चुनाव आयोग के मुताबिक तमिलनाडु में सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक 72.09 प्रतिशत मतदान हो चुका था. इस बारे में जानकारी देते हुए तमिलनाडु के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सत्यब्रत साहू ने बताया कि सबसे ज्यादा कल्लाकुरिची में 75.67 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं धर्मपुरी में 75.44 प्रतिशत और चिदंबरम में 74.87 फीसदी और न्यूनतम वोटिंग चेन्नई सेंट्रल में 67.35 प्रतिशत दर्ज की गई. इसके अलावा चेन्नई साउथ में 67.82 प्रतिशत और मदुरै में 68.98 प्रतिशत, चेन्नई नॉर्थ में 69.26 प्रतिशत वोट डाले गए. बता दें कि 2019 के चुनाव में 69 प्रतिशत मतदान हुआ था. हालांकि आज गर्मी अधिक होने के कारण मतदाता दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे के बीच वोट डालने आए. वहीं शाम को भी कई मतदान केंद्रों पर मतदाता वोट डाल रहे थे.
तमिलनाडु में शाम 7 बजे तक 72.09 प्रतिशत मतदान - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024
Published : Apr 19, 2024, 9:10 AM IST
|Updated : Apr 19, 2024, 10:04 PM IST
19:40 April 19
लोकसभा चुनाव : तमिलनाडु में 72 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने डाले वोट, चेन्नई सेंट्रल में 67.35 फीसदी वोटिंग
19:27 April 19
पद्मश्री पुरस्कार विजेता 108 साल की पप्पामल ने किया मतदान
-
#PollsWithAkashvani ||
— All India Radio News (@airnewsalerts) April 19, 2024
Tamil Nadu: 108 year old Pappamal winner of Padma Shri award, exercises her franchise at Thekkampatti village, Coimbatore. #LokSabhaElections2024 | #LokSabhaElections | #Election2024 | #GeneralElections2024 pic.twitter.com/4YPCtfWq0c
पद्मश्री पुरस्कार की विजेता 108 वर्षीय पप्पामल ने कोयंबटूर के थेक्कमपट्टी गांव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
17:56 April 19
लोकसभा के लिए तमिलनाडु में शाम 5 बजे तक 62.08 प्रतिशत मतदान
लोकसभा के लिए तमिलनाडु में शाम 5 बजे तक 62.08 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं पुडुचेरी में 72.84 प्रतिशत मतदान किया गया.
17:35 April 19
तमिलनाडु : तंजावुर के एक गांव के लोगों ने मांगों को लेकर किया चुनाव का बहिष्कार
तमिलनाडु के तंजावुर के एक गांव के लोगों ने बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर चुनाव का बहिष्कार किया
17:19 April 19
बाइक चलाकर मतदान करने पहुंचे पुडुचेरी के सीएम एन रंगास्वामी
-
VIDEO | Lok Sabha elections 2024: Puducherry CM and All India Namathu Rajiyam Congress chief N Rangaswamy arrives at a polling booth in Puducherry to cast his vote.#LSPolls2024WithPTI #LokSabhaElections2024
— Press Trust of India (@PTI_News) April 19, 2024
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/u3Em4jrBBV
पुडुचेरी के सीएम और ऑल इंडिया एनआर कांग्रेस प्रमुख एन रंगास्वामी अपना वोट डालने के लिए बाइक चलाकर पुडुचेरी के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे.
16:28 April 19
तमिलनाडु में 102 साल की महिला ने वोट डाला
-
VIDEO | Lok Sabha Elections 2024: A 102-year-old woman, Chinnammal, arrives at a polling booth in Dindigul, Tamil Nadu, to cast her vote.#LSPolls2024WithPTI #LokSabhaElections2024
— Press Trust of India (@PTI_News) April 19, 2024
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/upZWZmEdBA
तमिलनाडु के डिंडीगुल में 102 साल की महिला चिन्नम्मल वोट डालने के लिए एक मतदान केंद्र पर पहुंचीं.
16:12 April 19
एएमएमके महासचिव टीटीवी दिनाकरन ने किया मतदान
-
#WATCH | Tamil Nadu | AMMK General Secretary TTV Dhinakaran casts his vote in Lok Sabha elections, in Chennai's Adyar pic.twitter.com/mwYDsfyVbY
— ANI (@ANI) April 19, 2024
एएमएमके महासचिव टीटीवी दिनाकरन ने लोकसभा चुनाव में चेन्नई के अड्यार में अपना वोट डाला.
16:08 April 19
कांग्रेस उम्मीदवार मनिकम टैगोर मतदान करने पहुंचे
-
VIDEO | Lok Sabha Elections 2024: Congress leader and candidate from Virudhunagar, Manickam Tagore (@manickamtagore) arrives at a polling booth in Madurai, Tamil Nadu, to cast his vote. #LSPolls2024WithPTI #LokSabhaElections2024
— Press Trust of India (@PTI_News) April 19, 2024
(Full video available on PTI Videos -… pic.twitter.com/KTQhNuHGGr
कांग्रेस नेता और विरुधुनगर से पार्टी के उम्मीदवार मनिकम टैगोर तमिलनाडु के मदुरै में एक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे.
15:54 April 19
तमिलनाडु : दोपहर तीन बजे तक 51.41 प्रतिशत मतदान
-
51.41% voter turnout recorded in Tamil Nadu Lok Sabha elections and 45.43% in Vilavankode Assembly by-election till 3pm pic.twitter.com/R37GEHB97b
— ANI (@ANI) April 19, 2024
लोकसभा चुनाव के लिए तमिलनाडु में दोपहर तीन बजे तक 51.41 प्रतिशत मतदान हो चुका था.
15:23 April 19
भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वानथी श्रीनिवासन ने किया मतदान
-
VIDEO | BJP Mahila Morcha national president Vanathi Srinivasan (@VanathiBJP) arrives at a polling booth in Coimbatore, Tamil Nadu, to cast her vote.#LSPolls2024WithPTI #LokSabhaElections2024
— Press Trust of India (@PTI_News) April 19, 2024
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/3CilCfTzIU
भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वानथी श्रीनिवासन तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचीं.
