उदयपुर/मुंबई. मुंबई के घाटकोपर में होर्डिंग गिरने के मामले में मुंबई पुलिस के क्राइम ब्रांच ने मुख्य आरोपी भावेश को राजस्थान के उदयपुर से गिरफ्तार किया है. आरोपी भावेश भिंडे होर्डिंग कंपनी का मालिक है, जो घटना के बाद से ही फरार चल रहा था.
दरअसल, 13 मई शाम करीब 4 बजे मुंबई में धूल भरी आंधी और बारिश के कारण घाटकोपर के छेदा नगर में एक पेट्रोल पंप पर 120X120 फीट का बड़ा होर्डिंग गिर गया था. इसमें 16 लोगों की जान चली गई, जबकि करीब 75 लोग घायल हुए हैं. मुंबई पुलिस के अनुसार एगो मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के मालिक भावेश भिंडे और तीन अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ सोमवार देर रात पंतनगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था. हालांकि, मामला दर्ज होने के बाद से ही आरोपी भावेश भिंडे फरार था, इसलिए मुंबई पुलिस ने उसे ढूंढने के लिए सात टीमें बनाई थीं.
पढे़ं. मुंबई घाटकोपर होर्डिंग हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 16 हुई - Hoarding tragedy
आरोपी पर दर्ज हैं 23 से अधिक मामले : पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी भावेश भिंडे महाराष्ट्र से बाहर भाग गया है. इसके बाद मुंबई के क्राइम ब्रांच ने मुख्य आरोपी भावेश को राजस्थान के उदयपुर से गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच आरोपी को लेकर मुंबई रवाना हो चुकी है. बता दें कि मुंबई में तूफान के दौरान गिरा होर्डिंग बिना बीएमसी के अनुमति के लगाया गया था. 23 से अधिक मामलों में आरोपी भावेश भिंडे ने 2009 में मुलुंड से निर्दलीय चुनाव लड़ा था. उस चुनाव के दौरान उसने चुनाव आयोग को एक हलफनामा सौंपा था और अपने खिलाफ अपराधों के बारे में विस्तृत जानकारी दी थी. 2009 तक भावेश भिंडे के खिलाफ 23 मामले दर्ज किए गए.