बीकानेर. राजस्थान के बीकानेर लोकसभा सीट से चौथी बार भाजपा के अर्जुन मेघवाल चुनाव जीत गए हैं. अर्जुन मेघवाल की इस जीत के साथ ही लगातार बीकानेर में पांच बार कमल खिला है. 2004 में फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र ने यहां से चुनाव जीता और उसके बाद लगातार हुए चुनावों में चौथी बार अर्जुन मेघवाल ने जीत हासिल की है.
बन रही एनडीए की सरकार : जीत के बाद बातचीत करते हुए अर्जुन मेघवाल ने एनडीए की सरकार बनने का दावा किया. हालांकि, 400 के भाजपा के दावों के सवाल पर अर्जुन मेघवाल ने कहा कि अभी तक पूरे चुनाव परिणाम नहीं आए हैं और परिणाम के बाद हम समीक्षा करेंगे.
राजस्थान को लेकर होगी बैठक : वहीं, राजस्थान में भी 25 सीटों की जीत का दावा करने वाली भाजपा के अनुरूप परिणाम नहीं आने पर मेघवाल ने कहा कि फिलहाल सभी परिणाम सामने नहीं आए हैं. रुझान आ रहे हैं, लेकिन हम लोग जहां कमी रही है, उसकी समीक्षा करेंगे और यह बैठक आज-कल में कभी भी होगी.
बीकानेर का विकास मुद्दा : इस दौरान अर्जुन राम मेघवाल ने बीकानेर के विकास को लेकर कहा कि बीकानेर में सर्वांगीण विकास उनका मुद्दा रहा है. इस बार जो बचे हुए काम हैं और जो शहर की बड़ी समस्या है, उनका निदान करेंगे.
जीत का अंतर कम होने पर बोले : पिछली बार जीत से इस बार जीत का अंतर काफी कम होने के सवाल पर अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि इसके कई कारण रहे हैं. बीकानेर लोकसभा सीट से लगती हुई सीटों पर जिस तरह के परिणाम आए हैं, उसका असर बीकानेर पर पड़ा है. हालांकि, इन सबकी समीक्षा होगी.