15:19 April 19
अभिनेता और फिल्म निर्माता सूर्या शिवकुमार वोट डालने पहुंचे
-
VIDEO | Actor and film producer Suriya Sivakumar (@Suriya_offl) arrives at a polling booth in Chennai to cast his vote.#LSPolls2024WithPTI #LokSabhaElections2024
— Press Trust of India (@PTI_News) April 19, 2024
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/ZqQwf8PmSN
अभिनेता और फिल्म निर्माता सूर्या शिवकुमार चेन्नई के एक पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचे.
15:09 April 19
पुडुचेरी के पूर्व सीएम नारायणसामी ने किया मताधिकार का प्रयोग
-
VIDEO | Former CM of Puducherry Narayanasamy (@VNarayanasami) casts his vote at VOC Government Higher Secondary school in Tamil Nadu. #LSPolls2024WithPTI #LokSabhaElections2024
— Press Trust of India (@PTI_News) April 19, 2024
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/s25OtqCdJ1
पुडुचेरी के पूर्व सीएम नारायणसामी ने तमिलनाडु के वीओसी गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में अपना वोट डाला.
15:00 April 19
तमिलनाडु के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सत्यब्रत ने किया मतदान
-
VIDEO | Lok Sabha elections 2024: Tamil Nadu Chief Electoral Officer Satyabrata Sahoo arrives at a polling booth in Chennai to cast his vote.#LSPolls2024WithPTI #LokSabhaElections2024
— Press Trust of India (@PTI_News) April 19, 2024
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/qiBvLRaYvK
तमिलनाडु के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सत्यब्रत साहू अपना वोट डालने के लिए चेन्नई के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे. यहां उन्होंने मतदान किया.
14:48 April 19
डीएमके सांसद तिरुचि शिवा ने वोट डाला
-
VIDEO | Lok Sabha elections 2024: DMK Rajya Sabha MP Tiruchi Siva (@tiruchisiva) arrives at a polling booth in Tiruchirappalli, Tamil Nadu, to cast his vote.#LSPolls2024WithPTI #LokSabhaElections2024
— Press Trust of India (@PTI_News) April 19, 2024
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/XDp9JcG30o
डीएमके के राज्यसभा सांसद तिरुचि शिवा तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में एक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे
14:22 April 19
तमिलनाडु में सांसद मनिकम टैगोर ने किया मतदान
-
Tamil Nadu: Congress MP & party's candidate from Virudhunagar constituency, Manickam Tagore casts his vote in Thirunagar, Madurai.
— ANI (@ANI) April 19, 2024
BJP has fielded actor turned-politician Raadhika Sarathkumar and DMDK has fielded Vijaya Prabhakaran from the Virudhunagar Assembly constituency,… pic.twitter.com/bSua8xVFRo
तमिलनाडु में कांग्रेस सांसद और विरुधुनगर निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार मनिकम टैगोर ने मदुरै के थिरुनगर में अपना वोट डाला. भाजपा ने अभिनेता से नेता बनीं राधिका सरथकुमार को और डीएमडीके ने विरुधुनगर विधानसभा क्षेत्र से विजया प्रभाकरन को मैदान में उतारा है.
14:03 April 19
तमिलनाडु में कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम ने मतदान किया
-
#WATCH | Tamil Nadu: Congress sitting MP and candidate from Sivaganga constituency, Karti P Chidambaram casts his vote at a polling booth in Sivaganga
— ANI (@ANI) April 19, 2024
BJP has fielded Devanathan Yadav from this seat, AIADMK has fielded A. Xavierdas.#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/3a5HYzdobf
तमिलनाडु कांग्रेस के मौजूदा सांसद और शिवगंगा निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार कार्ति पी. चिदंबरम ने शिवगंगा में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. बीजेपी ने इस सीट से देवनाथन यादव को एआईएडीएमके ने ए जेवियरदास को मैदान में उतारा है.
13:24 April 19
तमिलनाडु में दोपहर एक बजे तक 40.05 फीसदी वोटिंग
तमिलनाडु में दोपहर एक बजे तक 40.05 फीसदी वोटिंग हुई. राज्य में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है. कई इलाकों में भीषण गर्मी के बाद भी लोग वोट डालने पहुंचे हैं. कई मतदान केंद्रों पर लोगों की लंबी कतारे देखी गई.
13:10 April 19
अभिनेता सूर्या शिवकुमार ने डाला वोट
तमिलनाडु के चेन्नई में अभिनेता सूर्या शिवकुमार ने मतदान किया. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, 'हर किसी को मतदान में भाग लेना चाहिए और अपने उम्मीदवारों के बारे में जानना चाहिए. लोगों को आने और वोट डालने से पहले अपने उम्मीदवारों को अच्छी तरह से जानना चाहिए.
13:01 April 19
तमिलनाडु में अभिनेता विशाल ने वोटिंग की
तमिलनाडु में अभिनेता विशाल ने मतदान किया. राज्य में सुबह से ही लोग समूह में घरों से वोट डालने के लिए निकल रहे हैं. इस दौरान युवाओं में उत्साह देखा जा रहा है. मतदान केंद्रों पर वोटरों के लिए पेयजल और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है.
12:50 April 19
तमिलनाडु में अभिनेता विजय ने मतदान किया
तमिलनाडु में अभिनेता और तमिलनाडु वेट्री कड़गम के अध्यक्ष विजय ने चेन्नई के नीलांगराय में एक पुलिंग बूथ पर अपना वोट डाला. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अभिनेता खासे उत्साहित हैं. राज्य में मतदान की गति काफी अच्छी है. लोग बड़ी संख्या में वोट डालने पहुंच रहे हैं.
12:32 April 19
तमिलनाडु में सुबह 11 बजे तक 24.37 फीसदी मतदान
तमिलनाडु में सुबह 11 बजे तक 24.37 फीसदी मतदान हुआ. राज्य के 39 निर्वाचन क्षेत्रों में से अधिकांश में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. मतदान शुक्रवार सुबह 7 बजे शुरू हुआ. मतदान तेजी से चल रहा है. पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है. राजनीतिक दलों द्वारा लगाए गए अस्थायी कियोस्क पर मतदाता सूची में अपना नाम ढूंढने के लिए मतदाताओं में उत्साह देखा. चुनाव आयोग की ओर से धूप से बचने के लिए पंडाल लगाए. इसी के साथ पेयजल की व्यवस्था की गई है.
