मुंबई: आगामी विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर महाराष्ट्र सरकार 'मुख्यमंत्री लाडली बहना' योजना की तर्ज पर 'मुख्यमंत्री लड़की बहन योजना' लागू करने की प्लानिंग कर रही है. जानकारी के मुताबिक एक टीम ने मध्य प्रदेश जाकर इसका निरीक्षण किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र में 'मुख्यमंत्री लड़की बहन योजना' को लागू करने पर जोर दे रहे हैं.
लोकसभा चुनाव 2024 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद आगामी विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर महायुति गठबंधन सतर्कता बरत रहा है. ऐसे में महायुति ने हर हाल में विधानसभा चुनाव जीतने के लिए मोर्चा बनाना शुरू कर दिया है. यह ही कारण है कि वे महिला वोट बैंक पर फोकस कर रहा है. इसके लिए महाराष्ट्र सरकार ने मध्य प्रदेश की 'लाडली बहना' की तर्ज पर गरीब महिलाओं के लिए 'मुख्यमंत्री लड़की बहन' योजना को लागू करने की मुहिम तेज कर दी है.
मानसून सत्र में कर सकती है ऐलान
सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार विधानमंडल के आगामी मानसून सत्र में इस योजना की घोषणा करने की तैयारी में है. यह ही कारण है कि विधानसभा चुनाव से पहले समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को प्राथमिकता दी जा रही है. साथ ही सरकार गरीब महिलाओं को आकर्षित करने के लिए 'मुख्यमंत्री लाडली बहना' योजना को लागू करने की कोशिश कर रही है.
महिलाओं को मिलेंगे 1200 से 1500 रुपये प्रतिमाह
सूत्रों के मुताबिक इस योजना के तहत गरीब, निराश्रित और विधवा महिलाओं को 1200 से 1500 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे. अगर यह योजना लागू होती है तो इससे सरकार के खजाने में सालाना 15 से 20 हजार करोड़ रुपये जुड़ सकते हैं. बता दें कि मध्य प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री और अब केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने कार्यकाल में 'मुख्यमंत्री लाडली बहना' योजना शुरू की थी.
मध्य प्रदेश में इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1250 रुपये दिए जाते हैं. इसी तर्ज पर महायुति सरकार महाराष्ट्र की महिलाओं को खुश करने के लिए 'मुख्यमंत्री लड़की बहिन' योजना को लागू करने की पूरी कोशिश कर रही है. इसके लिए महाराष्ट्र से अधिकारियों की एक टीम हाल ही में इस योजना की जानकारी लेने मध्य प्रदेश गई थी.