बड़वानी। मध्य प्रदेश में आवारा कुत्तों के आतंक पर इतना हो-हल्ला व सियासत होने के बाद भी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. अब बड़वानी में भी आवारा कुत्तों ने दो साल की बच्ची को मौत का शिकार बना डाला. कुत्ते इतने हिंसक होते जा रहे हैं कि परिजनों के सामने ही बच्चों पर हमला कर रहे हैं. बड़वानी में भी दो साल की बच्ची घर के बाहर खेल रही थी, वहीं उसके परिजन मौजूद थे. परिजनों के सामने ही कुत्तों ने मासूम पर हमला बोल दिया.
परिजनों ने दौड़कर कुत्तों के मुंह से बच्ची को छीना
परिजन खून से लथपथ मासूम को अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में ही बच्ची ने दम तोड़ दिया. इस घटना से शहरवासी आवारा कुत्तों को लेकर दहशत में हैं. ये घटना बड़वानी के वार्ड नंबर 9 की है. मासूम के परजनों ने बताया कि बुधवार सुबह 7 बजे वह अपने घर के बाहर खेल रही थी. इसी दौरान कुत्तों के झुंड ने मासूम पर हमला कर दिया. बच्ची की चीख सुनकर परिजन व पड़ोसियों ने दौड़ लगाकर बच्ची को बचाने का प्रयास किया, तब तक बच्ची खून से लहूलुहान हो चुकी थी. बच्ची की दादी ने मासूम को कुत्तों के जबड़ों से छीना. बताया जाता है कि कुत्तों ने मासूम को छोड़कर उसकी दादी पर भी हमला किया.
ALSO READ: भोपाल में आवारा कुत्तों का आतंक, 6 माह के बच्चे को घसीटकर ले गए, नोंचकर खाया, दर्दनाक मौत कटनी में आवारा कुत्तों का आतंक, 8 साल की मासूम पर किया हमला, घटना CCTV में कैद |
गुस्साए पार्षदों ने नगरपालिका में दिया धरना
परिजनों का कहना है कि इसी मोहल्ले में मीट मार्केट है. इसके अलावा घर से पास ही ट्रेंचिंग ग्राउंड पर मृत जानवरों को फेंका जाता है. इससे यहां के कुत्ते हिंसक हो चुके हैं. वहीं, इस घटना से गुस्साए पार्षदों ने नगर पालिका पहुंचकर धरना दिया. इस मामले में बड़वानी नगरपालिका के सीएमओ कुशल सिंह डुडवे का कहना है कि कुत्तों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है लेकिन डॉग लवर्स के साथ ही कुछ एनजीओ नगरपालिका की कार्रवाई का विरोध करते हैं. सीएमओ का कहना है कि आज भी आवारा कुत्तों को पकड़ने की कार्रवाई की गई है. इसके साथ ही सीएमओ ने पार्षदों को भरोसा दिया कि मृत जानवरों को फेंकने के लिए दूसरा स्थान तय किया जाएगा.