12:21 April 19
तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने किया मतदान
-
#WATCH | Governor RN Ravi says, "This is the festival of democracy...I am immensely happy and proud to have participated in it. This mark (inked finger) is the most beautiful insignia of a citizen. I would urge all citizens, especially the first-time voters, to take part in this… https://t.co/t7WnvCveXp pic.twitter.com/atsO2mTRPG
— ANI (@ANI) April 19, 2024
तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि और उनकी पत्नी लक्ष्मी ने चेन्नई के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, 'चुनाव लोकतंत्र का त्योहार है. मैं इसमें भाग लेकर बेहद खुश और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. यह निशान (स्याही लगी उंगली) एक नागरिक का सबसे सुंदर प्रतीक चिन्ह है. मैं सभी नागरिकों, खासकर लोगों से आग्रह करूंगा पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं को पूरे उत्साह के साथ इस उत्सव में भाग लेना चाहिए.'
12:09 April 19
तमिलनाडु में कॉमेडियन और अभिनेता योगी बाबू ने मतदान किया
-
#WATCH | Comedian & Actor Yogi Babu casts his vote at a polling booth in Chennai, Tamil Nadu#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/h0Vbi7BKUZ
— ANI (@ANI) April 19, 2024
तमिलनाडु के चेन्नई में कॉमेडियन और अभिनेता योगी बाबू ने एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. बड़े नेताओं के साथ-साथ दक्षिण भारत के दिग्गज अभिनेताओं और फिल्म निर्माताओं ने वोटिंग की. प्रभावशाली लोगों के वोट डालने से लोगों में उत्साह बढ़ता है. एक्टर, एक्ट्रेस और बड़े लीडर चुनाव के दौरान लोगों को डालने के लिए काफी हद तक प्रेरित करते हैं.
11:57 April 19
तमिलनाडु में अभिनेता और फिल्म निर्माता प्रभु गणेशन ने वोट डाला
-
VIDEO | Actor and film producer Prabhu Ganesan arrives at a polling station in Chennai, Tamil Nadu, to cast his vote.#LSPolls2024WithPTI #LokSabhaElections2024
— Press Trust of India (@PTI_News) April 19, 2024
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/cdZHp8dd4A
तमिलनाडु में फिल्म अभिनेता और निर्माता वोटिंग को लेकर उत्साहित हैं. सुबह ही दिग्गज अभिनेता रजनीकांत, कमल हसन, धनुष मतदान करने पहुंचे. वही, अभिनेता और फिल्म निर्माता प्रभु गणेशन अपना वोट डालने के लिए तमिलनाडु के चेन्नई में एक मतदान केंद्र पर पहुंचे.
11:47 April 19
तमिलनाडु में अभिनेता भारतीराजा ने वोट डाला
तमिलनाडु के चेन्नई में फिल्म निर्देशक और अभिनेता भारतीराजा ने वोट डाला. राज्य में नेता और अभिनेता उत्साहनजक रूप से वोट डालने पहुंच रहे हैं. दिग्गज अभिनेता रजनीकांत, कमल हसन, धनुष व अन्य मतदान करने पहुंचे.
11:35 April 19
तमिलनाडु के पूर्व सीएम पन्नीरसेल्वम ने थेनी में वोट डाला
-
Former Tamil Nadu CM Panneerselvam casts vote in Theni
— PTI News Alerts (@PTI_NewsAlerts) April 19, 2024
Edited video is available on PTI Videos (https://t.co/L2D7HH309u) #PTINewsAlerts #PTIVideos @PTI_News pic.twitter.com/znuf0Ors5E
तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम ने थेनी में मतदान किया. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है. राज्य में शांतिपूर्ण मतदान जारी है. चुनाव आयोग के अनुसार राज्य में सुबह नौ बजे तक 12.55 फीसदी वोटिंग हुई. कई मतदान केंद्रों पर सुबह 6 बजे से ही लोगों की भीड़ देखी गई.
11:24 April 19
तमिलनाडु के डीएमके उम्मीदवार अरुण नेहरू ने वोट डाला
-
#WATCH | Tamil Nadu: DMK candidate from Perambalur, K.N. Arun Nehru cast his vote at a polling booth in Kanakiliyanallur, Tiruchirappalli district. #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/4JzS7n0Xgz
— ANI (@ANI) April 19, 2024
तमिलनाडु के पेरम्बलूर से डीएमके उम्मीदवार के.एन. अरुण नेहरू ने तिरुचिरापल्ली जिले के कनकिलियानल्लूर में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. राज्य के सभी सीटों पर मतदान हो रहा है. मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है. राज्य के दिग्गज नेता और आध्यात्मिक गुरु भी मतदान करने पहुंचे.
11:18 April 19
तमिलनाडु में मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने वोट डाला
-
#WATCH | Chennai: Tamil Nadu minister and DMK leader Udhayanidhi Stalin along with his wife casts his vote at a polling booth in Chennai#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/FzeoW1sxUd
— ANI (@ANI) April 19, 2024
तमिलनाडु के चेन्नई में मंत्री और डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन ने अपनी पत्नी के साथ चेन्नई के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. पिछले कुछ समय में विवादित बयानों को लेकर वह चर्चा में रहे हैं. राज्य में मतदान सुचारू रूप से जारी है. इस दौरान किसी गड़बड़ी की शिकायत नहीं आई है. राज्य की सभी 39 सीटों पर वोटिंग हो रही है.
10:48 April 19
तमिलनाडु में अभिनेता विजय सेतुपति ने वोट डाला
-
#WATCH | Tamil Nadu: Actor Vijay Sethupathi casts his vote at a polling booth in Chennai#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/Npm8oahp5O
— ANI (@ANI) April 19, 2024
तमिलनाडु में अभिनेता विजय सेतुपति ने चेन्नई के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. राज्य में सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो गया. यहां किसी भी मतदान केंद्र से किसी तरह की गड़बड़ी की शिकायत नहीं आई है. सुबह नौ बजे तक करीब 13 फीसदी वोटिंग हुई.
