ETV Bharat / bharat

दिल्ली में अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के नेताओं से मिले सुशील गुप्ता, हरियाणा के सियासी हालातों पर मंथन - केजरीवाल से मिले सुशील गुप्ता

Loksabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव की तारीखों का अभी ऐलान नहीं हुआ है लेकिन अभी से हरियाणा की सियासी फ़िज़ा में गर्माहट आ चुकी है. सभी दल चुनावी तैयारियों में जुटे हुए हैं. एक तरफ जहां बीजेपी ने चुनावी ऑफिसों का उद्घाटन कर दिया है तो इधर कुरुक्षेत्र से AAP कैंडिडेट सुशील गुप्ता ने दिल्ली में अरविंद केजरीवाल और हरियाणा कांग्रेस के दिग्गज नेताओं से मुलाकात कर ली है.

Loksabha Election 2024 Kurukshetra AAP Candidate Sushil Gupta Arvind Kejriwal Kumari selja Bhupinder Singh Hooda Bjp
दिल्ली में अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के नेताओं से मिले सुशील गुप्ता
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 2, 2024, 9:41 PM IST

नई दिल्ली /चंडीगढ़ : लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने वाला है. ऐसे में सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हैं. बीजेपी ने जहां लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की 195 सीटें घोषित कर दी है. वहीं इस बीच कुरुक्षेत्र से AAP के उम्मीदवार और आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुशील गुप्ता ने दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ-साथ कुमारी शैलजा और हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा से भी मुलाकात की है.

अरविंद केजरीवाल से सुशील गुप्ता की मुलाकात : हरियाणा के कुरुक्षेत्र से AAP का उम्मीदवार बनाए जाने के बाद हरियाणा में आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस नेताओं और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की और हरियाणा में चुनाव को लेकर सियासी चर्चा की. सबसे पहले उन्होंने AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की और उन्हें हरियाणा आने का न्यौता दिया. मुलाकात के बाद उन्होंने बताया कि अरविंद केजरीवाल ने जल्द ही हरियाणा आने का आश्वासन दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि जनविरोधी नीतियों को बदलने का समय आ गया है. INDI गठबंधन के प्रत्याशी के लिए जनता में जबर्दस्त उत्साह है और बीजेपी की तानाशाही का खात्मा INDI गठबंधन ही करेगा. चुनाव में INDI गठबंधन के ताल ठोंकने के बाद बीजेपी और बाकी पार्टियां बैकफुट पर आ गई है और आने वाले वक्त में जनता उन्हें ही जीत दिलाकर संसद पहुंचाएगी.

कांग्रेस नेताओं से मुलाकात : AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के बाद उन्होंने कांग्रेस के नेताओं से भी मुलाकात की. हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और हरियाणा कांग्रेस के चीफ उदयभान से मुलाकात की. तीनों नेताओं के बीच हरियाणा के सियासी हालातों को लेकर काफी देर तक बातचीत हुई. वहीं इसके बाद उन्होंने कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा से भी मुलाकात की. मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि INDI गठबंधन में शामिल कांग्रेस के नेताओं ने भी कुरुक्षेत्र में बीजेपी को पटखनी देने का संकल्प लिया है.

ये भी पढ़ें : लोकसभा के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट जारी, 195 नामों का ऐलान, पीएम मोदी वाराणसी से लड़ेंगे चुनाव

नई दिल्ली /चंडीगढ़ : लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने वाला है. ऐसे में सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हैं. बीजेपी ने जहां लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की 195 सीटें घोषित कर दी है. वहीं इस बीच कुरुक्षेत्र से AAP के उम्मीदवार और आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुशील गुप्ता ने दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ-साथ कुमारी शैलजा और हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा से भी मुलाकात की है.

अरविंद केजरीवाल से सुशील गुप्ता की मुलाकात : हरियाणा के कुरुक्षेत्र से AAP का उम्मीदवार बनाए जाने के बाद हरियाणा में आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस नेताओं और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की और हरियाणा में चुनाव को लेकर सियासी चर्चा की. सबसे पहले उन्होंने AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की और उन्हें हरियाणा आने का न्यौता दिया. मुलाकात के बाद उन्होंने बताया कि अरविंद केजरीवाल ने जल्द ही हरियाणा आने का आश्वासन दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि जनविरोधी नीतियों को बदलने का समय आ गया है. INDI गठबंधन के प्रत्याशी के लिए जनता में जबर्दस्त उत्साह है और बीजेपी की तानाशाही का खात्मा INDI गठबंधन ही करेगा. चुनाव में INDI गठबंधन के ताल ठोंकने के बाद बीजेपी और बाकी पार्टियां बैकफुट पर आ गई है और आने वाले वक्त में जनता उन्हें ही जीत दिलाकर संसद पहुंचाएगी.

कांग्रेस नेताओं से मुलाकात : AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के बाद उन्होंने कांग्रेस के नेताओं से भी मुलाकात की. हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और हरियाणा कांग्रेस के चीफ उदयभान से मुलाकात की. तीनों नेताओं के बीच हरियाणा के सियासी हालातों को लेकर काफी देर तक बातचीत हुई. वहीं इसके बाद उन्होंने कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा से भी मुलाकात की. मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि INDI गठबंधन में शामिल कांग्रेस के नेताओं ने भी कुरुक्षेत्र में बीजेपी को पटखनी देने का संकल्प लिया है.

ये भी पढ़ें : लोकसभा के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट जारी, 195 नामों का ऐलान, पीएम मोदी वाराणसी से लड़ेंगे चुनाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.