ETV Bharat / bharat

चंडीगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस लड़ेगी चुनाव, आम आदमी पार्टी देगी साथ - चंडीगढ़ लोकसभा सीट

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई है. लोकसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे का दौर शुरू हो गया है. आप गठबंधन में तय हुआ है कि चंडीगढ़ लोकसभा सीट पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी और आम आदमी पार्टी कांग्रेस प्रत्याशी का समर्थन करेगी. चंडीगढ़ लोकसभा सीट को लेकर कांग्रेस और आप गठबंधन पर बीजेपी ने तंज कसा है.

Congress candidate on Chandigarh Lok Sabha seat
चंडीगढ़ लोकसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 25, 2024, 9:12 AM IST

Updated : Feb 25, 2024, 2:25 PM IST

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कभी भी चुनावी बिगुल बज सकता है. ऐसे में इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर मंथन का दौर जारी है. देश के कई राज्यों में इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे पर सहमति बन चुकी है. वहीं, चंडीगढ़ लोकसभा सीट के लिए कांग्रेस और आप गठबंधन के बीच सहमति बन चुकी है. इंडिया गठबंधन में तय हुआ है कि चंडीगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस चुनाव लड़ेगी. इस सीट पर आम आदमी पार्टी कांग्रेस उम्मीदवार का समर्थन करेगी.

चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इंडिया गठबंधन उम्मीदवार कुलदीप टीटा के मेयर बनाए जाने के बाद अब चंडीगढ़ लोकसभा सीट के लिए भी एक बड़ा फैसला लिया है. इंडिया अलायंस ने ऐलान किया है कि चंडीगढ़ लोकसभा सीट पर आप और कांग्रेस का साझा उम्मीदवार मैदान में होगा और वो कांग्रेस के खाते से आएगा.

बीजेपी का दावा- BJP जीतेगी चंडीगढ़ सीट: वहीं, बीजेपी का कहना है कि चाहे गठबंधन बने या ना बने चंडीगढ़ सीट भाजपा ही जितने वाली है. चंडीगढ़ बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष रह चुके अरुण सूद ने बताया "भले ही कांग्रेस और आम आदमी पार्टी गठजोड़ करते हुए लोकसभा सीट के लिए चुनाव लड़े, लेकिन शहर में बीजेपी का ही सांसद आएगा."

हाल ही में किरण खेर के बयान पर अरुण सूद कहा "अब यह किरण खेर ही जानती हैं कि वह आने वाले लोकसभा चुनाव में अपनी उम्मीदवारी देंगी या नहीं. हालांकि इसका फैसला भी हाईकमान द्वारा ही किया जाएगा कि शहर के लिए किसे मैदान में उतारना है. रही बात मेरी उम्मीदवारी की तो मैं भी इस लोकसभा चुनाव में हिस्सा लूंगा, लेकिन यह फैसला भी हाईकमान के हाथ में ही होगा कि किस चेहरे को चंडीगढ़ लोकसभा सीट के तौर पर उतरेंगे. फिलहाल चंडीगढ़ लोकसभा सीट भाजपा ही जीतने वाली है."

क्या कहते हैं आम आदमी पार्टी के नेता?: आम आदमी पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी डॉ. सनी अहलूवालिया ने बताया "दिल्ली में जिस प्रकार चार सीटों के लिए आम आदमी पार्टी और तीन सीटों के लिए कांग्रेस पार्टी की सहमति हुई है. इस आधार पर चंडीगढ़ लोकसभा सीट पर गठबंधन का उम्मीदवार होगा. इंडिया गठबंधन द्वारा बनाया नया मेनिफेस्टो बनाया जा रहा है और हर जगह लागू होगा. जिस तरह मेयर के चुनाव में कांग्रेस ने हमारा साथ दिया है और हमने कांग्रेस का साथ दिया है. उसी तरह लोकसभा सीट को लेकर भी हम लोग एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे."

चंडीगढ़ लोकसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार: चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष एचएस लकी ने कहा "दिल्ली में हुई प्रेस वार्ता से पहले कांग्रेस पार्टी द्वारा चंडीगढ़ सेट को लेकर मांग रखी गई थी जिसे आम आदमी पार्टी द्वारा मान लिया गया है. ऐसे में मैं सभी आम आदमी पार्टी की लीडरशिप का धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने हमारी मांग को मानते हुए भाजपा के खिलाफ एक सशक्त लड़ाई को जारी रखने के लिए चंडीगढ़ लोक सभा सीट कांग्रेस को दी है. जिस तरह मेयर चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी की मदद कांग्रेस द्वारा की गई है. इस तरह हम मांग कर रहे थे कि आम आदमी पार्टी कांग्रेस को लोकसभा सीट के लिए अपना समर्थन दें ताकि भाजपा को शहर से हरा सकें."

क्या कहते हैं कांग्रेस नेता पवन बंसल?: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन बंसल ने इंडिया गठबंधन के फैसले पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा "विकास के मामले में चंडीगढ़ वैसे ही कई वर्ष पीछे चला गया है. ऐसे में अब चंडीगढ़ के लोगों के लिए यह एक महत्वपूर्ण फैसला है. अब उन्हें अपने मताधिकार का प्रयोग करने से पहले ये सोचना है कि उन्हें अपनी सिटी ब्यूटीफुल को आगे ले कर जाना है, या फिर पिछले 10 साल से रुके हुए विकास की तरह पीछे की ओर."

