नई दिल्ली: मलेशिया के प्रधानमंत्री दातो सेरी अनवर बिन इब्राहिम सोमवार को भारत की अपनी तीन दिवसीय 'राजकीय यात्रा' शुरू करेंगे. विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के निमंत्रण पर अनवर इब्राहिम 19 से 21 अगस्त तक भारत की राजकीय यात्रा पर आएंगे.
विदेश मंत्रालय ने कहा कि मलेशिया के प्रधानमंत्री के रूप में यह उनकी पहली भारत यात्रा होगी. विदेश मंत्रालय के अनुसार मंगलवार को मलेशियाई प्रधानमंत्री का राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में औपचारिक स्वागत किया जाएगा. वे महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए राजघाट जाएंगे.
इसके बाद वे प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय चर्चा करेंगे. उनके सम्मान में दोपहर के भोजन का आयोजन भी किया जाएगा. बाद में अनवर इब्राहिम का राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करने का कार्यक्रम है. विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी अपनी यात्रा के दौरान मलेशियाई प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे.
विदेश मंत्रालय ने कहा, 'भारत और मलेशिया के बीच मजबूत ऐतिहासिक और सामाजिक-सांस्कृतिक संबंध हैं. हमारे द्विपक्षीय संबंधों को 2015 में प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के दौरान रणनीतिक साझेदारी को एक स्तर तक बढ़ाया गया.' इसमें कहा गया, 'चूंकि दोनों देश अगले वर्ष सामरिक साझेदारी के दूसरे दशक में प्रवेश कर रहे हैं, इसलिए प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम की यात्रा भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है.
इस दौरान बहु-क्षेत्रीय सहयोग एजेंडा तैयार करके भारत-मलेशिया द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने का मार्ग प्रशस्त होगा.' इससे पहले जुलाई में मलेशिया के बागान एवं वस्तु मंत्री जोहरी अब्दुल गनी भारत आए थे. 16 से 19 जुलाई तक भारत की यात्रा पर आए गनी ने कृषि भवन में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय कृषि सहयोग को गहरा करने के अवसरों पर चर्चा की.