10:29 April 19
तमिलनाडु में सांसद शिवा ने कहा, इंडिया गठबंधन जीतेगा
-
#WATCH | Tamil Nadu: DMK MP Tiruchi N Siva says, "... Polling is very peaceful and we are very hopeful that the INDIA alliance will win and we will form the government. As far as Tamil Nadu is concerned, as we have told you during the campaign itself, all 40 seats will be in our… https://t.co/q2HSVK2Pts pic.twitter.com/b2du72qkyL
— ANI (@ANI) April 19, 2024
तमिलनाडु के डीएमके सांसद तिरुचि एन शिवा ने कहा, 'मतदान बहुत शांतिपूर्ण है और हमें पूरी उम्मीद है कि इंडिया गठबंधन जीतेगा और हम सरकार बनाएंगे. जहां तक तमिलनाडु का सवाल है, जैसा कि हमने आपको बताया था प्रचार अभियान में ही सभी 40 सीटें हमारे पक्ष में होंगी. इस बार 40 में से 40 सीटें हमारी उम्मीद हैं और यह हकीकत में बदल जाएंगी.'
10:23 April 19
तमिलनाडु में सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने वोट डाला
-
#WATCH | Tamil Nadu: Sadhguru Jaggi Vasudev casts his vote for the first phase of #LokSabhaElections2024 in Coimbatore. pic.twitter.com/VZ5A4FNXvT
— ANI (@ANI) April 19, 2024
तमिलनाडु में सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने कोयंबटूर में अपना वोट डाला. राज्य में नेता से लेकर अभिनेता अपना वोट डालने पहुंच रहे हैं. इसमें धार्मिक गुरु भी बढ़-चढ़कर वोट डालने पहुंच रहे हैं. अलग-अलग दलों के नेताओं ने राज्य में भारी मतों से जीत का आश्वासन दिया.
10:15 April 19
तमिलनाडु में अभिनेता धनुष वोट डालने पहुंचे
-
#WATCH | Tamil Nadu: Actor Dhanush arrives at a polling booth in Alwarpet, Chennai to cast his vote for the first phase of #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/d6HuyMlf5Z
— ANI (@ANI) April 19, 2024
तमिलनाडु में अभिनेता धनुष पहले चरण के लिए अपना वोट डालने के लिए चेन्नई के अलवरपेट में एक मतदान केंद्र पर पहुंचे. यहां के मतदान केंद्रों पर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है. लोग बढ़-चढ़कर वोट डालने पहुंच रहे हैं.
10:03 April 19
तमिलनाडु में अभिनेता कमल हासन वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचे
तमिलनाडु में अभिनेता और एमएनएम प्रमुख कमल हासन अपना वोट डालने के लिए चेन्नई के कोयम्बेडु में एक मतदान केंद्र पर पहुंचे. उनके साथ सेल्फी लेने के लिए लोगों की होड़ मच गई. मतदान केंद्र पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है.
09:45 April 19
तमिलनाडु में सुबह नौ बजे तक 12.55 फीसदी वोटिंग
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तमिलनाडु के सभी 39 सीटों पर मतदान सुबह सात बजे से जारी है. राज्य में सुबह नौ बजे तक 12.55 फीसदी वोटिंग हुई है. कई मदतान केंद्रों पर सुबह से ही लोगों की लंबी कतारें देखी गई.
09:37 April 19
लोकसभा चुनाव 2024: तमिलनाडु के बीजेपी अध्यक्ष ने कहा-आज का दिन ट्रेंडसेटर है
तमिलनाडु के बीजेपी अध्यक्ष और कोयंबटूर सीट से पार्टी उम्मीदवार के अन्नामलाई ने एक साक्षात्कार में कहा,' यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है. यह एक ट्रेंडसेटर है. मतदान का पहला दिन. मुझे यकीन है कि तमिलनाडु. दक्षिण यह साबित करेगा कि वह बड़े पैमाने पर एनडीए और पीएम मोदी का समर्थन करता है.'
09:31 April 19
तमिलनाडु के पूर्व सीएम और रामनाथपुरम लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार ओ पन्नीरसेल्वम ने थेनी में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
तमिलनाडु के पूर्व सीएम और रामनाथपुरम लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार ओ पन्नीरसेल्वम ने थेनी में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
06:51 April 19
लोकसभा चुनाव 2024: कनिमोझी ने कहा, 'तमिलनाडु में इंडिया गठबंधन 39 सीटें जितेगा
-
#WATCH | Chennai, Tamil Nadu | DMK leader Kanimozhi says, "In Tamil Nadu, I do not even think they (BJP) will come to the second place. The fight is clearly between DMK and AIADMK. BJP does not find space here...In Tamil Nadu, INDIA alliance will get 39 seats and 1 seat in… pic.twitter.com/E1lbrqM045
— ANI (@ANI) April 19, 2024
तमिलनाडु में डीएमके नेता कनिमोझी ने कहा, 'तमिलनाडु में मुझे यह भी नहीं लगता कि बीजेपी दूसरे स्थान पर आएंगी. लड़ाई स्पष्ट रूप से डीएमके और एआईएडीएमके के बीच है. बीजेपी को यहां जगह नहीं मिलेगी. तमिलनाडु में इंडिया गठबंधन 39 सीट और पुडुचेरी में एक सीट पर विजयी होगा. तमिलनाडु के डीएमके की मौजूदा सांसद और थूथुकुडी सीट से उम्मीदवार कनिमोझी ने चेन्नई के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. अन्नाद्रमुक ने आर शिवसामी वेलुमणि को मैदान में उतारा है.
06:18 April 19
तमिलनाडु में सीएम स्टालिन और अभिनेता रजनीकांत ने डाले वोट
-
#WATCH | #LokSabhaElection2024 | Tamil Nadu: Polling preparations underway at polling booth number 134 in Sivaganga district
— ANI (@ANI) April 19, 2024
All 39 Lok Sabha seats in Tamil Nadu are going to polls today, in the first phase of the 2024 general elections. pic.twitter.com/EkLf5SPXPb
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण का मतदान आज है. देश के 21 राज्यों के 102 लोकसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है. मतदान सुबह 7 बजे शुरू हो गया. पहले चरण के मतदान के लिए कुल 1625 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इन सभी उम्मीदवारों की किस्मत आज ईवीएम में कैद होगी. मतदान ईलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) से हो रहा है. तमिलनाडु और पुडुचेरी में चुनाव आयोग की ओर से मतदान को लेकर कड़े प्रबंध किए गए हैं. तमिलनाडु के सभी 39 सीटों पर आज मतदान है. राज्य के 33 जिलों में 39 लोकसभा सीट है. देश के बड़े राज्यों में शामिल तमिलनाडु में चुनाव दिलचस्प होगा. यहां मुकाबला इंडिया गठबंधन और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के बीच है.
