ETV Bharat / bharat

लगातार दो बार जीतने के बाद भी BJP ने पूनम महाजन का क्यों काटा टिकट? जानें बड़ी वजह - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Why BJP Removed Poonam Mahajan: इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने मुंबई में कई मौजूदा सांसदों को दोबारा टिकट नहीं दिया है, जिनमें मुंबई उत्तर मध्य सीट से पूनम महाजन भी शामिल हैं. वैसे बीजेपी ने पूनम महाजन को टिकट नहीं देने के संकेत तो दिए थे लेकिन उनके स्थान पर उज्जवल निकम को चुनाव मैदान में उतारा जाएगा, इस बात की जानकारी किसी को आखिरी वक्त तक नहीं हुई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 27, 2024, 9:54 PM IST

Updated : Apr 27, 2024, 10:08 PM IST

मुंबई: नॉर्थ सेंट्रल मुंबई लोकसभा क्षेत्र के लिए उम्मीदवार चयन को लेकर एनडीए के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन के बीच रस्साकस्सी आखिरकार खत्म हो गई. बीजेपी ने इस सीट पर मशहूर वकील उज्ज्वल निकम को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. हालांकि, सवाल यह उठना लाज़मी है कि इस सीट से दो बार जीत चुकी मौजूदा सांसद पूनम महाजन को दोबारा उम्मीदवार क्यों नहीं बनाया गया ? 2019 में सांसद पूनम महाजन 1 लाख 37 हजार वोटों से चुनी गईं. हालांकि, सूत्रों की माने तो इस बार बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पूनम महाजन के खिलाफ जनता, मतदाताओं से संपर्क नहीं करने को लेकर शिकायत की थी. जिसके बाद बीजेपी ने महाजन का टिकट काट दिया. वहीं, इस निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस की वर्षा गायकवाड़ को महा विकास अघाड़ी से उम्मीदवार घोषित किया गया है. बीजेपी अपनी ओर से इस सीट के लिए काफी दिनों से सही उम्मीदवार की तलाश में थी. अब बीजेपी के ताजा फैसले के बाद इस सीट पर मुकाबला उज्वल निकम बनाम वर्षा गायकवाड़ होने जा रहा है.

कांग्रेस नेता नसीम खान नाराज
नार्थ सेंट्रल मुंबई सीट पर महा विकास अघाड़ी की ओर से वर्षा गायकवाड़ की उम्मीदवारी की घोषणा के बाद कांग्रेस नेता नसीम खान काफी हद तक नाराज हो गए हैं. वह इस सीट पर चुनाव लड़ने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे थे. वहीं, वर्षा गायकवाड़ ने नसीम खान से मुलाकात की और उनसे इस मामले पर चर्चा की. वहीं, NDA के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन को उम्मीदवार पक्का करने में समय लग गया. भाजपा ने शुरू से ही मौजूदा सांसद पूनम महाजन को साफ संकेत दे दिया था कि उन्हें इस बार उम्मीदवार नहीं बनाया जाएगा. इसी कारण नार्थ सेंट्रल मुंबई सीट के लिए सही उम्मीदवार ढूंढने की कवायद तेज कर दी गई थी. शुरूआत में इस सीट के लिए मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार का नाम काफी चर्चा में रहा. हालांकि, मुंबई नगर निगम चुनाव के दौरान बीजेपी को आशीष शेलार की वहां आवश्यकता थी, इसलिए बीजेपी ने अंत में उनका नाम आगे नहीं करते हुए सीनियर सरकारी वकील उज्जवल निकम के पक्ष में फैसला किया. वहीं ऐसी खबर भी थी कि, आशीष शेलार चुनाव लड़ने से इसलिए इनकार कर दिया था क्योंकि वह महाराष्ट्र की राजनीति में बने रहना चाहते हैं.

