोचना की. उन्होंने कहा कि ममता घुसपैठियों को वोट बैंक समझती हैं, इसीलिए वह घुसपैठ को रोकने के लिए कदम नहीं उठा रही हैं. शाह ने यह भी बताया कि भाजपा या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घुसपैठ क्यों रोक सकते हैं. उन्होंने असम का उदाहरण दिया और दावा किया कि असम में भाजपा की सरकार बनने के बाद वहां घुसपैठ पूरी तरह से बंद हो गई है.
शाह ने कहा कि बंगाल में भी घुसपैठ रोकने के लिए भाजपा सरकार जरूरी है. शाह ने रैली में आए लोगों से कहा कि भाजपा को 30 से ज्यादा सीटें दीजिए. बंगाल में भाजपा की सरकार बनाइए. इसके बाद यहां एक परिंदा भी नहीं घुस पाएगा. शाह ने राम मंदिर, अनुच्छेद 370, सीएए समेत कई मुद्दों पर बात की.
सीएए पर लोगों को गुमराह कर रही हैं ममता...
उन्होंने कहा कि सीएए को लेकर ममता बनर्जी बंगाल के लोगों को गुमराह कर रही हैं. गृह मंत्री शाह ने सीएम ममता के इस दावे को भी खारिज कर दिया कि सीएए के तहत आवेदन करने से नागरिकता चली जाएगी. शाह ने कहा, ममता दीदी बंगाल के लोगों को यह कहकर गुमराह कर रही हैं कि अगर आप सीएए के तहत आवेदन करेंगे तो आपकी नागरिकता चली जाएगी. मैं आज आप लोगों से यह कहने आया हूं कि यहां जो भी शरणार्थी आए हैं वे बिना किसी डर के आवेदन करें. किसी पर कोई मुकदमा नहीं होगा. ये मोदी सरकार का कानून है, इसमें कोई बदलाव नहीं कर सकता. शाह ने स्पष्ट किया कि सीएए से किसी की नागरिकता नहीं जाएगी.
गृह मंत्री शाह ने एक बार फिर तृणमूल प्रमुख ममता को चुनौती दी और कहा कि ममता बंगाल में सीएए को लागू होने से नहीं रोक पाएंगी. उन्होंने सवाल किया कि आखिर ममता पड़ोसी देशों के धार्मिक अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने से इतनी परेशान क्यों हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि टीएमसी बंगाल में रोहिंग्या मुसलमानों को शरण दे रही है.
ये भी पढ़ें- दुनिया में एक शक्ति के रूप में उभर रहा भारत, इसमें तमिलनाडु की बड़ी भूमिका है: पीएम मोदी