मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दावा किया है कि महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार देवेंद्र फडणवीस सहित राज्य के चार प्रमुख भाजपा नेताओं को जेल में डालने की साजिश रच रही थी. लोकसभा चुनाव के बीच सीएम शिंदे के इस बयान से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. दो दिन पहले एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर गंभीर आरोप लगाए थे. इसके बाद सीएम एकनाथ शिंदे ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में एमवीए गठबंधन सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
सीएम शिंदे ने दावा किया है कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी सरकार राज्य के चार भाजपा नेताओं को गिरफ्तार करने की साजिश रच रही थी. सीएम शिंदे ने इंटरव्यू में कई खुलासे किए. उन्होंने कहा, जब मैं एमवीए सरकार में शहरी विकास मंत्री था, तो उद्धव ठाकरे मेरा मंत्री पद छीनने वाले थे. मैं दबाव में था और वर्षा बंगले पर घंटों तक उद्धव ठाकरे से मिलने के लिए चक्कर काटता रहा. मुझे गंभीरता से नहीं लिया जा रहा था. मेरे कई कामों में दखल दिया जाता. आदित्य ठाकरे अक्सर मेरे काम में दखल देते थे. आदित्य ठाकरे विभिन्न विभागों को लेकर बैठक करते थे. इसलिए मैं स्वतंत्र रूप से निर्णय नहीं ले सकता थी.
सीएम शिंदे के आरोपों पर पलटवार करते हुए शिवसेना (उद्धव गुट) के सांसद संजय राउत ने कहा कि एकनाथ शिंदे भी महा विकास अघाड़ी गठबंधन सरकार में थे. लेकिन वह जेल में जाने के डर के कारण भाग खड़े हुए. भाजपा उन्हें ईडी, सीबीआई और अन्य केंद्रीय जांच एजेंसियों के माध्यम से जेल में डाल देती, इसलिए वो डर गए और भाग गए. राउत ने कहा कि सीएम शिंदे के आरोप झूठे हैं. उन्होंने कहा कि भले ही एकनाथ शिंदे आज जेल जाने से बच गए, लेकिन एक दिन वह जेल में होंगे.
इधर, ईटीवी भारत से बात करते हुए शिवसेना (शिंदे गुट) की प्रवक्ता ज्योति वाघमारे ने कहा कि 'उद्धव ठाकरे ने सभी सिद्धांतों और विचारों पर हमला करते हुए एमवीए गठबंधन की सरकार बनाई थी. भाजपा और शिवसेना के बीच गठबंधन था. आदित्य ठाकरे को सीएम बनाने की साजिश थी.
भाजपा प्रवक्ता शिवराय कुलकर्णी ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि उद्धव ठाकरे अपने स्वार्थ और अपने बेटे की खातिर कांग्रेस से गठबंधन किया. उन्होंने कहा कि पिछले आठ दिनों से जिस तरह से उद्धव ठाकरे बोल रहे हैं और आलोचना कर रहे हैं, उससे लगता है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के आरोपों में सच्चाई है. क्योंकि उद्धव ठाकरे ने बाला साहेब ठाकरे के विचारों को किनारे रख दिया था और कांग्रेस की गोद में बैठकर सरकार बनाई थी.
ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव : पश्चिम बंगाल में वंशवादी राजनीति, लेफ्ट भी नहीं रहा अछूता, ये हैं प्रमुख चेहरे