यवतमाल: महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में पंजाब से नांदेड़ गुरुद्वारा दर्शन के लिए जा रहे एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई. हादसा नागपुर-तुलजापुर हाईवे पर कलंब के चापरदा में हुआ. पुलिस के अनुसार मृतकों में पंजाब के चार और कनाडा का एक नागरिक शामिल है.
मृतक तेजेंद्र सिंह परविंदर सिंह (22), भजन कौर (लोढ़ा) (70), बलवीर कौर (73) सूरज सिंह सहोता (45) सभी पंजाब और ड्राइवर जसप्रीत नाहल कनाडा के रहने वाले हैं. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक इनोवा क्रमांक पीबीसीबी 4963 में सवार होकर पंजाब से नांदेड़ होते हुए नागपुर और यवतमाल जा रहे थे. इसी दौरान यवतमाल कलंब रोड पर चापरदा गांव के पास सुबह करीब 6 बजे तेज रफ्तार से जा रहे इनोवा चालक ने उसी रोड पर यवतमाल आ रहे ट्रक को टक्कर मार दी. ट्रक का नंबर एम.एच. 32 ए.जे. 7772 है जो नागपुर का बताया गया है. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि इनोवा ट्रक के पिछले हिस्से में फंस गई और सुरक्षा के लिए लगाए गए एयरबैग भी क्षतिग्रस्त हो गए.
इस हादसे में तेजेंद्र सिंह परविंदर सिंह, भजन कौर (लोढ़ा), बलवीर कौर, सूरज सिंह सहोता की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं कन्नड़ के जसप्रीत नाहल गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से जसप्रीत को इलाज के लिए यवतमाल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही इंस्पेक्टर दीपमाला भेंडे, एपीआई दत्तात्रय वाघमारे राजू इरपाटे, मंगेश धाबाले, गिरीश मडावी, नितिन कडुकर दुर्घटना स्थल पर पहुंचे.
पढ़ें: अहमदाबाद में भीषण सड़क हादसा, दो वाहनों की टक्कर में तीन की मौत, एक घायल