ETV Bharat / bharat

हरियाणा में भीषण सड़क हादसा, राजस्थान जा रहे 8 श्रद्धालुओं की मौत, 8 गंभीर, अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर - Major Road Accident in Haryana

Major Road Accident in Haryana: हरियाणा के जींद में दर्दनाक सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 8 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों की हालत भी गंभीर बताई जा रही है. घायलों का अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है. मामले में जांच की जा रही है. खबर में विस्तार से जानें पूरा अपडेट

Major Road Accident in Haryana
Major Road Accident in Haryana (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 3, 2024, 8:25 AM IST

Updated : Sep 3, 2024, 11:15 AM IST

सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत (Etv Bharat)

जींद: हरियाणा के जींद में हिसार-चंडीगढ़ हाईवे पर बिधराना गांव के पास सोमवार-मंगलवार देर रात करीब 1 बजे भयानक सड़क हादसा हो गया. हादसे में 8 लोगों की मौत की खबर है. जबकि 8 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों का उपचार जारी है. बताया जा रहा है कि ट्रक ने आगे चल रहे टाटा मैजिक को टक्कर मार दी. जिसके बाद मैजिक सड़क किनारे जाकर पलट गया. हादसे में टाटा मैजिक सवार 8 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है.

जब गाड़ी के नीचे दब गए लोग, मच गई चीख पुकार: मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने शुरुआती जांच में बताया कि कुरुक्षेत्र के मर्छेदी गांव के रहने वाले करीब 15 लोग सोमवार शाम को टाटा मैजिक में सवार होकर राजस्थान के गोगामेड़ी धाम पर धोक मारने के लिए जा रहे थे. रात करीब 12.30 बजे वह बिधराना गांव के पास पहुंचे तो पीछे से तेज रफ्तार ट्रक आ गया. हादसे में मैजिक अनबैलेंस होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया. इसके घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई. लोग मैजिक के नीचे दब गए. आसपास के वाहनों ने लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की. लेकिन सड़क पर अंधेरा होने की वजह से लोगों की कोशिश नाकाम हो गई. जिसके बाद हादसे की सूचना पुलिस को दी गई.

घायलों को पहुंचाया अस्पताल: पुलिस ने बताया कि सूचना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां श्रद्धालुओं के बर्तन समेत खाने-पीने का सामान बिखरा हुआ था. जहां लोग खून से लथपथ हालत में दर्द से कराह रहे थे. मौके पर एक के बाद एक 7 एम्बुलेंस को बुलाया गया. लोगों को तुरंत नरवाना नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टर ने 8 लोगों को मृत घोषित कर दिया. जबकि बाकी घायलों को उपचार के लिए हिसार के अग्रोहा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया.

मरने वालों की हुई शिनाख्त: पुलिस ने मृतकों की पहचान बताई है. मरने वालों में रुक्मणी कामिनी, तेजपाल, सुरेश, परमजीत, मुक्ति शामिल है. इन सभी की उम्र 35 से 55 के करीब बताई जा रही है. जबकि एक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. फिलहाल पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है. आगामी जांच अभी जारी है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे.

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने जताया शोक: मुख्यमंत्री नायब सैनी ने घटना पर शोक जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि "हिसार चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर देर रात हुए हादसे में कुरुक्षेत्र से गोगामेड़ी जा रहे श्रद्धालुओं की मृत्यु की खबर अत्यंत दुःखद है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें. मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ. हादसे में घायल श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ".

ये भी पढ़ें: करनाल में फ्लाईओवर से नीचे गिरा ट्रक, चालक समेत 2 गंभीर, नींद की झपकी आने से हुआ हादसा - karnal truck accident

ये भी पढ़ें: करनाल में सड़क हादसा, आवारा पशु सामने आने के बाद दो कारों में टक्कर, एक की मौत, 10 घायल - Road accident in Karnal

सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत (Etv Bharat)

जींद: हरियाणा के जींद में हिसार-चंडीगढ़ हाईवे पर बिधराना गांव के पास सोमवार-मंगलवार देर रात करीब 1 बजे भयानक सड़क हादसा हो गया. हादसे में 8 लोगों की मौत की खबर है. जबकि 8 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों का उपचार जारी है. बताया जा रहा है कि ट्रक ने आगे चल रहे टाटा मैजिक को टक्कर मार दी. जिसके बाद मैजिक सड़क किनारे जाकर पलट गया. हादसे में टाटा मैजिक सवार 8 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है.

जब गाड़ी के नीचे दब गए लोग, मच गई चीख पुकार: मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने शुरुआती जांच में बताया कि कुरुक्षेत्र के मर्छेदी गांव के रहने वाले करीब 15 लोग सोमवार शाम को टाटा मैजिक में सवार होकर राजस्थान के गोगामेड़ी धाम पर धोक मारने के लिए जा रहे थे. रात करीब 12.30 बजे वह बिधराना गांव के पास पहुंचे तो पीछे से तेज रफ्तार ट्रक आ गया. हादसे में मैजिक अनबैलेंस होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया. इसके घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई. लोग मैजिक के नीचे दब गए. आसपास के वाहनों ने लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की. लेकिन सड़क पर अंधेरा होने की वजह से लोगों की कोशिश नाकाम हो गई. जिसके बाद हादसे की सूचना पुलिस को दी गई.

घायलों को पहुंचाया अस्पताल: पुलिस ने बताया कि सूचना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां श्रद्धालुओं के बर्तन समेत खाने-पीने का सामान बिखरा हुआ था. जहां लोग खून से लथपथ हालत में दर्द से कराह रहे थे. मौके पर एक के बाद एक 7 एम्बुलेंस को बुलाया गया. लोगों को तुरंत नरवाना नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टर ने 8 लोगों को मृत घोषित कर दिया. जबकि बाकी घायलों को उपचार के लिए हिसार के अग्रोहा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया.

मरने वालों की हुई शिनाख्त: पुलिस ने मृतकों की पहचान बताई है. मरने वालों में रुक्मणी कामिनी, तेजपाल, सुरेश, परमजीत, मुक्ति शामिल है. इन सभी की उम्र 35 से 55 के करीब बताई जा रही है. जबकि एक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. फिलहाल पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है. आगामी जांच अभी जारी है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे.

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने जताया शोक: मुख्यमंत्री नायब सैनी ने घटना पर शोक जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि "हिसार चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर देर रात हुए हादसे में कुरुक्षेत्र से गोगामेड़ी जा रहे श्रद्धालुओं की मृत्यु की खबर अत्यंत दुःखद है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें. मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ. हादसे में घायल श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ".

ये भी पढ़ें: करनाल में फ्लाईओवर से नीचे गिरा ट्रक, चालक समेत 2 गंभीर, नींद की झपकी आने से हुआ हादसा - karnal truck accident

ये भी पढ़ें: करनाल में सड़क हादसा, आवारा पशु सामने आने के बाद दो कारों में टक्कर, एक की मौत, 10 घायल - Road accident in Karnal

Last Updated : Sep 3, 2024, 11:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.