19:40 April 19
लोकसभा चुनाव : तमिलनाडु में 72 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने डाले वोट, चेन्नई सेंट्रल में 67.35 फीसदी वोटिंग
चुनाव आयोग के मुताबिक तमिलनाडु में सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक 72.09 प्रतिशत मतदान हो चुका था. इस बारे में जानकारी देते हुए तमिलनाडु के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सत्यब्रत साहू ने बताया कि सबसे ज्यादा कल्लाकुरिची में 75.67 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं धर्मपुरी में 75.44 प्रतिशत और चिदंबरम में 74.87 फीसदी और न्यूनतम वोटिंग चेन्नई सेंट्रल में 67.35 प्रतिशत दर्ज की गई. इसके अलावा चेन्नई साउथ में 67.82 प्रतिशत और मदुरै में 68.98 प्रतिशत, चेन्नई नॉर्थ में 69.26 प्रतिशत वोट डाले गए. बता दें कि 2019 के चुनाव में 69 प्रतिशत मतदान हुआ था. हालांकि आज गर्मी अधिक होने के कारण मतदाता दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे के बीच वोट डालने आए. वहीं शाम को भी कई मतदान केंद्रों पर मतदाता वोट डाल रहे थे.
19:27 April 19
पद्मश्री पुरस्कार विजेता 108 साल की पप्पामल ने किया मतदान
-
#PollsWithAkashvani ||
— All India Radio News (@airnewsalerts) April 19, 2024
Tamil Nadu: 108 year old Pappamal winner of Padma Shri award, exercises her franchise at Thekkampatti village, Coimbatore. #LokSabhaElections2024 | #LokSabhaElections | #Election2024 | #GeneralElections2024 pic.twitter.com/4YPCtfWq0c
पद्मश्री पुरस्कार की विजेता 108 वर्षीय पप्पामल ने कोयंबटूर के थेक्कमपट्टी गांव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
17:56 April 19
लोकसभा के लिए तमिलनाडु में शाम 5 बजे तक 62.08 प्रतिशत मतदान
लोकसभा के लिए तमिलनाडु में शाम 5 बजे तक 62.08 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं पुडुचेरी में 72.84 प्रतिशत मतदान किया गया.
17:35 April 19
तमिलनाडु : तंजावुर के एक गांव के लोगों ने मांगों को लेकर किया चुनाव का बहिष्कार
तमिलनाडु के तंजावुर के एक गांव के लोगों ने बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर चुनाव का बहिष्कार किया
17:19 April 19
बाइक चलाकर मतदान करने पहुंचे पुडुचेरी के सीएम एन रंगास्वामी
-
VIDEO | Lok Sabha elections 2024: Puducherry CM and All India Namathu Rajiyam Congress chief N Rangaswamy arrives at a polling booth in Puducherry to cast his vote.#LSPolls2024WithPTI #LokSabhaElections2024
— Press Trust of India (@PTI_News) April 19, 2024
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/u3Em4jrBBV
पुडुचेरी के सीएम और ऑल इंडिया एनआर कांग्रेस प्रमुख एन रंगास्वामी अपना वोट डालने के लिए बाइक चलाकर पुडुचेरी के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे.
16:28 April 19
तमिलनाडु में 102 साल की महिला ने वोट डाला
-
VIDEO | Lok Sabha Elections 2024: A 102-year-old woman, Chinnammal, arrives at a polling booth in Dindigul, Tamil Nadu, to cast her vote.#LSPolls2024WithPTI #LokSabhaElections2024
— Press Trust of India (@PTI_News) April 19, 2024
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/upZWZmEdBA
तमिलनाडु के डिंडीगुल में 102 साल की महिला चिन्नम्मल वोट डालने के लिए एक मतदान केंद्र पर पहुंचीं.
16:12 April 19
एएमएमके महासचिव टीटीवी दिनाकरन ने किया मतदान
-
#WATCH | Tamil Nadu | AMMK General Secretary TTV Dhinakaran casts his vote in Lok Sabha elections, in Chennai's Adyar pic.twitter.com/mwYDsfyVbY
— ANI (@ANI) April 19, 2024
एएमएमके महासचिव टीटीवी दिनाकरन ने लोकसभा चुनाव में चेन्नई के अड्यार में अपना वोट डाला.
16:08 April 19
कांग्रेस उम्मीदवार मनिकम टैगोर मतदान करने पहुंचे
-
VIDEO | Lok Sabha Elections 2024: Congress leader and candidate from Virudhunagar, Manickam Tagore (@manickamtagore) arrives at a polling booth in Madurai, Tamil Nadu, to cast his vote. #LSPolls2024WithPTI #LokSabhaElections2024
— Press Trust of India (@PTI_News) April 19, 2024
(Full video available on PTI Videos -… pic.twitter.com/KTQhNuHGGr
कांग्रेस नेता और विरुधुनगर से पार्टी के उम्मीदवार मनिकम टैगोर तमिलनाडु के मदुरै में एक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे.
15:54 April 19
तमिलनाडु : दोपहर तीन बजे तक 51.41 प्रतिशत मतदान
-
51.41% voter turnout recorded in Tamil Nadu Lok Sabha elections and 45.43% in Vilavankode Assembly by-election till 3pm pic.twitter.com/R37GEHB97b
— ANI (@ANI) April 19, 2024
लोकसभा चुनाव के लिए तमिलनाडु में दोपहर तीन बजे तक 51.41 प्रतिशत मतदान हो चुका था.
15:23 April 19
भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वानथी श्रीनिवासन ने किया मतदान
-
VIDEO | BJP Mahila Morcha national president Vanathi Srinivasan (@VanathiBJP) arrives at a polling booth in Coimbatore, Tamil Nadu, to cast her vote.#LSPolls2024WithPTI #LokSabhaElections2024
— Press Trust of India (@PTI_News) April 19, 2024
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/3CilCfTzIU
भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वानथी श्रीनिवासन तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचीं.
15:19 April 19
अभिनेता और फिल्म निर्माता सूर्या शिवकुमार वोट डालने पहुंचे
-
VIDEO | Actor and film producer Suriya Sivakumar (@Suriya_offl) arrives at a polling booth in Chennai to cast his vote.#LSPolls2024WithPTI #LokSabhaElections2024
— Press Trust of India (@PTI_News) April 19, 2024
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/ZqQwf8PmSN
अभिनेता और फिल्म निर्माता सूर्या शिवकुमार चेन्नई के एक पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचे.
