ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने किए बालाजी महाराज के दर्शन, भगवान को लगाया पंच मेवा का भोग - Maharashtra CM in Dausa

Maharashtra CM in Rajasthan, दौसा के मेहंदीपुर बालाजी धाम में मंगलवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे परिवार के साथ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बालाजी महाराज के दर्शन कर भगवान की विशेष पूजा अर्चना की.

Maharashtra CM in Dausa
Maharashtra CM in Dausa
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 26, 2024, 7:56 PM IST

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने किए बालाजी महाराज के दर्शन.

दौसा. महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे सपरिवार मंगलवार शाम राजस्थान के दौसा जिले के सिद्धपीठ मेहंदीपुर बालाजी धाम पहुंचे. यहां उन्होंने बालाजी महाराज के दर्शन कर भगवान की विशेष पूजा अर्चना की. साथ ही बालाजी महाराज को मेवा मिष्ठान प्रसादी का भोग लगाया. इस दौरान सिद्धपीठ बालाजी धाम के पीठाधीश्वर महंत डॉक्टर नरेशपुरी महाराज ने सीएम एकनाथ शिंदे की अगुवानी की. इस अवसर पर महंत महाराज ने सीएम को बालाजी महाराज की विशेषताओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी. महंत महाराज ने महाराष्ट्र सीएम शिंदे को बालाजी महाराज के चोले का टीका लगाया. इसके बाद शिंदे ने महंत नरेशपुरी महाराज से शिष्टाचार भेंट की.

ट्रस्ट की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया : महंत नरेशपुरी महाराज ने महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे को बालाजी मंदिर ट्रस्ट की ओर से संचालित की जा रही जनकल्याणकारी गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. ट्रस्ट की ओर से संचालित निशुल्क बालिका शिक्षा, स्वास्थ सुविधा, श्रद्धालुओं के लिए की गई निशुल्क लंगर व्यवस्था की सीएम एकनाथ शिंदे ने सराहना की. इसके बाद उन्होंने राम मंदिर में पहुंचकर सीताराम भगवान के दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने मीडिया से दूरी बनाए रखी.

पढ़ें. मेहंदीपुर बालाजी में महाआरती का हुआ आयोजन, लाखों श्रद्धालु पहुंचे बालाजी धाम

पहली बार मेहंदीपुर बालाजी आए हैं महाराष्ट्र के सीएम : बता दें कि, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे पहली बार मेहंदीपुर बालाजी आए हैं. ऐसे में लोकसभा चुनाव से पहले उनका राजस्थान दौरा चर्चाओं में बना हुआ है. वहीं, 5 दिसंबर 2022 को महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे की पत्नी लता एकनाथ शिंदे ने मेहंदीपुर बालाजी पहुंचकर बालाजी महाराज के दर्शन किए थे.

सुरक्षा के रहे कड़े बंदोबस्त : महाराष्ट्र सीएम के दौरे को लेकर दौसा और गंगापुर जिला प्रशासन मेहंदीपुर बालाजी में मुस्तैदी से तैनात नजर आया. कस्बे में जगह-जगह प्वाइंट बनाकर श्रद्धालुओं को रोका गया. इस मौके पर दौसा एडिशनल एसपी दिनेश अग्रवाल, मानपुर पुलिस उपाधीक्षक दीपक मीना, मुरारी लाल मीना, बैजूपाड़ा थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह, बालाजी थाना प्रभारी गौरव प्रधान, सुरेश कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता मौजूद रहा.

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने किए बालाजी महाराज के दर्शन.

दौसा. महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे सपरिवार मंगलवार शाम राजस्थान के दौसा जिले के सिद्धपीठ मेहंदीपुर बालाजी धाम पहुंचे. यहां उन्होंने बालाजी महाराज के दर्शन कर भगवान की विशेष पूजा अर्चना की. साथ ही बालाजी महाराज को मेवा मिष्ठान प्रसादी का भोग लगाया. इस दौरान सिद्धपीठ बालाजी धाम के पीठाधीश्वर महंत डॉक्टर नरेशपुरी महाराज ने सीएम एकनाथ शिंदे की अगुवानी की. इस अवसर पर महंत महाराज ने सीएम को बालाजी महाराज की विशेषताओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी. महंत महाराज ने महाराष्ट्र सीएम शिंदे को बालाजी महाराज के चोले का टीका लगाया. इसके बाद शिंदे ने महंत नरेशपुरी महाराज से शिष्टाचार भेंट की.

ट्रस्ट की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया : महंत नरेशपुरी महाराज ने महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे को बालाजी मंदिर ट्रस्ट की ओर से संचालित की जा रही जनकल्याणकारी गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. ट्रस्ट की ओर से संचालित निशुल्क बालिका शिक्षा, स्वास्थ सुविधा, श्रद्धालुओं के लिए की गई निशुल्क लंगर व्यवस्था की सीएम एकनाथ शिंदे ने सराहना की. इसके बाद उन्होंने राम मंदिर में पहुंचकर सीताराम भगवान के दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने मीडिया से दूरी बनाए रखी.

पढ़ें. मेहंदीपुर बालाजी में महाआरती का हुआ आयोजन, लाखों श्रद्धालु पहुंचे बालाजी धाम

पहली बार मेहंदीपुर बालाजी आए हैं महाराष्ट्र के सीएम : बता दें कि, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे पहली बार मेहंदीपुर बालाजी आए हैं. ऐसे में लोकसभा चुनाव से पहले उनका राजस्थान दौरा चर्चाओं में बना हुआ है. वहीं, 5 दिसंबर 2022 को महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे की पत्नी लता एकनाथ शिंदे ने मेहंदीपुर बालाजी पहुंचकर बालाजी महाराज के दर्शन किए थे.

सुरक्षा के रहे कड़े बंदोबस्त : महाराष्ट्र सीएम के दौरे को लेकर दौसा और गंगापुर जिला प्रशासन मेहंदीपुर बालाजी में मुस्तैदी से तैनात नजर आया. कस्बे में जगह-जगह प्वाइंट बनाकर श्रद्धालुओं को रोका गया. इस मौके पर दौसा एडिशनल एसपी दिनेश अग्रवाल, मानपुर पुलिस उपाधीक्षक दीपक मीना, मुरारी लाल मीना, बैजूपाड़ा थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह, बालाजी थाना प्रभारी गौरव प्रधान, सुरेश कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता मौजूद रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.