छत्रपति संभाजीनगर : पंजाब के फिरोजपुर में हाल में हुए तिहरे हत्याकांड में शामिल सात आरोपियों को महाराष्ट्र पुलिस ने आज सुबह छत्रपति संभाजीनगर से गिरफ्तार कर लिया. वारदात के बाद से आरोपी फरार चल रहे थे. पंजाब पुलिस की सूचना पर महाराष्ट्र पुलिस ने समृद्धि हाईवे से होकर भाग रहे आरोपियों को गिरफ्तार किया.
पुलिस के अनुसार आरोपियों को शनिवार शाम को पंजाब पुलिस को सौंप दिया जाएगा. छत्रपति संभाजीनगर पुलिस ने पंजाब के फिरोजपुर में हुए तिहरे हत्याकांड में शामिल सात सबसे खतरनाक आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस दिल दहला देने वाली घटना में एक युवती की हथियारों से बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. घटना के बाद सातों आरोपी महाराष्ट्र भाग गए थे. इसकी जानकारी मिलते ही राज्य में अलर्ट कर दिया गया था.
संभाजीनगर इलाके से गुजरते समय आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस आयुक्त प्रवीण पवार को उनके मोबाइल पर सुबह 3:00 बजे एडीजी प्रमोद बान, एजीटीएफ पंजाब पुलिस का फोन आया. इसमें सूचना मिली कि पंजाब से एक शार्प शूटर महाराष्ट्र आ रहा है. उन्हें बताया गया कि यह बहुत गंभीर मामला है और तत्काल मदद की जरूरत है.
बिना एक पल की देरी किए, शहर पुलिस बल ने तुरंत एक टीम बनाई और आरोपी का पता लगाना शुरू कर दिया. छत्रपति संभाजीनगर पुलिस ने सुबह में सूचना मिलने पर समृद्धि हाईवे से आ रही एक संदिग्ध कार को रोका. फिर क्राइम ब्रांच पुलिस इंस्पेक्टर संदीप गुरमे और सिडको पुलिस स्टेशन इंस्पेक्टर गजानन कल्याणकर के नेतृत्व में 10 सिटी पुलिस अधिकारियों और एक क्यूआरटी टीम सहित 40 कर्मियों की एक टीम ने हथियारबंद आरोपी को पकड़ा. सिटी पुलिस ने बताया कि शनिवार शाम को आरोपी को उनकी हिरासत में सौंप दिया जाएगा.