आपस में टकराएंगे शिवसेना के दो गुट
बता दें कि, उत्तर मध्य मुंबई निर्वाचन क्षेत्र में बांद्रा पूर्व, बांद्रा पश्चिम, विले पार्ले, चांदीवली, कलिना और कुर्ला विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. बांद्रा पश्चिम में आशीष शेलार, विले पार्ले में पराग अलवाणी भाजपा के दो विधायक हैं. चांदीवली से दिलीप लांडे और कुर्ला से मंगेश कुडालकर शिंदे गुट के दो विधायक हैं. कलिना में उबाथा समूह के संजय पोटनीस और बांद्रा पूर्व में कांग्रेस के जीशान सिद्दीकी जिन्हें अब पार्टी से निलंबित कर दिया गया है. मुंबई उत्तर मध्य निर्वाचन क्षेत्र एक बहुभाषी निर्वाचन क्षेत्र है. इसमें मराठी, उत्तर भारतीय, मुस्लिम, मारवाड़ी, गुजराती आदि सभी समुदायों के मतदाता शामिल हैं. चूंकि शिवसेना दो दलों में विभाजित हो गई है, इसलिए दोनों गुट अपनी ताकत दिखाने की कोशिश करेंगे जिससे इस निर्वाचन क्षेत्र का मुकाबला काफी दिलचस्प हो जाएगा.

कौन हैं उज्जवल निकम?
उज्जवल निकम देश के मशहूर सरकारी वकील हैं, जिन्होंने 1993 के मुंबई हमले के आरोपियों को सजा दिलवाई थी. इतना ही नहीं उन्होंने मुंबई पर हुए 26/11 हमले में आतंकी अजमल कसाब को फांसी देने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने गुलशन कुमार हत्याकांड, प्रमोद महाजन हत्याकांड और मुंबई बम ब्लास्ट जैसे हाई प्रोफाइल केस में सरकारी पक्ष की पैरवी की. उज्जवल निकम ने साल 2010 में न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र में आतंकवाद पर आयोजित एक विश्वस्तरीय सम्मेलन में भारत सरकार का प्रतिनिधित्व किया था.

मौजूदा सांसदों को दोबारा टिकट नहीं
इस साल बीजेपी ने देशभर में अबकी बार 400 पार का नारा देने के साथ-साथ कई मौजूदा सांसदों के टिकट काटकर नए चेहरों को मौका दिया है. अकेले मुंबई में, भाजपा ने मौजूदा सांसद गोपाल शेट्टी को मुंबई उत्तर से, मनोज कोटक को मुंबई उत्तर पूर्व से और पूनम महाजन को मुंबई उत्तर मध्य से दोबारा टिकट नहीं दिया है.

ये भी पढ़ें: आतंकी कसाब को फांसी दिलवाने वाले उज्जवल निकम को BJP ने दिया टिकट, पूनम महाजन का पत्ता कटा

मुंबई: नॉर्थ सेंट्रल मुंबई लोकसभा क्षेत्र के लिए उम्मीदवार चयन को लेकर एनडीए के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन के बीच रस्साकस्सी आखिरकार खत्म हो गई. बीजेपी ने इस सीट पर मशहूर वकील उज्ज्वल निकम को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. हालांकि, सवाल यह उठना लाज़मी है कि इस सीट से दो बार जीत चुकी मौजूदा सांसद पूनम महाजन को दोबारा उम्मीदवार क्यों नहीं बनाया गया ? 2019 में सांसद पूनम महाजन 1 लाख 37 हजार वोटों से चुनी गईं. हालांकि, सूत्रों की माने तो इस बार बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पूनम महाजन के खिलाफ जनता, मतदाताओं से संपर्क नहीं करने को लेकर शिकायत की थी. जिसके बाद बीजेपी ने महाजन का टिकट काट दिया. वहीं, इस निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस की वर्षा गायकवाड़ को महा विकास अघाड़ी से उम्मीदवार घोषित किया गया है. बीजेपी अपनी ओर से इस सीट के लिए काफी दिनों से सही उम्मीदवार की तलाश में थी. अब बीजेपी के ताजा फैसले के बाद इस सीट पर मुकाबला उज्वल निकम बनाम वर्षा गायकवाड़ होने जा रहा है.