15:09 April 19
पुडुचेरी के पूर्व सीएम नारायणसामी ने किया मताधिकार का प्रयोग
-
VIDEO | Former CM of Puducherry Narayanasamy (@VNarayanasami) casts his vote at VOC Government Higher Secondary school in Tamil Nadu. #LSPolls2024WithPTI #LokSabhaElections2024
— Press Trust of India (@PTI_News) April 19, 2024
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/s25OtqCdJ1
पुडुचेरी के पूर्व सीएम नारायणसामी ने तमिलनाडु के वीओसी गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में अपना वोट डाला.
15:00 April 19
तमिलनाडु के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सत्यब्रत ने किया मतदान
-
VIDEO | Lok Sabha elections 2024: Tamil Nadu Chief Electoral Officer Satyabrata Sahoo arrives at a polling booth in Chennai to cast his vote.#LSPolls2024WithPTI #LokSabhaElections2024
— Press Trust of India (@PTI_News) April 19, 2024
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/qiBvLRaYvK
तमिलनाडु के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सत्यब्रत साहू अपना वोट डालने के लिए चेन्नई के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे. यहां उन्होंने मतदान किया.
14:48 April 19
डीएमके सांसद तिरुचि शिवा ने वोट डाला
-
VIDEO | Lok Sabha elections 2024: DMK Rajya Sabha MP Tiruchi Siva (@tiruchisiva) arrives at a polling booth in Tiruchirappalli, Tamil Nadu, to cast his vote.#LSPolls2024WithPTI #LokSabhaElections2024
— Press Trust of India (@PTI_News) April 19, 2024
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/XDp9JcG30o
डीएमके के राज्यसभा सांसद तिरुचि शिवा तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में एक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे
14:22 April 19
तमिलनाडु में सांसद मनिकम टैगोर ने किया मतदान
-
Tamil Nadu: Congress MP & party's candidate from Virudhunagar constituency, Manickam Tagore casts his vote in Thirunagar, Madurai.
— ANI (@ANI) April 19, 2024
BJP has fielded actor turned-politician Raadhika Sarathkumar and DMDK has fielded Vijaya Prabhakaran from the Virudhunagar Assembly constituency,… pic.twitter.com/bSua8xVFRo
तमिलनाडु में कांग्रेस सांसद और विरुधुनगर निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार मनिकम टैगोर ने मदुरै के थिरुनगर में अपना वोट डाला. भाजपा ने अभिनेता से नेता बनीं राधिका सरथकुमार को और डीएमडीके ने विरुधुनगर विधानसभा क्षेत्र से विजया प्रभाकरन को मैदान में उतारा है.
14:03 April 19
तमिलनाडु में कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम ने मतदान किया
-
#WATCH | Tamil Nadu: Congress sitting MP and candidate from Sivaganga constituency, Karti P Chidambaram casts his vote at a polling booth in Sivaganga
— ANI (@ANI) April 19, 2024
BJP has fielded Devanathan Yadav from this seat, AIADMK has fielded A. Xavierdas.#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/3a5HYzdobf
तमिलनाडु कांग्रेस के मौजूदा सांसद और शिवगंगा निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार कार्ति पी. चिदंबरम ने शिवगंगा में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. बीजेपी ने इस सीट से देवनाथन यादव को एआईएडीएमके ने ए जेवियरदास को मैदान में उतारा है.
13:24 April 19
तमिलनाडु में दोपहर एक बजे तक 40.05 फीसदी वोटिंग
तमिलनाडु में दोपहर एक बजे तक 40.05 फीसदी वोटिंग हुई. राज्य में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है. कई इलाकों में भीषण गर्मी के बाद भी लोग वोट डालने पहुंचे हैं. कई मतदान केंद्रों पर लोगों की लंबी कतारे देखी गई.
13:10 April 19
अभिनेता सूर्या शिवकुमार ने डाला वोट
तमिलनाडु के चेन्नई में अभिनेता सूर्या शिवकुमार ने मतदान किया. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, 'हर किसी को मतदान में भाग लेना चाहिए और अपने उम्मीदवारों के बारे में जानना चाहिए. लोगों को आने और वोट डालने से पहले अपने उम्मीदवारों को अच्छी तरह से जानना चाहिए.
13:01 April 19
तमिलनाडु में अभिनेता विशाल ने वोटिंग की
तमिलनाडु में अभिनेता विशाल ने मतदान किया. राज्य में सुबह से ही लोग समूह में घरों से वोट डालने के लिए निकल रहे हैं. इस दौरान युवाओं में उत्साह देखा जा रहा है. मतदान केंद्रों पर वोटरों के लिए पेयजल और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है.
12:50 April 19
तमिलनाडु में अभिनेता विजय ने मतदान किया
तमिलनाडु में अभिनेता और तमिलनाडु वेट्री कड़गम के अध्यक्ष विजय ने चेन्नई के नीलांगराय में एक पुलिंग बूथ पर अपना वोट डाला. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अभिनेता खासे उत्साहित हैं. राज्य में मतदान की गति काफी अच्छी है. लोग बड़ी संख्या में वोट डालने पहुंच रहे हैं.
12:32 April 19
तमिलनाडु में सुबह 11 बजे तक 24.37 फीसदी मतदान
तमिलनाडु में सुबह 11 बजे तक 24.37 फीसदी मतदान हुआ. राज्य के 39 निर्वाचन क्षेत्रों में से अधिकांश में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. मतदान शुक्रवार सुबह 7 बजे शुरू हुआ. मतदान तेजी से चल रहा है. पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है. राजनीतिक दलों द्वारा लगाए गए अस्थायी कियोस्क पर मतदाता सूची में अपना नाम ढूंढने के लिए मतदाताओं में उत्साह देखा. चुनाव आयोग की ओर से धूप से बचने के लिए पंडाल लगाए. इसी के साथ पेयजल की व्यवस्था की गई है.
