नई दिल्ली : सांसद नवनीत राणा ने कहा कि 'मैंने उनसे प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया है.' इस सवाल पर कि क्या जनता के प्रति जवाबदारी बड़ी हो गई है. उन्होंने कहा कि हमेशा जनता के प्रश्नों पर खरे उतरना चाहिए और जब कोई बड़ी पार्टी आपको सपोर्ट करती है तो बड़ी बात होती है. और जब एक सैनिक की बेटी को ये सम्मान मिलता है तो सभी सैनिक के परिवार गौरवान्वित होते हैं.
उन्होंने कहा कि आज तक अमरावती में कभी कमल नही खिला लेकिन इस बार पहली बार अमरावती में कमल का फूल खिलेगा. सितारों को चमक दिखाने की जरूरत नहीं होती वे जहां होंगे उनकी चमक जरूर होती है.
जहां तक कंगना पर टिप्पणी की बात है, महिला कहीं भी काम करे तो उसे ऐसी टिप्पणियों का सामना करना पड़ता है. लेकिन दुर्भाग्य ये है कि एक ऐसी पार्टी की भद्र नेता ऐसी टिप्पणी कर रही है जिसकी नेता कई महिला रही हैं. चाहे इंदिरा गांधी गांधी हो. सोनिया या फिर प्रियंका हों, मगर इनपर कांग्रेस ने कोई कार्रवाई नही की है. ना ही उन्हें कुछ बोला गया. आने वाले समय में कांग्रेस को महिलाएं जरूर सबक सिखाएंगी.
इस सवाल पर कि शिवसेना शिंदे ग्रुप ने आपकी उम्मीदवारी का विरोध किया. उन्होंने कहा कि मैं काफी जूनियर हूं और ये सब संभालना बड़े लोगों का काम है मेरा काम सिर्फ विकास और विकास करना है.