नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा की जीत के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार शाम सात बजे पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलने भाजपा मुख्यालय पहुंचे. प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए 'जय जगन्नाथ' के नारे लगाए. ओडिशा विधानसभा चुनाव में भाजपा ने जीत दर्ज की है. भाजपा मुख्यालय में भाषण में पीएम मोदी उन्होंने कहा कि आज बड़ा मंगल है और एनडीए की तीसरी बार सरकार बनना तय है. उन्होंने कहा कि भाजपा और एनडीए में पूर्ण विश्वास के लिए लोगों का आभारी हूं.
उन्होंने कहा कि हम सभी जनता-जनार्दन के बहुत आभारी हैं. देशवासियों ने भाजपा पर, NDA पर पूर्ण विश्वास जताया है. आज की ये विजय, दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की जीत है, ये भारत के संविधान पर अटूट निष्ठा की जीत है, ये विकसित भारत के प्रण की जीत है, ये सबका साथ-सबका विकास, इस मंत्र की जीत है, ये 140 करोड़ भारतीयों की जीत है.
दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के मतदाताओं ने रिकॉर्ड संख्या में मतदान करके अभूतपूर्व उत्साह दिखाया है. उन्होंने देश को बदनाम करने की कोशिश करने वालों को आईना भी दिखाया है. मैं जीत के इस अवसर पर लोगों को सलाम करता हूं.
पीएम मोदी ने कहा कि आज का यह पल, निजी तौर पर मेरे लिए भी भावुक करने वाला पल है. मेरी मां के जाने के बाद ये मेरा पहला चुनाव था, लेकिन सच मानिए देश की कोटि-कोटि माताओं-बहनों-बेटियों ने मां की कमी मुझे खलने नहीं दी. मैं पूरे देश में जहां-जहां भी गया माताओं-बहनों-बेटियों ने अभूतपूर्व स्नेह और आशीर्वाद दिया.
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे विरोधी एकजुट होकर भी उतनी सीटें नहीं जीत पाए, जितनी इस लोकसभा चुनाव में अकेले बीजेपी ने जीती है. मैं देश के कोने-कोने में उपस्थित भाजपा के कार्यकर्ता को कहूंगा, आपकी मेहनत, इतनी गर्मी में आपका बहाया पसीना ये मोदी को निरंतर काम करने की प्रेरणा देता है. उन्होंने कहा कि अगर आप (देशवासी) 10 घंटे काम करेंगे तो मोदी 18 घंटे काम करेगा, आप दो कदम चलेंगे तो मोदी चार कदम चलेगा. हम भारतीय मिलकर चलेंगे, देश को आगे बढ़ाएंगे. तीसरे कार्यकाल में देश बड़े फैसलों का एक नया अध्याय लिखेगा और ये मोदी की गारंटी है.
दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में बोलते हुए भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा देश, पार्टी और देश के लोगों का नेतृत्व किया है. मैं आज यहां उनका स्वागत करता हूं. मैं एनडीए सहयोगियों और उनके कार्यकर्ताओं और भाजपा कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद देता हूं जिन्होंने पिछले कुछ महीनों में कड़ी मेहनत की और एनडीए को (चुनावों में) जीत दिलाने में मदद की.
भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा ने कहा कि आज ही ओडिशा में विशुद्ध पहली बार मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बन रही है. लेकिन कुछ लोग 30-40 सीटें जीतकर ही धूम मचाने लगते हैं और वो भूल जाते हैं कि देश कैसे मोदी जी के साथ खड़ा है.
इससे पहले उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से जनता का आभार जताया. उन्होंने कहा कि चाहे चुनाव की बेला हो, देश का नेतृत्व करने की बात हो और देश को समस्याओं से निकालने की बात हो... मोदी जी ने हमेशा देश और देश की जनता को आगे बढ़ाने का काम किया है.
उन्होंने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा कि लोगों ने लगातार तीसरी बार एनडीए पर अपना भरोसा जताया है! यह भारत के इतिहास में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है. मैं जनता जनार्दन को इस स्नेह के लिए नमन करता हूं और उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि हम लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए पिछले दशक में किए गए अच्छे कामों को जारी रखेंगे. मैं अपने सभी कार्यकर्ताओं को उनकी कड़ी मेहनत के लिए भी सलाम करता हूं. उनके असाधारण प्रयासों को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता.
दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा पहली बार ओडिशा में सरकार बनाएगी. हालांकि, कुछ लोग 30-40 सीटें जीतने के बाद जश्न मना रहे हैं. वे भूल गए हैं कि पूरा देश प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़ा है.
इससे पहले भाजपा कार्यकर्ता मुख्यालय पर जुटने लगे हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा के आवास पर पहुंचे हैं. इससे पहले मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी ने तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के नेता एन चंद्रबाबू नायडू से बात की. टीडीपी-जन सेना-भाजपा गठबंधन आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में निर्णायक जीत के करीब पहुंच गया है.
इधर सूत्रों की मानें तो एनडीए गठबंधन में शामिल दो प्रमुख क्षेत्रीय सहयोगियों ने नरेंद्र मोदी को भारत के अगले प्रधानमंत्री के रूप में समर्थन दिया है. टीडीपी और जदयू के प्रवक्ताओं ने मंगलवार को यह बात तब कही जब रुझानों से पता चला कि भाजपा को आम चुनाव 2024 में पूर्ण बहुमत नहीं मिली.
तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) और जनता दल (यूनाइटेड) ने कहा कि मोदी की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ उनका चुनाव पूर्व गठबंधन बरकरार है और वे अगली सरकार बनाएंगे. उनकी टिप्पणी मीडिया में इस अटकल के बाद आई है कि इंडिया गठबंधन, जो उम्मीद से कहीं बेहतर प्रदर्शन कर रहा है, भी उनके संपर्क में है.