12:21 April 19
तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने किया मतदान
-
#WATCH | Governor RN Ravi says, "This is the festival of democracy...I am immensely happy and proud to have participated in it. This mark (inked finger) is the most beautiful insignia of a citizen. I would urge all citizens, especially the first-time voters, to take part in this… https://t.co/t7WnvCveXp pic.twitter.com/atsO2mTRPG
— ANI (@ANI) April 19, 2024
तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि और उनकी पत्नी लक्ष्मी ने चेन्नई के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, 'चुनाव लोकतंत्र का त्योहार है. मैं इसमें भाग लेकर बेहद खुश और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. यह निशान (स्याही लगी उंगली) एक नागरिक का सबसे सुंदर प्रतीक चिन्ह है. मैं सभी नागरिकों, खासकर लोगों से आग्रह करूंगा पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं को पूरे उत्साह के साथ इस उत्सव में भाग लेना चाहिए.'
12:09 April 19
तमिलनाडु में कॉमेडियन और अभिनेता योगी बाबू ने मतदान किया
-
#WATCH | Comedian & Actor Yogi Babu casts his vote at a polling booth in Chennai, Tamil Nadu#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/h0Vbi7BKUZ
— ANI (@ANI) April 19, 2024
तमिलनाडु के चेन्नई में कॉमेडियन और अभिनेता योगी बाबू ने एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. बड़े नेताओं के साथ-साथ दक्षिण भारत के दिग्गज अभिनेताओं और फिल्म निर्माताओं ने वोटिंग की. प्रभावशाली लोगों के वोट डालने से लोगों में उत्साह बढ़ता है. एक्टर, एक्ट्रेस और बड़े लीडर चुनाव के दौरान लोगों को डालने के लिए काफी हद तक प्रेरित करते हैं.
11:57 April 19
तमिलनाडु में अभिनेता और फिल्म निर्माता प्रभु गणेशन ने वोट डाला
-
VIDEO | Actor and film producer Prabhu Ganesan arrives at a polling station in Chennai, Tamil Nadu, to cast his vote.#LSPolls2024WithPTI #LokSabhaElections2024
— Press Trust of India (@PTI_News) April 19, 2024
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/cdZHp8dd4A
तमिलनाडु में फिल्म अभिनेता और निर्माता वोटिंग को लेकर उत्साहित हैं. सुबह ही दिग्गज अभिनेता रजनीकांत, कमल हसन, धनुष मतदान करने पहुंचे. वही, अभिनेता और फिल्म निर्माता प्रभु गणेशन अपना वोट डालने के लिए तमिलनाडु के चेन्नई में एक मतदान केंद्र पर पहुंचे.
11:47 April 19
तमिलनाडु में अभिनेता भारतीराजा ने वोट डाला
तमिलनाडु के चेन्नई में फिल्म निर्देशक और अभिनेता भारतीराजा ने वोट डाला. राज्य में नेता और अभिनेता उत्साहनजक रूप से वोट डालने पहुंच रहे हैं. दिग्गज अभिनेता रजनीकांत, कमल हसन, धनुष व अन्य मतदान करने पहुंचे.
11:35 April 19
तमिलनाडु के पूर्व सीएम पन्नीरसेल्वम ने थेनी में वोट डाला
-
Former Tamil Nadu CM Panneerselvam casts vote in Theni
— PTI News Alerts (@PTI_NewsAlerts) April 19, 2024
Edited video is available on PTI Videos (https://t.co/L2D7HH309u) #PTINewsAlerts #PTIVideos @PTI_News pic.twitter.com/znuf0Ors5E
तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम ने थेनी में मतदान किया. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है. राज्य में शांतिपूर्ण मतदान जारी है. चुनाव आयोग के अनुसार राज्य में सुबह नौ बजे तक 12.55 फीसदी वोटिंग हुई. कई मतदान केंद्रों पर सुबह 6 बजे से ही लोगों की भीड़ देखी गई.
11:24 April 19
तमिलनाडु के डीएमके उम्मीदवार अरुण नेहरू ने वोट डाला
-
#WATCH | Tamil Nadu: DMK candidate from Perambalur, K.N. Arun Nehru cast his vote at a polling booth in Kanakiliyanallur, Tiruchirappalli district. #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/4JzS7n0Xgz
— ANI (@ANI) April 19, 2024
तमिलनाडु के पेरम्बलूर से डीएमके उम्मीदवार के.एन. अरुण नेहरू ने तिरुचिरापल्ली जिले के कनकिलियानल्लूर में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. राज्य के सभी सीटों पर मतदान हो रहा है. मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है. राज्य के दिग्गज नेता और आध्यात्मिक गुरु भी मतदान करने पहुंचे.
11:18 April 19
तमिलनाडु में मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने वोट डाला
-
#WATCH | Chennai: Tamil Nadu minister and DMK leader Udhayanidhi Stalin along with his wife casts his vote at a polling booth in Chennai#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/FzeoW1sxUd
— ANI (@ANI) April 19, 2024
तमिलनाडु के चेन्नई में मंत्री और डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन ने अपनी पत्नी के साथ चेन्नई के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. पिछले कुछ समय में विवादित बयानों को लेकर वह चर्चा में रहे हैं. राज्य में मतदान सुचारू रूप से जारी है. इस दौरान किसी गड़बड़ी की शिकायत नहीं आई है. राज्य की सभी 39 सीटों पर वोटिंग हो रही है.
10:48 April 19
तमिलनाडु में अभिनेता विजय सेतुपति ने वोट डाला
-
#WATCH | Tamil Nadu: Actor Vijay Sethupathi casts his vote at a polling booth in Chennai#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/Npm8oahp5O
— ANI (@ANI) April 19, 2024
तमिलनाडु में अभिनेता विजय सेतुपति ने चेन्नई के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. राज्य में सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो गया. यहां किसी भी मतदान केंद्र से किसी तरह की गड़बड़ी की शिकायत नहीं आई है. सुबह नौ बजे तक करीब 13 फीसदी वोटिंग हुई.
