बनगांव (पश्चिम बंगाल): लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने जीत को लेकर बड़ा दावा कर दिया है. शाह ने दावा किया है कि, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पहले चार चरणों में ही 270 सीटें जीतेगी. उत्तर 24 परगना जिले के मतुआ समुदाय के गढ़ बनगांव में एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि, भाजपा उन 380 लोकसभा क्षेत्रों में से 270 पर जीत हासिल करेगी जहां पिछले चार चरणों में चुनाव हो चुके हैं. पहले चार चरणों की 380 सीटों पर मतदान संपन्न होने के बाद मोदी 270 सीटों के साथ बहुमत हासिल कर चुके हैं. उन्होंने कहा, 'हम जल्द ही 400 से अधिक सीटों के अपने लक्ष्य तक पहुंच जाएंगे.'
शाह का मतुआ समुदाय को आश्वासन
पश्चिम बंगाल के मतुआ समुदाय के गढ़ बनगांव में रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने आश्वासन देते हुए कहा कि, मतुआ समुदाय के लोगों को सीएए के तहत नागरिकता प्रदान की जाएगी. उन्होंने इस दौरान सीएम ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा. उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पर इसके बारे में झूठ फैलाने का आरोप लगाया. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि, ममता राज्य में सीएए के कार्यानव्यन को कभी रोक नहीं सकतीं, क्योंकि यह केंद्र सरकार का कानून है और पीएम मोदी का वादा है.
दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती...शाह ने कहा
उन्होंने जोर देकर कहा कि, दुनिया की कोई ताकत उनके शरणार्थी भाइयों को भारत का नागरिक बनने से नहीं रोक सकती. उन्होंने कहा, ममता बनर्जी को यह याद रखना चाहिए कि नागरिकता राज्य सरकारों के तहत नहीं, केंद्र सरकार के विशेष अधिकार के तहत आती है. शाह ने ममता बनर्जी पर नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के बारे में झूठ बोलने और झूठ फैलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि, ममता झूठ बोल रही हैं कि, जो कोई भी सीएए के तहत नागरिकता के लिए आवेदन करेगा उसे समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि, वे मतुआ समुदाय के लोगों को आश्वस्त करने आए हैं कि सीएए से किसी को कोई परेशानी नहीं होगी.
मतुआ समुदाय देश में सम्मान के साथ रहेंगे, शाह ने कहा
उन्होंने कहा, मतुआ समुदाय के लोगों को नागरिकता मिलेगी और वे देश में सम्मान के साथ रह सकेंगे. अमित शाह ने मतुआ समुदाय को गारंटी देते हुए कहा कि, किसी को कोई असुविधा और कठिनाई नहीं होगी. मतुआ, जो मूल रूप से पूर्वी पाकिस्तान से हैं, हिंदुओं का एक कमजोर वर्ग है जो विभाजन के दौरान और बांग्लादेश के निर्माण के बाद धार्मिक उत्पीड़न के कारण भारत आ गए थे.
शाह का ममता पर तंज
शाह ने बनगांव में लोकसभा सीट पर बड़ी संख्या में मतुआ आबादी को संबोधित करते हुए सीएए का विरोध करने और अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए घुसपैठियों के समर्थन में रैलियां निकालने के लिए ममता बनर्जी पर हमला बोला. उन्होंने सवाल किया, आखिर ममता शरणार्थियों को नागरिकता प्राप्त करने के खिलाफ क्यों हैं? 'वह बंगाल में घुसपैठ का समर्थन कर रही है लेकिन हिंदू शरणार्थियों को नागरिकता मिलने का विरोध करती है.' उन्होंने कहा, ममता सीएए के खिलाफ रैलियां निकाल रही हैं और घुसपैठियों का समर्थन कर रही हैं.'
ये भी पढ़ें: अमित शाह का ऐलान- मोदी सरकार बनते ही शेयर बाजार बनाएगा नया रिकॉर्ड