ETV Bharat / bharat

कर्नाटक: आय से अधिक संपत्ति के मामले में नौ जिलों में 56 ठिकानों पर लोकायुक्त की छापेमारी - Karnataka Lokayukta raid

Karnataka Lokayukta sleuths raid govt officers: कर्नाटक में भ्रष्टाचार से एकत्र धन के खिलाफ लोकायुक्त की ओर से कार्रवाई की गई. इस दौरान रिटायर्ड हो चुके अधिकारियों के घरों पर भी छापेमारी की गई.

Karnataka Lokayukta raid
कर्नाटक में लोकायुक्त की छापेमारी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 11, 2024, 10:49 AM IST

कलबुर्गी: लोकायुक्त के अधिकारियों ने गुरुवार सुबह से ही राज्य के अलग-अलग हिस्सों में कार्रवाई शुरू की. कलबुर्गी, मैसूर, दावणगेरे, चित्रदुर्ग, धारवाड़ और बेलगावी समेत 9 जिलों में 11 अधिकारियों से जुड़े 56 ठिकानों पर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान दस्तावेजों की जांच की गई. इस छापेमारी में 100 से ज्यादा अधिकारी शामिल थे.

कर्नाटक की राजधानी में बृहस्पतिवार को लोकायुक्त कार्यालय की ओर से भ्रष्टाचार से एकत्र धन के खिलाफ अभियान चलाया गया. भारी-भरकम अधिकारियों की फौज ने संदिग्ध भ्रष्ट अधिकारियों के घरों पर छापेमारी की. यह कार्रवाई अलग-अलग इलाकों में की गई. छापेमारी के दौरान कितनी राशि मिली इसका पता नहीं चल पाया है.

लोकायुक्त सूत्रों ने बताया कि कर्नाटक में आय से अधिक संपत्ति के मामले में लोकायुक्त अधिकारियों ने गुरुवार को 11 सरकारी अधिकारियों और इंजीनियरों के खिलाफ कई स्थानों पर छापे मारे. सुबह-सुबह लगभग 100 अधिकारियों ने नौ जिलों में उन सरकारी अधिकारियों के खिलाफ छापेमारी की जिन पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का संदेह है.

सूत्रों ने बताया कि जिलों के पुलिस अधीक्षकों ने छापेमारी की निगरानी की और 56 स्थानों पर तलाशी ली. लोकायुक्त के अधिकारियों ने बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका के केंगेरी डिवीजन में तैनात राजस्व अधिकारी के कलबुर्गी स्थित आवास पर छापा मारा. मांड्या में ग्रामीण पेयजल एवं स्वच्छता प्रभाग के सेवानिवृत्त कार्यकारी अभियंता के आवास पर तथा चित्रदुर्ग में लघु सिंचाई विभाग, बेंगलुरु से सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता के आवास पर छापेमारी की गई. कोलार में एक तहसीलदार, अधीक्षण अभियंता, कार्यकारी अभियंता और सहायक कार्यकारी अभियंता के आवास पर छापेमारी की गई.

बता दें कि इससे पहले मार्च में कर्नाटक लोकायुक्त अधिकारियों छापेमारी की थी. इस दौरान 13 सरकारी अधिकारियों के आवासों और कार्यालयों पर छापेमारी की गई थी. बताया गया कि छापेमारी टीम में शामिल 130 अधिकारियों ने कम से कम 60 स्थानों पर कार्रवाई की.

लोकायुक्त ने इन जगहों पर की छापेमारी:

कलबुर्गी: बसवराज मागी - बीबीएमपी राजस्व अधिकारी, केंगेरी, बेंगलुरु

मंड्या: शिवराज एस - कार्यकारी अभियंता, ग्रामीण पेयजल और स्वच्छता प्रभाग, मंड्या

चित्रदुर्ग: एम रवींद्र - मुख्य अभियंता, लघु सिंचाई विभाग, बेंगलुरु

धारवाड़: शेखर गौड़ा - परियोजना प्रबंधक, धारवाड़.

बेलगावी: महादेव बन्नुरा -जेडपी सहायक अभियंता, बेलगावी

दावणगेरे: डीएच उमेश - केपीटीसीएल कार्यकारी अभियंता, दावणगेरे.

दावणगेरे: एमएस प्रभाकर - बेसकॉम सहायक कार्यकारी अभियंता, दावणगेरे

रामनगर: विजयन्ना - अरोहल्ली तहसीलदार, रामनगर.

मैसूर: महेश के - अधीक्षक अभियंता, सिंचाई विभाग मैसूर.

