ETV Bharat / bharat

'फडणवीस ने वादा नहीं निभाया...आरपीआई को Neglect किया', रामदास आठवले हुए नाराज - RAMDAS ATHAWALE

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सरकार ने कैबिनेट का विस्तार किया, जिसको लेकर आरपीआई की नाराजगी निकल कर सामने आई है. इस विषय पर ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना ने केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले से खास बातचीत की.

Athawale on Maharashtra Cabinet Expansion
महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार पर क्या बोले रामदास आठवले (ANI and ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 16, 2024, 8:57 PM IST

Updated : Dec 16, 2024, 9:14 PM IST

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में हुए कैबिनेट विस्तार को लेकर एनडीए गठबंधन की पार्टी आरपीआई नाराज है. वह इसलिए क्योंकि, मंत्रिमंडल में आरपीआई को जगह नहीं दी गई है. पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि, महायुति का साथ महाराष्ट्र चुनाव में आरपीआई के मतदाता ने भी दिया लेकिन महायुति मंत्रिमंडल में उनकी पार्टी को जगह नहीं देने पर उनके वोटर में नाराजगी है.

उन्होंने कहा कि, उन्हें उम्मीद है कि भाजपा नेतृत्व इस पर विचार करेगा. ईटीवी भारत से खास बातचीत में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि, उन्हें उम्मीद है कि, उनकी पार्टी (RPI) को मंत्रिमंडल में जगह दी जाएगी. आठवले ने कहा कि, उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी बात की है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय आलाकमान ने उन्हें फडणवीस से बात करने कहा था मगर उनसे मुलाकात के बावजूद कोई हल नहीं निकला.

महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल के विस्तार पर क्या बोले रामदास आठवले? (ETV Bharat)

हालांकि, रामदास आठवले ने इन सबके बीच यह भी कहा कि, उनकी पार्टी नाराज तो है लेकिन हमेशा पीएम मोदी का साथ देगी. आठवले को उम्मीद है कि, महायुति सरकार में पेंडिंग एक मंत्री पद उनकी पार्टी को मिल सकती है.

दूसरी तरफ, केंदीय मंत्री रामदास आठवले ने संविधान पर चर्चा के दौरान विपक्षी सांसदों द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि, कांग्रेस ने न कभी बाबा साहब आंबेडकर का सम्मान किया और न ही संविधान का और अब संविधान पर चर्चा कर रही है.

उन्होंने कहा कि, बाबा साहब आंबेडकर को भारत रत्न भी कांग्रेस ने सालों तक नहीं दिया था. उन्होंने कहा कि, राहुल गांधी आरोप लगा रहे कि, भाजपा संविधान खत्म करना चाहती है जबकि ये सरासर झूठ है. आठवले ने कहा कि, यूपीए और कांग्रेस हमेशा ही संविधान का उल्लंघन करती रही है लेकिन एनडीए हमेशा से संविधान के अनुरूप काम करती रही है. उन्होंने यह भी कहा कि, संविधान पर चर्चा के दौरान संविधान पर चर्चा कम और संभल और मणिपुर जैसे मुद्दे ज्यादा उठाए गए.

ये भी पढ़ें: "राहुल गांधी आरक्षण खत्म करने की बात भी ना करें", रामदास आठवले का विपक्ष पर तंज

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में हुए कैबिनेट विस्तार को लेकर एनडीए गठबंधन की पार्टी आरपीआई नाराज है. वह इसलिए क्योंकि, मंत्रिमंडल में आरपीआई को जगह नहीं दी गई है. पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि, महायुति का साथ महाराष्ट्र चुनाव में आरपीआई के मतदाता ने भी दिया लेकिन महायुति मंत्रिमंडल में उनकी पार्टी को जगह नहीं देने पर उनके वोटर में नाराजगी है.

उन्होंने कहा कि, उन्हें उम्मीद है कि भाजपा नेतृत्व इस पर विचार करेगा. ईटीवी भारत से खास बातचीत में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि, उन्हें उम्मीद है कि, उनकी पार्टी (RPI) को मंत्रिमंडल में जगह दी जाएगी. आठवले ने कहा कि, उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी बात की है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय आलाकमान ने उन्हें फडणवीस से बात करने कहा था मगर उनसे मुलाकात के बावजूद कोई हल नहीं निकला.

महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल के विस्तार पर क्या बोले रामदास आठवले? (ETV Bharat)

हालांकि, रामदास आठवले ने इन सबके बीच यह भी कहा कि, उनकी पार्टी नाराज तो है लेकिन हमेशा पीएम मोदी का साथ देगी. आठवले को उम्मीद है कि, महायुति सरकार में पेंडिंग एक मंत्री पद उनकी पार्टी को मिल सकती है.

दूसरी तरफ, केंदीय मंत्री रामदास आठवले ने संविधान पर चर्चा के दौरान विपक्षी सांसदों द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि, कांग्रेस ने न कभी बाबा साहब आंबेडकर का सम्मान किया और न ही संविधान का और अब संविधान पर चर्चा कर रही है.

उन्होंने कहा कि, बाबा साहब आंबेडकर को भारत रत्न भी कांग्रेस ने सालों तक नहीं दिया था. उन्होंने कहा कि, राहुल गांधी आरोप लगा रहे कि, भाजपा संविधान खत्म करना चाहती है जबकि ये सरासर झूठ है. आठवले ने कहा कि, यूपीए और कांग्रेस हमेशा ही संविधान का उल्लंघन करती रही है लेकिन एनडीए हमेशा से संविधान के अनुरूप काम करती रही है. उन्होंने यह भी कहा कि, संविधान पर चर्चा के दौरान संविधान पर चर्चा कम और संभल और मणिपुर जैसे मुद्दे ज्यादा उठाए गए.

ये भी पढ़ें: "राहुल गांधी आरक्षण खत्म करने की बात भी ना करें", रामदास आठवले का विपक्ष पर तंज

Last Updated : Dec 16, 2024, 9:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.