ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले के बदलापुर में दो बच्चियों के साथ कथित यौन शोषण का मामला सामने आने के बाद गुस्साए लोगों ने मंगलवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने मुंबई जाने वाली ट्रेन को रोक दिया. सुबह करीब 8 बजे से विरोध प्रदर्शन के कारण अप और डाउन रूट पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई. किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में रेलवे पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं, गुस्साई भीड़ ने स्कूल में भी तोड़फोड़ की. इस स्कूल में तोड़फोड़ करने वालों में महिलाएं भी शामिल थीं. उन्होंने स्कूल के जिम्मेदार लोगों पर भी कार्रवाई की मांग की.
#WATCH | Alleged sexual assault with a girl child at a school in Badlapur | Maharashtra Minister Girish Mahajan speaks with the protesters at Badlapur Station, as they continue their protest.
— ANI (@ANI) August 20, 2024
CM Eknath Shinde said that an SIT has been formed in this matter and they are also… pic.twitter.com/FuOJb9NaK3
पुलिस ने कड़ी मशक्क के बाद रेलवे ट्रैक को खाली कराया. साथ ही प्रदर्शन कर रहे लोगों को भी शांत कराया गया. पुलिस ने बदलापुर रेलवे स्टेशन पर इकट्ठा हुए प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया. मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि प्रदर्शन के दौरान भीड़ ने पुलिस पर भी पथराव किया.
#WATCH | Maharashtra | Police resort to lathi-charge to disperse protestors gathered at Badlapur railway station to protest against alleged sexual assault with a girl student pic.twitter.com/sAUn6bKhp2
— ANI (@ANI) August 20, 2024
किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि बदलापुर में हुई अत्याचार की घटना के मामले में एसआईटी का गठन किया गया है. हम मामले को सुलझा लेंगे. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.
मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन
घटना को लेकर मीडिया से बात करते हुए फडणवीस ने कहा कि बदलापुर में हुई यौन उत्पीड़न की घटना बेहद गंभीर है. वह इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने मामले की जांच के लिए आईजी रैंक की महिला अधिकारी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है. सरकार मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाने की कोशिश कर रही है ताकि पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय मिल सके.
#WATCH | " the incident of rape in badlapur is very serious, i strongly condemn this incident. the state government has formed an sit under the leadership of a woman officer of ig rank to investigate the case. the government is trying to get the case to the fast-track court so… pic.twitter.com/bR2NVK8ZnW
— ANI (@ANI) August 20, 2024
गुस्साए लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन
जानकारी के अनुसार बदलापुर शहर में चार दिन पहले एक स्कूल में दो बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न किया गया. बच्चियों की उम्र तीन से चार साल है. विरोध में आज बदलापुर शहर बंद किया गया. आज सुबह स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों का एक बड़ा समूह दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर स्कूल के बाहर इकट्ठा हुआ.
थोड़ी देर बाद बैनर और तख्तियां लेकर बड़ी संख्या में महिलाओं सहित प्रदर्शनकारी रेलवे स्टेशन के पास पटरियों पर आ गए और ट्रेनों को रोक दिया. उन्होंने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर नारे लगाए. पुलिस और अन्य अधिकारियों को स्थिति को नियंत्रित करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. गुस्साए नागरिकों ने रेलवे ट्रैक पर विरोध प्रदर्शन किया.
गुस्साए प्रदर्शनकारी आरोपी को फांसी देने की मांग की. हंगामा बढ़ने पर आठ बजे के बाद से कर्जत की ओर आने वाली और मुंबई की ओर जाने वाली एक भी ट्रेन आगे नहीं बढ़ी. पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी रेलवे ट्रैक पर उतर आई. किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए रेलवे पुलिस की एक बड़ी टुकड़ी तैनात की गई.
डिप्टी सीएम ने दिए आदेश
राज्य के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने घटना की जांच के लिए एसआईटी के गठन का आदेश दिया है. जानकारी के मुताबिक सीनियर आईपीएस अधिकारी आरती सिंह की अध्यक्षता में एसआईटी के गठन का आदेश दिया गया है. वहीं, ठाणे पुलिस आयुक्त को भी आज मामले को फास्ट-ट्रैक कोर्ट में ले जाने के लिए एक प्रस्ताव प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया है ताकि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके. वहीं, राज्य के शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने कहा कि इस घटना में आरोपी और स्कूल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की गई है. विरोध-प्रदर्शन के चलते कर्जत और कल्याण के बीच रेल यातायात बाधित हुआ है.
स्कूल प्रबंधन ने प्रिंसिपल और दो कर्मचारियों को निलंबित किया
जानकारी के अनुसार स्कूल के प्रबंधन ने दो बच्चियोंं के कथित यौन शोषण के सिलसिले में अपने प्रिंसिपल और दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया. 17 अगस्त को पुलिस ने स्कूल के एक अटेंडेंट को किंडरगार्टन में पढ़ने वाली बच्चियों के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने के आरोप में गिरफ्तार किया. शिकायत के अनुसार, उसने स्कूल के शौचालय में लड़कियों के साथ दुर्व्यवहार किया.
लड़कियों ने अपने माता-पिता को बताया था कि अटेंडेंट ने उन्हें अनुचित तरीके से छुआ, जिसके बाद शिकायत दर्ज की गई और उसके खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने कहा कि बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया. घटना के मद्देनजर स्कूल प्रबंधन ने सोमवार देर शाम कहा कि उन्होंने प्रिंसिपल, एक क्लास टीचर और एक महिला अटेंडेंट को इसके लिए जिम्मेदार मानते हुए निलंबित कर दिया.
स्कूल प्रबंधन ने इस घटना पर माफी भी मांगी. उसने कहा कि उसने उस फर्म को ब्लैक लिस्ट कर दिया जिसे हाउसकीपिंग का ठेका दिया गया. स्कूल अधिकारियों ने कहा कि घटना के मद्देनजर स्कूल परिसर में सतर्कता बढ़ा दी जाएगी. एक अधिकारी ने कहा कि बदलापुर पुलिस ने अभिभावकों द्वारा पुलिस से संपर्क करने पर कथित रूप से कार्रवाई न करने के लिए थाना प्रभारी का तबादला भी कर दिया.
रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल का बयान
मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला ने कहा कि बदलापुर स्कूल में हुई घटना के सिलसिले में रेलवे स्टेशन पर आंदोलन हुआ. घटना के विरोध में कई संगठनों ने बदलापुर बंद का आह्वान किया. स्थानीय विधायक किसन कथोरे ने अधिकारियों के समक्ष इस मुद्दे को उठाया और आरोपियों और समय पर कार्रवाई करने में विफल रहे पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.
ठाणे के अस्पताल में दिव्यांग से छेड़छाड़
ठाणे के एक अस्पताल परिसर में दिव्यांग नाबालिग से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार दिव्यांग लड़की(11) अपनी मां के साथ अस्पताल आई थी. इस दौरान एक शख्स उसे बहला फुसला कर अस्पताल परिसर में बने पार्क में ले गया जहां उसके साथ छेड़छाड़ किया. संयोग से लोगों ने इसे देख लिया और शोर मचाया.
इस दौरान कलवा अस्पताल क्षेत्र में मौजूद डॉक्टरों घटनास्थल पर पहुंचे और आरोपी को पकड़ लिया. फिर गुस्साए लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी का नाम प्रदीप शेलके (42) है. पुलिस ने प्रदीप शेलके को गिरफ्तार कर लिया.