ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- लोस चुनाव का दूसरा चरण राजग के लिए 'बहुत अच्छा' रहा - phase 2 good for NDA PM Modi - PHASE 2 GOOD FOR NDA PM MODI

phase 2 good for NDA PM Modi, मतदान के दूसरे चरण के पूरा होने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि राजग के लिए बहुत अच्छा रहा. उन्होंने एक्स में पोस्ट कर इसकी जानकारी दी. पढ़िए पूरी खबर...

Prime Minister Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
author img

By PTI

Published : Apr 26, 2024, 9:49 PM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राजग के लिए 'बहुत अच्छा' रहा है. इसको लेकर प्रधानमंत्री ने मतदान समाप्त होने के बाद 'एक्स' पर लिखा, 'दूसरा चरण बहुत अच्छा रहा. आज देशभर में मतदान करने वालों का आभार. राजग को मिला बेजोड़ समर्थन विपक्ष को और अधिक निराश करने जा रहा है.'

प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, 'मतदाता राजग का सुशासन चाहते हैं. युवा और महिला मतदाता राजग को मजबूत समर्थन दे रहे हैं.' बता दें कि प्रधानमंत्री ने 19 अप्रैल को पहले चरण के मतदान के बाद भी यही बात कही थी कि सत्तारूढ़ गठबंधन को अच्छा समर्थन मिला है. उन्होंने कहा था कि यह स्पष्ट है कि भारत की जनता बड़ी संख्या में राजग के लिए मतदान कर रही है.

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुक्रवार को शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. इसके साथ ही 13 राज्यों की 88 सीटों पर 1202 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो गया. वहीं मतदान करने के लिए सुबह से शाम तक कई जगहों पर लंबी-लंबी कतारें देखी गईं. वहीं मतदान करने के लिए युवा, महिला से लेकर बुजुर्गों में भी जोश था. हालांकि मतदान के सात चरण पूरे होने के बाद 4 जून को परिणाम आएंगे.

ये भी पढ़ें - असम, मणिपुर, त्रिपुरा और प. बंगाल में 70 फीसदी से अधिक वोटिंग, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र सबसे पीछे

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राजग के लिए 'बहुत अच्छा' रहा है. इसको लेकर प्रधानमंत्री ने मतदान समाप्त होने के बाद 'एक्स' पर लिखा, 'दूसरा चरण बहुत अच्छा रहा. आज देशभर में मतदान करने वालों का आभार. राजग को मिला बेजोड़ समर्थन विपक्ष को और अधिक निराश करने जा रहा है.'

प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, 'मतदाता राजग का सुशासन चाहते हैं. युवा और महिला मतदाता राजग को मजबूत समर्थन दे रहे हैं.' बता दें कि प्रधानमंत्री ने 19 अप्रैल को पहले चरण के मतदान के बाद भी यही बात कही थी कि सत्तारूढ़ गठबंधन को अच्छा समर्थन मिला है. उन्होंने कहा था कि यह स्पष्ट है कि भारत की जनता बड़ी संख्या में राजग के लिए मतदान कर रही है.

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुक्रवार को शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. इसके साथ ही 13 राज्यों की 88 सीटों पर 1202 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो गया. वहीं मतदान करने के लिए सुबह से शाम तक कई जगहों पर लंबी-लंबी कतारें देखी गईं. वहीं मतदान करने के लिए युवा, महिला से लेकर बुजुर्गों में भी जोश था. हालांकि मतदान के सात चरण पूरे होने के बाद 4 जून को परिणाम आएंगे.

ये भी पढ़ें - असम, मणिपुर, त्रिपुरा और प. बंगाल में 70 फीसदी से अधिक वोटिंग, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र सबसे पीछे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.