ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी को झटका! एग्जिट पोल में TMC से आगे निकली BJP - West Bengal Exit Poll - WEST BENGAL EXIT POLL

Lok Sabha Election 2024 Exit Poll: पश्चिम बंगाल लोकसभा चुनाव के लिए एग्जिट पोल सामने आ गए हैं. यहां भारतीय जनता पार्टी ने टीएमसी को पीछे छोड़ दिया है.

Exit Poll
एग्जिट पोल (ETV Bharat Graphics)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 1, 2024, 7:28 PM IST

Updated : Jun 1, 2024, 7:43 PM IST

हैदराबाद: लोकसभा चुनाव के सातवें चरण की वोटिंग पूरी हो चुकी है और एग्जिट पोल सामने आने लगे हैं. वहीं पश्चिम बंगाल की 40 सीटों के एग्जिट पोल भी जारी हो गए हैं. रिपब्लिक भारत-मैटराइज के मुताबिक बीजेपी को 21-25 सीटें और तृणमूल कांग्रेस को 16-21 सीटें मिलने की संभावना है. वहीं, इंडिया न्यूज-डी-डायनामिक्स के अनुसार भगवा पार्टी सूबे में 21 सीटें जीत सकती है, जबकि टीएमसी 19 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रहेगी.

पश्चिम बंगाल में एक तरफ जहां ममता बनर्जी की टीएमसी अपनी जमीन बचाने के लिए पर पूरी ताकत के साथ उतरी थी, तो वहीं बीजेपी भी कई नए इलाकों में सेंधमारी का दावा किया. गौरतलब है कि पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सभी को चौकाते हुए 18 सीटें अपने नाम की थीं.

पश्चिम बंगाल के लिए एग्जिट पोल

रिपब्लिक भारत-मैटराइज

  • बीजेपी- 21 से 25 सीट
  • तृणमूल कांग्रेस- 16-21 सीट

इंडिया न्यूज डी-डायनामिक्स

  • बीजेपी- 21 सीट
  • टीएमसी-19 सीट

जन की बात

  • बीजेपी- 21-26 सीटे
  • तृणमूल कांग्रेस- 16 -18 सीट

सी-वोटर

  • बीजेपी- 23- 27 सीट
  • टीएमसी-13-17 सीट
  • कांग्रेस- 1-3 सीट
    Exit Poll
    पश्चिम बंगाल के एग्जिट पोल (ETV Bharat)

PMARQ

  • बीजेपी- 22
  • टीएमसी- 20

टुडेज चाणक्य

  • बीजेपी- 24 ± 5 ​​सीटें
  • टीएमसी- 17 ± 5 सीटें
  • कांग्रेस+ - 1 ± 1 सीटें

टीएमसी और बीजेपी में मुकाबला
बता दें कि बीजेपी का लक्ष्य पश्चिम बंगाल में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने पर है. दूसरी तरफ ममता बनर्जी बीजेपी के सफाया करने की लगातार बात कर रही हैं. ममता बनर्जी इस चुनाव में अकेले ही बीजेपी का मुकाबला कर रही हैं.

इस बार बंगाल में कई मुद्दों पर बहस होती दिखी है, फिर चाहे बात CAA की हो या फिर संदेशखाली विवाद की. महिला सुरक्षा से लेकर भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण के मुद्दे पर आर-पार की लड़ाई देखने को मिली है.

2019 में टीएमसी ने मारी थी बाजी
पश्चिम बंगाल में पिछली बार बीजेपी ने 18 सीटों पर जीत दर्ज की थी. उस चुनाव में टीएमसी के खाते में 22 सीटें आई थीं, वहीं कांग्रेस महज 2 सीट पर सिमट गई थी.

यह भी पढ़ें- ओडिशा का एग्जिट पोल, ईटीवी भारत पर जानें पूरा अपडेट

हैदराबाद: लोकसभा चुनाव के सातवें चरण की वोटिंग पूरी हो चुकी है और एग्जिट पोल सामने आने लगे हैं. वहीं पश्चिम बंगाल की 40 सीटों के एग्जिट पोल भी जारी हो गए हैं. रिपब्लिक भारत-मैटराइज के मुताबिक बीजेपी को 21-25 सीटें और तृणमूल कांग्रेस को 16-21 सीटें मिलने की संभावना है. वहीं, इंडिया न्यूज-डी-डायनामिक्स के अनुसार भगवा पार्टी सूबे में 21 सीटें जीत सकती है, जबकि टीएमसी 19 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रहेगी.

पश्चिम बंगाल में एक तरफ जहां ममता बनर्जी की टीएमसी अपनी जमीन बचाने के लिए पर पूरी ताकत के साथ उतरी थी, तो वहीं बीजेपी भी कई नए इलाकों में सेंधमारी का दावा किया. गौरतलब है कि पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सभी को चौकाते हुए 18 सीटें अपने नाम की थीं.

पश्चिम बंगाल के लिए एग्जिट पोल

रिपब्लिक भारत-मैटराइज

  • बीजेपी- 21 से 25 सीट
  • तृणमूल कांग्रेस- 16-21 सीट

इंडिया न्यूज डी-डायनामिक्स

  • बीजेपी- 21 सीट
  • टीएमसी-19 सीट

जन की बात

  • बीजेपी- 21-26 सीटे
  • तृणमूल कांग्रेस- 16 -18 सीट

सी-वोटर

  • बीजेपी- 23- 27 सीट
  • टीएमसी-13-17 सीट
  • कांग्रेस- 1-3 सीट
    Exit Poll
    पश्चिम बंगाल के एग्जिट पोल (ETV Bharat)

PMARQ

  • बीजेपी- 22
  • टीएमसी- 20

टुडेज चाणक्य

  • बीजेपी- 24 ± 5 ​​सीटें
  • टीएमसी- 17 ± 5 सीटें
  • कांग्रेस+ - 1 ± 1 सीटें

टीएमसी और बीजेपी में मुकाबला
बता दें कि बीजेपी का लक्ष्य पश्चिम बंगाल में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने पर है. दूसरी तरफ ममता बनर्जी बीजेपी के सफाया करने की लगातार बात कर रही हैं. ममता बनर्जी इस चुनाव में अकेले ही बीजेपी का मुकाबला कर रही हैं.

इस बार बंगाल में कई मुद्दों पर बहस होती दिखी है, फिर चाहे बात CAA की हो या फिर संदेशखाली विवाद की. महिला सुरक्षा से लेकर भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण के मुद्दे पर आर-पार की लड़ाई देखने को मिली है.

2019 में टीएमसी ने मारी थी बाजी
पश्चिम बंगाल में पिछली बार बीजेपी ने 18 सीटों पर जीत दर्ज की थी. उस चुनाव में टीएमसी के खाते में 22 सीटें आई थीं, वहीं कांग्रेस महज 2 सीट पर सिमट गई थी.

यह भी पढ़ें- ओडिशा का एग्जिट पोल, ईटीवी भारत पर जानें पूरा अपडेट

Last Updated : Jun 1, 2024, 7:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.