ETV Bharat / bharat

एमपी में नर्सिंग के बाद सुपर 100 के सिलेक्शन पर बवाल, रीवा के एक ही सेंटर से पास हुए 304 में से 58 उम्मीदवार - MP Super 100 Selection Scam - MP SUPER 100 SELECTION SCAM

नीट घोटाले के बाद मध्य प्रदेश में सुपर-100 के सिलेक्शन में धांधली के आरोप लगाया जा रहे हैं. वजह ये है कि इस सिलेक्शन में तकरीबन आधे बच्चे ना केवल एक जिले बल्कि एक ही सेंटर के हैं. रीवा में एक ही सेंटर के 58 छात्र पास हुए हैं. जबकि अधिकारियों ने ऐसी किसी भी गड़बड़ी से इंकार किया है.

MP SUPER 100 SELECTION SCAM
सुपर 100 के सिलेक्शन पर बवाल (ETV Bharat Graphics)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 7, 2024, 6:32 AM IST

भोपाल। देश में नीट और प्रदेश में नर्सिंग कॉलेजों की प्रवेश प्रक्रिया में हुई धांधली के बाद एमपी में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कराई जाने वाली सुपर 100 के सिलेक्शन प्रक्रिया पर भी सवाल उठना शुरु हो गए हैं. इसका कारण रीवा के मार्तंड क्रमांक-1 में बने सेंटर से 58 उम्मीदवारों का चयन होना है. दरअसल पूरे प्रदेश से अलग-अलग परीक्षाओं के लिए 304 उम्मीदवारों का चयन हुआ है, इसमें से करीब 19 प्रतिशत छात्रों का चयन रीवा जिले के एक ही सेंटर से हुआ है.

13 जिलों से नहीं हुआ एक भी छात्रों का सिलेक्शन

सुपर 100 कोचिंग के तहत एमपी में जेईई और नीट की तैयारी के लिए 102-102 छात्रों का चयन किया जाता है. जबकि क्लैट की कोचिंग के लिए 100 छात्रों का मेरिट के आधार पर सिलेक्शन होता है, लेकिन इस बार 7 जिलों को छोड़कर 45 जिलों से केवल 10 छात्रों का सिलेक्शन हुआ. इसमें भी आगर-मालवा, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, डिंडौरी, हरदा, नर्मदापुरम, झाबुआ, मंडला, रतलाम, श्योपुर और उमरिया समेत 13 जिलों में एक भी छात्रों का चयन सुपर 100 के लिए नहीं हुआ.

चयनित छात्रों को निशुल्क कोचिंग और रहने की व्यवस्था

एमपी सरकार द्वारा प्रदेश के होनहार विद्यार्थियों को जेईई, नीट और क्लैट की परीक्षा के लिए निशुल्क कोचिंग और रहने के लिए आवासीय सुविधा प्रदान की जाती है. प्रवेश प्रक्रिया में चयनित छात्र भोपाल के शासकीय उत्कृष्ठ विद्यालय और इंदौर के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रवेश दिया जाता है. साथ ही कक्षा 11वीं और 12वीं की पढ़ाई के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है.

11 हजार छात्र हुए थे परीक्षा में शामिल

बता दें कि स्कूल शिक्षा विभाग की सुपर 100 योजना के तहत प्रदेश के 52 जिलों में 7 और 8 जुलाई को प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी. इसमें 14,545 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, हालांकि इस प्रवेश परीक्षा में 10,796 परीक्षार्थी ही सम्मिलित हुए. इसका रिजल्ट गुरुवार को जारी होने के बाद अभिभावक इसमें धांधली का आरोप लगा रहे हैं. इस परीक्षा का आयोजन एमपी राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाती है.

सुपर 100 की प्रवेश परीक्षा में ये जिले अव्वल

  1. रीवा-766 छात्रों में से 58 छात्रों का चयन
  2. भोपाल- 226 छात्रों में से 15 का चयन
  3. भिंड- 184 छात्रों में से 15 का चयन
  4. सागर- 265 छात्रों में से 14 का चयन
  5. इंदौर- 344 छात्रों में 16 का चयन
  6. छतरपुर- 525 छात्रों में से 20 का चयन
  7. सतना- 574 छात्रों में से 17 का चयन
  8. अन्य जिले- 10 से भी कम छात्रों का चयन

यहां पढ़ें...

