ETV Bharat / bharat

रैली में आए लोगों ने राहुल से पूछा, कब करेंगे शादी, मिला ये जवाब - Lok sabha elections 2024 - LOK SABHA ELECTIONS 2024

When will Rahul Gandhi Married: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में लोगों ने राहुल गांधी से पूछा कि वह कब शादी करने जा रहे हैं. इस पर कांग्रेस सासंद ने मुस्कराते हुए ये जवाब दिया. पढ़ें पूरी खबर.

Rahul gandhi
राहुल गांधी (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 13, 2024, 4:12 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को प्रचार करने के लिए उत्तर प्रदेश के रायबरेली पहुंचे. जहां उन्होंने एक रैली को संबोधित करते हुए एक जोशीला भाषण दिया. इस दौरान वहां गंभीर स्वर के बीच उस समय कुछ हल्के-फुल्के क्षण देखने को मिले, जब भीड़ ने राहुल गांधी को उनकी मैरिटल स्टेट्स को लेकर चिढ़ाया और उनसे पूछा कि वह कब शादी करने जा रहे हैं.

जब राहुल गांधी से पूछा गया कि वह कब शादी कर रहे हैं तो उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया 'अब जल्दी ही करनी पड़ेगी.' इस दौरान राहुल गांधी की बहन और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद रहीं. बता दें कि कांग्रेस ने 3 मई को राहुल गांधी को रायबरेली से और केएल शर्मा को अमेठी से उम्मीदवार घोषित किया था.

गांधी परिवार का गढ़ रायबरेली
रायबरेली को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. राहुल गांधी को रायबरेली की कमान सौंपने से पहले यहां से सोनिया गांधी ने सांसद रहीं. सोनिया गांधी से पहले पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने भी यहां से तीन बार रायबरेली से जीत हासिल की थी. इस निर्वाचन क्षेत्र ने 1952 और 1957 में दो बार इंदिरा के पति और कांग्रेस नेता फिरोज गांधी को सांसद चुना था.

रायबरेली से क्यों चुनाव लड़ रहे राहुल गांधी
रायबरेली के महराजगंज में एक भावनात्मक भाषण में राहुल गांधी ने कहा, 'रायबरेली से हमारा 100 साल पुराना रिश्ता है. कुछ दिन पहले जब मैं अपनी मां के साथ बैठा था तो मैंने उनसे कहा था कि मेरी दो मां हैं- सोनिया जी और इंदिरा जी. मेरी मां को यह पसंद नहीं था, लेकिन मैंने उन्हें समझाया कि मां ही होती है जो बच्चे को रास्ता दिखाती है और उसकी रक्षा भी करती है. मेरी मां और इंदिरा जी दोनों ने मेरे लिए ऐसा किया. यह मेरी दोनों माताओं की कर्मभूमि है. यही कारण है कि मैं रायबरेली से चुनाव लड़ने आया हूं.

किसानों का कर्जा माफ करने का किया वादा
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भारतीय इतिहास में पहली बार है, जब बीजेपी-आरएसएस के लोग हमारे संविधान को खत्म करना चाहते हैं. उनके नेताओं ने साफ कहा है कि अगर वे सत्ता में आए तो संविधान बदल देंगे. वहीं, किसानों को लेकर कांग्रेस सांसद ने कहा, '...मैं वादा करता हूं कि अगर इंडिया अलायंस केंद्र में सत्ता में आती है, तो मेरा पहला काम गरीब किसानों का कर्ज माफ करना होगा.'

बता दें कि रायबरेली में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है. 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने 5,34,918 वोट हासिल करके जीत हासिल की थी. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी दिनेश प्रताप सिंह ने 3,67,740 वोट मिले थे.

यह भी पढ़ें- यूसुफ पठान को जीतने नहीं दूंगा...वोटिंग के बीच अधीर रंजन चौधरी ने TMC पर लगाया बड़ा आरोप

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को प्रचार करने के लिए उत्तर प्रदेश के रायबरेली पहुंचे. जहां उन्होंने एक रैली को संबोधित करते हुए एक जोशीला भाषण दिया. इस दौरान वहां गंभीर स्वर के बीच उस समय कुछ हल्के-फुल्के क्षण देखने को मिले, जब भीड़ ने राहुल गांधी को उनकी मैरिटल स्टेट्स को लेकर चिढ़ाया और उनसे पूछा कि वह कब शादी करने जा रहे हैं.

जब राहुल गांधी से पूछा गया कि वह कब शादी कर रहे हैं तो उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया 'अब जल्दी ही करनी पड़ेगी.' इस दौरान राहुल गांधी की बहन और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद रहीं. बता दें कि कांग्रेस ने 3 मई को राहुल गांधी को रायबरेली से और केएल शर्मा को अमेठी से उम्मीदवार घोषित किया था.

गांधी परिवार का गढ़ रायबरेली
रायबरेली को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. राहुल गांधी को रायबरेली की कमान सौंपने से पहले यहां से सोनिया गांधी ने सांसद रहीं. सोनिया गांधी से पहले पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने भी यहां से तीन बार रायबरेली से जीत हासिल की थी. इस निर्वाचन क्षेत्र ने 1952 और 1957 में दो बार इंदिरा के पति और कांग्रेस नेता फिरोज गांधी को सांसद चुना था.

रायबरेली से क्यों चुनाव लड़ रहे राहुल गांधी
रायबरेली के महराजगंज में एक भावनात्मक भाषण में राहुल गांधी ने कहा, 'रायबरेली से हमारा 100 साल पुराना रिश्ता है. कुछ दिन पहले जब मैं अपनी मां के साथ बैठा था तो मैंने उनसे कहा था कि मेरी दो मां हैं- सोनिया जी और इंदिरा जी. मेरी मां को यह पसंद नहीं था, लेकिन मैंने उन्हें समझाया कि मां ही होती है जो बच्चे को रास्ता दिखाती है और उसकी रक्षा भी करती है. मेरी मां और इंदिरा जी दोनों ने मेरे लिए ऐसा किया. यह मेरी दोनों माताओं की कर्मभूमि है. यही कारण है कि मैं रायबरेली से चुनाव लड़ने आया हूं.

किसानों का कर्जा माफ करने का किया वादा
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भारतीय इतिहास में पहली बार है, जब बीजेपी-आरएसएस के लोग हमारे संविधान को खत्म करना चाहते हैं. उनके नेताओं ने साफ कहा है कि अगर वे सत्ता में आए तो संविधान बदल देंगे. वहीं, किसानों को लेकर कांग्रेस सांसद ने कहा, '...मैं वादा करता हूं कि अगर इंडिया अलायंस केंद्र में सत्ता में आती है, तो मेरा पहला काम गरीब किसानों का कर्ज माफ करना होगा.'

बता दें कि रायबरेली में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है. 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने 5,34,918 वोट हासिल करके जीत हासिल की थी. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी दिनेश प्रताप सिंह ने 3,67,740 वोट मिले थे.

यह भी पढ़ें- यूसुफ पठान को जीतने नहीं दूंगा...वोटिंग के बीच अधीर रंजन चौधरी ने TMC पर लगाया बड़ा आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.