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: हरियाणा में कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन, राजनीतिक प्रेक्षकों से जानें चुनाव में कितना पड़ेगा असर

ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने AAP को दी कुरुक्षेत्र लोकसभा की सीट, बड़ा सवाल- क्या हासिल होगी जीत ?

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कभी भी चुनावी बिगुल बज सकता है. ऐसे में इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर मंथन का दौर जारी है. देश के कई राज्यों में इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे पर सहमति बन चुकी है. वहीं, चंडीगढ़ लोकसभा सीट के लिए कांग्रेस और आप गठबंधन के बीच सहमति बन चुकी है. इंडिया गठबंधन में तय हुआ है कि चंडीगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस चुनाव लड़ेगी. इस सीट पर आम आदमी पार्टी कांग्रेस उम्मीदवार का समर्थन करेगी.

चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इंडिया गठबंधन उम्मीदवार कुलदीप टीटा के मेयर बनाए जाने के बाद अब चंडीगढ़ लोकसभा सीट के लिए भी एक बड़ा फैसला लिया है. इंडिया अलायंस ने ऐलान किया है कि चंडीगढ़ लोकसभा सीट पर आप और कांग्रेस का साझा उम्मीदवार मैदान में होगा और वो कांग्रेस के खाते से आएगा.

बीजेपी का दावा- BJP जीतेगी चंडीगढ़ सीट: वहीं, बीजेपी का कहना है कि चाहे गठबंधन बने या ना बने चंडीगढ़ सीट भाजपा ही जितने वाली है. चंडीगढ़ बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष रह चुके अरुण सूद ने बताया "भले ही कांग्रेस और आम आदमी पार्टी गठजोड़ करते हुए लोकसभा सीट के लिए चुनाव लड़े, लेकिन शहर में बीजेपी का ही सांसद आएगा."

हाल ही में किरण खेर के बयान पर अरुण सूद कहा "अब यह किरण खेर ही जानती हैं कि वह आने वाले लोकसभा चुनाव में अपनी उम्मीदवारी देंगी या नहीं. हालांकि इसका फैसला भी हाईकमान द्वारा ही किया जाएगा कि शहर के लिए किसे मैदान में उतारना है. रही बात मेरी उम्मीदवारी की तो मैं भी इस लोकसभा चुनाव में हिस्सा लूंगा, लेकिन यह फैसला भी हाईकमान के हाथ में ही होगा कि किस चेहरे को चंडीगढ़ लोकसभा सीट के तौर पर उतरेंगे. फिलहाल चंडीगढ़ लोकसभा सीट भाजपा ही जीतने वाली है."

क्या कहते हैं आम आदमी पार्टी के नेता?: आम आदमी पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी डॉ. सनी अहलूवालिया ने बताया "दिल्ली में जिस प्रकार चार सीटों के लिए आम आदमी पार्टी और तीन सीटों के लिए कांग्रेस पार्टी की सहमति हुई है. इस आधार पर चंडीगढ़ लोकसभा सीट पर गठबंधन का उम्मीदवार होगा. इंडिया गठबंधन द्वारा बनाया नया मेनिफेस्टो बनाया जा रहा है और हर जगह लागू होगा. जिस तरह मेयर के चुनाव में कांग्रेस ने हमारा साथ दिया है और हमने कांग्रेस का साथ दिया है. उसी तरह लोकसभा सीट को लेकर भी हम लोग एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे."

चंडीगढ़ लोकसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार: चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष एचएस लकी ने कहा "दिल्ली में हुई प्रेस वार्ता से पहले कांग्रेस पार्टी द्वारा चंडीगढ़ सेट को लेकर मांग रखी गई थी जिसे आम आदमी पार्टी द्वारा मान लिया गया है. ऐसे में मैं सभी आम आदमी पार्टी की लीडरशिप का धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने हमारी मांग को मानते हुए भाजपा के खिलाफ एक सशक्त लड़ाई को जारी रखने के लिए चंडीगढ़ लोक सभा सीट कांग्रेस को दी है. जिस तरह मेयर चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी की मदद कांग्रेस द्वारा की गई है. इस तरह हम मांग कर रहे थे कि आम आदमी पार्टी कांग्रेस को लोकसभा सीट के लिए अपना समर्थन दें ताकि भाजपा को शहर से हरा सकें."

क्या कहते हैं कांग्रेस नेता पवन बंसल?: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन बंसल ने इंडिया गठबंधन के फैसले पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा "विकास के मामले में चंडीगढ़ वैसे ही कई वर्ष पीछे चला गया है. ऐसे में अब चंडीगढ़ के लोगों के लिए यह एक महत्वपूर्ण फैसला है. अब उन्हें अपने मताधिकार का प्रयोग करने से पहले ये सोचना है कि उन्हें अपनी सिटी ब्यूटीफुल को आगे ले कर जाना है, या फिर पिछले 10 साल से रुके हुए विकास की तरह पीछे की ओर."

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: हरियाणा में कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन, राजनीतिक प्रेक्षकों से जानें चुनाव में कितना पड़ेगा असर

ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने AAP को दी कुरुक्षेत्र लोकसभा की सीट, बड़ा सवाल- क्या हासिल होगी जीत ?

Last Updated : Feb 25, 2024, 2:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.