जयपुर. लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने पहली सूची का ऐलान कर दिया है. दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए पार्टी पदाधिकारियों ने पहली सूची जारी की. इस दौरान राजस्थान के 15 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है. पार्टी ने पहली सूची में 195 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. पहली सूची में जोधपुर से गजेंद्र सिंह शेखावत, बीकानेर से अर्जुनराम मेघवाल, कोटा से ओम बिरला समेत 15 उम्मीदवारों को टिकट दिया है. इस सूची में 7 सीटों पर पार्टी ने उम्मीदवार में बदलाव किया है.
राजस्थान की लोकसभा सीटों को लेकर हाल में राजस्थान भाजपा कोर कमेटी की बैठक हुई थी. इस बैठक में राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों के लिए 3-3 नामों का पैनल तैयार किया गया था. कोर कमेटी की बैठक में तैयार नामों के पैनल को पार्टी आलाकमान को भेजा गया. इसके बाद दिल्ली में हुई बैठक में इन सभी सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई. इस बैठक के बाद शनिवार को पार्टी ने राजस्थान की 15 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. इसके बाद अब पार्टी को राजस्थान में 10 लोकसभा सीटों के नामों का ऐलान करना बाकी है.
![इन्हें मिला टिकट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/02-03-2024/20890020_bjp.jpg)
इन्हें मिला टिकट : बीकानेर से अर्जुन राम मेघवाल, चूरू से देवेन्द्र झाझड़िया, सीकर से सुमेधा नंद सरस्वती, भरतपुर से राम सिंह कोली, अलवर से भूपेंद्र यादव, नागौर से ज्योति मिर्धा, पाली से पीपी चौधरी, जोधपुर से गजेंद्र सिंह शेखवात, बाड़मेर से कैलाश चौधरी, जालौर से लूम्बाराम चौधरी, उदयपुर से मन्नालाल रावत, बांसवाड़ा-डूंगरपुर से महेन्द्रजीत मालवीय, चित्तौड़गढ़ से सीपी जोशी, कोटा से ओम बिरला, झालवाड़ा-बारां से दुष्यन्त सिंह को टिकट दिया गया है.
इन 7 सीटों पर बदले प्रत्याशी : भरतपुर से रंजीता कोली की जगह रामस्वरूप कोली को, जालौर से देवजी पटेल की जगह लुम्बाराम को, बांसवाड़ा-डूंगरपुर से कनक मल कटारा की जगह महेंद्रजीत सिंह मालवीय को, अलवर से बालक नाथ की जगह भूपेंद्र यादव को, उदयपुर से अर्जुन लाल मीना की जगह मन्नालाल रावत को, नागौर से आरएलपी के हनुमान बेनीवाल की जगह ज्योति मिर्धा, चूरू से राहुल कस्वा की जगह देवेंद्र झाझड़िया को टिकट दिया गया है.