हसन: एमएन जगदीश - ग्रेड-1 सचिव, हसन.

चित्रदुर्ग: केजी जगदीश - अधीक्षण अभियंता

ये भी पढ़ें- कर्नाटक लोकायुक्त ने 13 सरकारी अधिकारियों के आवासों और कार्यालयों पर मारा छापा

कलबुर्गी: लोकायुक्त के अधिकारियों ने गुरुवार सुबह से ही राज्य के अलग-अलग हिस्सों में कार्रवाई शुरू की. कलबुर्गी, मैसूर, दावणगेरे, चित्रदुर्ग, धारवाड़ और बेलगावी समेत 9 जिलों में 11 अधिकारियों से जुड़े 56 ठिकानों पर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान दस्तावेजों की जांच की गई. इस छापेमारी में 100 से ज्यादा अधिकारी शामिल थे.

कर्नाटक की राजधानी में बृहस्पतिवार को लोकायुक्त कार्यालय की ओर से भ्रष्टाचार से एकत्र धन के खिलाफ अभियान चलाया गया. भारी-भरकम अधिकारियों की फौज ने संदिग्ध भ्रष्ट अधिकारियों के घरों पर छापेमारी की. यह कार्रवाई अलग-अलग इलाकों में की गई. छापेमारी के दौरान कितनी राशि मिली इसका पता नहीं चल पाया है.

लोकायुक्त सूत्रों ने बताया कि कर्नाटक में आय से अधिक संपत्ति के मामले में लोकायुक्त अधिकारियों ने गुरुवार को 11 सरकारी अधिकारियों और इंजीनियरों के खिलाफ कई स्थानों पर छापे मारे. सुबह-सुबह लगभग 100 अधिकारियों ने नौ जिलों में उन सरकारी अधिकारियों के खिलाफ छापेमारी की जिन पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का संदेह है.

सूत्रों ने बताया कि जिलों के पुलिस अधीक्षकों ने छापेमारी की निगरानी की और 56 स्थानों पर तलाशी ली. लोकायुक्त के अधिकारियों ने बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका के केंगेरी डिवीजन में तैनात राजस्व अधिकारी के कलबुर्गी स्थित आवास पर छापा मारा. मांड्या में ग्रामीण पेयजल एवं स्वच्छता प्रभाग के सेवानिवृत्त कार्यकारी अभियंता के आवास पर तथा चित्रदुर्ग में लघु सिंचाई विभाग, बेंगलुरु से सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता के आवास पर छापेमारी की गई. कोलार में एक तहसीलदार, अधीक्षण अभियंता, कार्यकारी अभियंता और सहायक कार्यकारी अभियंता के आवास पर छापेमारी की गई.

बता दें कि इससे पहले मार्च में कर्नाटक लोकायुक्त अधिकारियों छापेमारी की थी. इस दौरान 13 सरकारी अधिकारियों के आवासों और कार्यालयों पर छापेमारी की गई थी. बताया गया कि छापेमारी टीम में शामिल 130 अधिकारियों ने कम से कम 60 स्थानों पर कार्रवाई की.

लोकायुक्त ने इन जगहों पर की छापेमारी:

कलबुर्गी: बसवराज मागी - बीबीएमपी राजस्व अधिकारी, केंगेरी, बेंगलुरु

मंड्या: शिवराज एस - कार्यकारी अभियंता, ग्रामीण पेयजल और स्वच्छता प्रभाग, मंड्या

चित्रदुर्ग: एम रवींद्र - मुख्य अभियंता, लघु सिंचाई विभाग, बेंगलुरु

धारवाड़: शेखर गौड़ा - परियोजना प्रबंधक, धारवाड़.

बेलगावी: महादेव बन्नुरा -जेडपी सहायक अभियंता, बेलगावी

दावणगेरे: डीएच उमेश - केपीटीसीएल कार्यकारी अभियंता, दावणगेरे.

दावणगेरे: एमएस प्रभाकर - बेसकॉम सहायक कार्यकारी अभियंता, दावणगेरे

रामनगर: विजयन्ना - अरोहल्ली तहसीलदार, रामनगर.

मैसूर: महेश के - अधीक्षक अभियंता, सिंचाई विभाग मैसूर.

हसन: एमएन जगदीश - ग्रेड-1 सचिव, हसन.

चित्रदुर्ग: केजी जगदीश - अधीक्षण अभियंता

ये भी पढ़ें- कर्नाटक लोकायुक्त ने 13 सरकारी अधिकारियों के आवासों और कार्यालयों पर मारा छापा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.