हैदराबाद: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 10 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 93 सीटों पर वोटिंग जारी है. आज जिन लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है, भाजपा 2019 के आम चुनाव में 72 सीटें जीती थीं, जिनमें से गुजरात की सभी 26 सीटें भी थीं.
तीसरे चरण में बारामती समेत महाराष्ट्र की 11 सीटों पर भी वोट डाले जा रहे हैं. पवार परिवार की परंपरागत सीट बारामती में इस बार ननद और भाभी के बीच मुकाबला है. शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले की लड़ाई अपने चचेरे भाई और उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार से है.
मंगलवार को अपना वोट डालने के लिए मतभेदों और आलोचनाओं के बावजूद सुप्रिया सुले अजित पवार के घर पहुंचीं और उनकी मां से मिलीं. बताया गया है कि अजित पवार और उनकी पत्नी सुनेत्रा आवास पर मौजूद नहीं थे. सुले ने अपनी चाची और अजित की मां आशा ताई पवार से मुलाकात की. सुले के करीबी नेताओं ने कहा कि उन्होंने आशा ताई के स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की और दोनों सहज दिखे. आवास से बाहर जाते समय सुले ने कहा, मैं किसी और से नहीं बल्कि अपनी काकी (चाची) से मिलने आई थी. यह हमारा घर है...घर मेरी काकी और काका (चाचा) का है और मैं यहां नियमित रूप से आती रही हूं. मैंने अपनी काकी से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया.
भाजपा ने बताया भावनात्मक रणनीति
भाजपा और एनसीपी (अजित गुट) ने सुले के इस दौरे को 'भावनात्मक रणनीति' और 'मतदाताओं को भ्रमित करने' की कोशिश बताया है. सुले के दौरे पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अजित पवार और सुले दोनों भाई-बहन हैं, वे दुश्मन नहीं हैं और उनकी यात्रा के बारे में आपत्ति करने की कोई बात नहीं है... लेकिन यह स्पष्ट रूप से एक भावनात्मक रणनीति है.
इससे पहले, अपना वोट डालने के बाद एनसीपी (शरद पवार गुट) की उम्मीदवार सुले ने मतदाताओं से आग्रह किया कि वे सुनिश्चित करें कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक पूरी चुनाव प्रक्रिया सुचारू हो, शक्ति या बाहुबल या धन का कोई दुरुपयोग न हो. उन्होंने कहा कि पूरे भारत में चुनाव निष्पक्ष, न्यायसंगत और शांतिपूर्ण होने चाहिए.
ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024: पीएम मोदी ने की वोटिंग की अपील, बोले- लोकतंत्र में मतदान सामान्य दान नहीं