कांग्रेस नेता नसीम खान नाराज
नार्थ सेंट्रल मुंबई सीट पर महा विकास अघाड़ी की ओर से वर्षा गायकवाड़ की उम्मीदवारी की घोषणा के बाद कांग्रेस नेता नसीम खान काफी हद तक नाराज हो गए हैं. वह इस सीट पर चुनाव लड़ने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे थे. वहीं, वर्षा गायकवाड़ ने नसीम खान से मुलाकात की और उनसे इस मामले पर चर्चा की. वहीं, NDA के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन को उम्मीदवार पक्का करने में समय लग गया. भाजपा ने शुरू से ही मौजूदा सांसद पूनम महाजन को साफ संकेत दे दिया था कि उन्हें इस बार उम्मीदवार नहीं बनाया जाएगा. इसी कारण नार्थ सेंट्रल मुंबई सीट के लिए सही उम्मीदवार ढूंढने की कवायद तेज कर दी गई थी. शुरूआत में इस सीट के लिए मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार का नाम काफी चर्चा में रहा. हालांकि, मुंबई नगर निगम चुनाव के दौरान बीजेपी को आशीष शेलार की वहां आवश्यकता थी, इसलिए बीजेपी ने अंत में उनका नाम आगे नहीं करते हुए सीनियर सरकारी वकील उज्जवल निकम के पक्ष में फैसला किया. वहीं ऐसी खबर भी थी कि, आशीष शेलार चुनाव लड़ने से इसलिए इनकार कर दिया था क्योंकि वह महाराष्ट्र की राजनीति में बने रहना चाहते हैं.

आपस में टकराएंगे शिवसेना के दो गुट
बता दें कि, उत्तर मध्य मुंबई निर्वाचन क्षेत्र में बांद्रा पूर्व, बांद्रा पश्चिम, विले पार्ले, चांदीवली, कलिना और कुर्ला विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. बांद्रा पश्चिम में आशीष शेलार, विले पार्ले में पराग अलवाणी भाजपा के दो विधायक हैं. चांदीवली से दिलीप लांडे और कुर्ला से मंगेश कुडालकर शिंदे गुट के दो विधायक हैं. कलिना में उबाथा समूह के संजय पोटनीस और बांद्रा पूर्व में कांग्रेस के जीशान सिद्दीकी जिन्हें अब पार्टी से निलंबित कर दिया गया है. मुंबई उत्तर मध्य निर्वाचन क्षेत्र एक बहुभाषी निर्वाचन क्षेत्र है. इसमें मराठी, उत्तर भारतीय, मुस्लिम, मारवाड़ी, गुजराती आदि सभी समुदायों के मतदाता शामिल हैं. चूंकि शिवसेना दो दलों में विभाजित हो गई है, इसलिए दोनों गुट अपनी ताकत दिखाने की कोशिश करेंगे जिससे इस निर्वाचन क्षेत्र का मुकाबला काफी दिलचस्प हो जाएगा.

कौन हैं उज्जवल निकम?
उज्जवल निकम देश के मशहूर सरकारी वकील हैं, जिन्होंने 1993 के मुंबई हमले के आरोपियों को सजा दिलवाई थी. इतना ही नहीं उन्होंने मुंबई पर हुए 26/11 हमले में आतंकी अजमल कसाब को फांसी देने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने गुलशन कुमार हत्याकांड, प्रमोद महाजन हत्याकांड और मुंबई बम ब्लास्ट जैसे हाई प्रोफाइल केस में सरकारी पक्ष की पैरवी की. उज्जवल निकम ने साल 2010 में न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र में आतंकवाद पर आयोजित एक विश्वस्तरीय सम्मेलन में भारत सरकार का प्रतिनिधित्व किया था.

मौजूदा सांसदों को दोबारा टिकट नहीं
इस साल बीजेपी ने देशभर में अबकी बार 400 पार का नारा देने के साथ-साथ कई मौजूदा सांसदों के टिकट काटकर नए चेहरों को मौका दिया है. अकेले मुंबई में, भाजपा ने मौजूदा सांसद गोपाल शेट्टी को मुंबई उत्तर से, मनोज कोटक को मुंबई उत्तर पूर्व से और पूनम महाजन को मुंबई उत्तर मध्य से दोबारा टिकट नहीं दिया है.

ये भी पढ़ें: आतंकी कसाब को फांसी दिलवाने वाले उज्जवल निकम को BJP ने दिया टिकट, पूनम महाजन का पत्ता कटा

Last Updated : Apr 27, 2024, 10:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.