NEET यूजी 2024 प्रवेश प्रक्रिया: जानिए EWS आरक्षण के मानदंड, कैसे करनी होगी काउंसलिंग की तैयारी

JEE और NEET की तैयारी में अंग्रेजी नहीं बनेगी रुकावट, आ गया हिंदी में सिलेबस, सरकारी स्कूल के बच्चे बनेंगे डॉक्टर

चयनित छात्रों में भोपाल पहले नंबर पर

इस मामले में राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड के संचालक डॉ. पीआर तिवारी ने बताया कि 'सुपर 100 का रिजल्ट जारी करने से पहले इसका गहन परीक्षण किया गया था. प्रवेश प्रक्रिया में चयनित छात्रों के प्रतिशत के मामले में भोपाल पहले स्थान पर है. वहीं दूसरे स्थान पर भिंड और तीसरे स्थान पर रीवा है. परीक्षा में कोई गड़बड़ी नहीं हुई.'

भोपाल। देश में नीट और प्रदेश में नर्सिंग कॉलेजों की प्रवेश प्रक्रिया में हुई धांधली के बाद एमपी में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कराई जाने वाली सुपर 100 के सिलेक्शन प्रक्रिया पर भी सवाल उठना शुरु हो गए हैं. इसका कारण रीवा के मार्तंड क्रमांक-1 में बने सेंटर से 58 उम्मीदवारों का चयन होना है. दरअसल पूरे प्रदेश से अलग-अलग परीक्षाओं के लिए 304 उम्मीदवारों का चयन हुआ है, इसमें से करीब 19 प्रतिशत छात्रों का चयन रीवा जिले के एक ही सेंटर से हुआ है.

13 जिलों से नहीं हुआ एक भी छात्रों का सिलेक्शन

सुपर 100 कोचिंग के तहत एमपी में जेईई और नीट की तैयारी के लिए 102-102 छात्रों का चयन किया जाता है. जबकि क्लैट की कोचिंग के लिए 100 छात्रों का मेरिट के आधार पर सिलेक्शन होता है, लेकिन इस बार 7 जिलों को छोड़कर 45 जिलों से केवल 10 छात्रों का सिलेक्शन हुआ. इसमें भी आगर-मालवा, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, डिंडौरी, हरदा, नर्मदापुरम, झाबुआ, मंडला, रतलाम, श्योपुर और उमरिया समेत 13 जिलों में एक भी छात्रों का चयन सुपर 100 के लिए नहीं हुआ.

चयनित छात्रों को निशुल्क कोचिंग और रहने की व्यवस्था

एमपी सरकार द्वारा प्रदेश के होनहार विद्यार्थियों को जेईई, नीट और क्लैट की परीक्षा के लिए निशुल्क कोचिंग और रहने के लिए आवासीय सुविधा प्रदान की जाती है. प्रवेश प्रक्रिया में चयनित छात्र भोपाल के शासकीय उत्कृष्ठ विद्यालय और इंदौर के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रवेश दिया जाता है. साथ ही कक्षा 11वीं और 12वीं की पढ़ाई के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है.

11 हजार छात्र हुए थे परीक्षा में शामिल

बता दें कि स्कूल शिक्षा विभाग की सुपर 100 योजना के तहत प्रदेश के 52 जिलों में 7 और 8 जुलाई को प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी. इसमें 14,545 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, हालांकि इस प्रवेश परीक्षा में 10,796 परीक्षार्थी ही सम्मिलित हुए. इसका रिजल्ट गुरुवार को जारी होने के बाद अभिभावक इसमें धांधली का आरोप लगा रहे हैं. इस परीक्षा का आयोजन एमपी राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाती है.

सुपर 100 की प्रवेश परीक्षा में ये जिले अव्वल

  1. रीवा-766 छात्रों में से 58 छात्रों का चयन
  2. भोपाल- 226 छात्रों में से 15 का चयन
  3. भिंड- 184 छात्रों में से 15 का चयन
  4. सागर- 265 छात्रों में से 14 का चयन
  5. इंदौर- 344 छात्रों में 16 का चयन
  6. छतरपुर- 525 छात्रों में से 20 का चयन
  7. सतना- 574 छात्रों में से 17 का चयन
  8. अन्य जिले- 10 से भी कम छात्रों का चयन

यहां पढ़ें...

NEET यूजी 2024 प्रवेश प्रक्रिया: जानिए EWS आरक्षण के मानदंड, कैसे करनी होगी काउंसलिंग की तैयारी

JEE और NEET की तैयारी में अंग्रेजी नहीं बनेगी रुकावट, आ गया हिंदी में सिलेबस, सरकारी स्कूल के बच्चे बनेंगे डॉक्टर

चयनित छात्रों में भोपाल पहले नंबर पर

इस मामले में राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड के संचालक डॉ. पीआर तिवारी ने बताया कि 'सुपर 100 का रिजल्ट जारी करने से पहले इसका गहन परीक्षण किया गया था. प्रवेश प्रक्रिया में चयनित छात्रों के प्रतिशत के मामले में भोपाल पहले स्थान पर है. वहीं दूसरे स्थान पर भिंड और तीसरे स्थान पर रीवा है. परीक्षा में कोई गड़बड़ी नहीं हुई.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.