10:29 April 19
तमिलनाडु में सांसद शिवा ने कहा, इंडिया गठबंधन जीतेगा
-
#WATCH | Tamil Nadu: DMK MP Tiruchi N Siva says, "... Polling is very peaceful and we are very hopeful that the INDIA alliance will win and we will form the government. As far as Tamil Nadu is concerned, as we have told you during the campaign itself, all 40 seats will be in our… https://t.co/q2HSVK2Pts pic.twitter.com/b2du72qkyL
— ANI (@ANI) April 19, 2024
तमिलनाडु के डीएमके सांसद तिरुचि एन शिवा ने कहा, 'मतदान बहुत शांतिपूर्ण है और हमें पूरी उम्मीद है कि इंडिया गठबंधन जीतेगा और हम सरकार बनाएंगे. जहां तक तमिलनाडु का सवाल है, जैसा कि हमने आपको बताया था प्रचार अभियान में ही सभी 40 सीटें हमारे पक्ष में होंगी. इस बार 40 में से 40 सीटें हमारी उम्मीद हैं और यह हकीकत में बदल जाएंगी.'
10:23 April 19
तमिलनाडु में सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने वोट डाला
-
#WATCH | Tamil Nadu: Sadhguru Jaggi Vasudev casts his vote for the first phase of #LokSabhaElections2024 in Coimbatore. pic.twitter.com/VZ5A4FNXvT
— ANI (@ANI) April 19, 2024
तमिलनाडु में सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने कोयंबटूर में अपना वोट डाला. राज्य में नेता से लेकर अभिनेता अपना वोट डालने पहुंच रहे हैं. इसमें धार्मिक गुरु भी बढ़-चढ़कर वोट डालने पहुंच रहे हैं. अलग-अलग दलों के नेताओं ने राज्य में भारी मतों से जीत का आश्वासन दिया.
10:15 April 19
तमिलनाडु में अभिनेता धनुष वोट डालने पहुंचे
-
#WATCH | Tamil Nadu: Actor Dhanush arrives at a polling booth in Alwarpet, Chennai to cast his vote for the first phase of #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/d6HuyMlf5Z
— ANI (@ANI) April 19, 2024
तमिलनाडु में अभिनेता धनुष पहले चरण के लिए अपना वोट डालने के लिए चेन्नई के अलवरपेट में एक मतदान केंद्र पर पहुंचे. यहां के मतदान केंद्रों पर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है. लोग बढ़-चढ़कर वोट डालने पहुंच रहे हैं.
10:03 April 19
तमिलनाडु में अभिनेता कमल हासन वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचे
तमिलनाडु में अभिनेता और एमएनएम प्रमुख कमल हासन अपना वोट डालने के लिए चेन्नई के कोयम्बेडु में एक मतदान केंद्र पर पहुंचे. उनके साथ सेल्फी लेने के लिए लोगों की होड़ मच गई. मतदान केंद्र पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है.
09:45 April 19
तमिलनाडु में सुबह नौ बजे तक 12.55 फीसदी वोटिंग
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तमिलनाडु के सभी 39 सीटों पर मतदान सुबह सात बजे से जारी है. राज्य में सुबह नौ बजे तक 12.55 फीसदी वोटिंग हुई है. कई मदतान केंद्रों पर सुबह से ही लोगों की लंबी कतारें देखी गई.
09:37 April 19
लोकसभा चुनाव 2024: तमिलनाडु के बीजेपी अध्यक्ष ने कहा-आज का दिन ट्रेंडसेटर है
तमिलनाडु के बीजेपी अध्यक्ष और कोयंबटूर सीट से पार्टी उम्मीदवार के अन्नामलाई ने एक साक्षात्कार में कहा,' यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है. यह एक ट्रेंडसेटर है. मतदान का पहला दिन. मुझे यकीन है कि तमिलनाडु. दक्षिण यह साबित करेगा कि वह बड़े पैमाने पर एनडीए और पीएम मोदी का समर्थन करता है.'
09:31 April 19
तमिलनाडु के पूर्व सीएम और रामनाथपुरम लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार ओ पन्नीरसेल्वम ने थेनी में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
तमिलनाडु के पूर्व सीएम और रामनाथपुरम लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार ओ पन्नीरसेल्वम ने थेनी में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
06:51 April 19
लोकसभा चुनाव 2024: कनिमोझी ने कहा, 'तमिलनाडु में इंडिया गठबंधन 39 सीटें जितेगा
-
#WATCH | Chennai, Tamil Nadu | DMK leader Kanimozhi says, "In Tamil Nadu, I do not even think they (BJP) will come to the second place. The fight is clearly between DMK and AIADMK. BJP does not find space here...In Tamil Nadu, INDIA alliance will get 39 seats and 1 seat in… pic.twitter.com/E1lbrqM045
— ANI (@ANI) April 19, 2024
तमिलनाडु में डीएमके नेता कनिमोझी ने कहा, 'तमिलनाडु में मुझे यह भी नहीं लगता कि बीजेपी दूसरे स्थान पर आएंगी. लड़ाई स्पष्ट रूप से डीएमके और एआईएडीएमके के बीच है. बीजेपी को यहां जगह नहीं मिलेगी. तमिलनाडु में इंडिया गठबंधन 39 सीट और पुडुचेरी में एक सीट पर विजयी होगा. तमिलनाडु के डीएमके की मौजूदा सांसद और थूथुकुडी सीट से उम्मीदवार कनिमोझी ने चेन्नई के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. अन्नाद्रमुक ने आर शिवसामी वेलुमणि को मैदान में उतारा है.
06:18 April 19
तमिलनाडु में सीएम स्टालिन और अभिनेता रजनीकांत ने डाले वोट
-
#WATCH | #LokSabhaElection2024 | Tamil Nadu: Polling preparations underway at polling booth number 134 in Sivaganga district
— ANI (@ANI) April 19, 2024
All 39 Lok Sabha seats in Tamil Nadu are going to polls today, in the first phase of the 2024 general elections. pic.twitter.com/EkLf5SPXPb
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण का मतदान आज है. देश के 21 राज्यों के 102 लोकसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है. मतदान सुबह 7 बजे शुरू हो गया. पहले चरण के मतदान के लिए कुल 1625 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इन सभी उम्मीदवारों की किस्मत आज ईवीएम में कैद होगी. मतदान ईलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) से हो रहा है. तमिलनाडु और पुडुचेरी में चुनाव आयोग की ओर से मतदान को लेकर कड़े प्रबंध किए गए हैं. तमिलनाडु के सभी 39 सीटों पर आज मतदान है. राज्य के 33 जिलों में 39 लोकसभा सीट है. देश के बड़े राज्यों में शामिल तमिलनाडु में चुनाव दिलचस्प होगा. यहां मुकाबला इंडिया गठबंधन और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के बीच है.