ETV Bharat / bharat

लोकसभा चुनाव 2024: पीएम मोदी, मुख्य चुनाव आयुक्त समेत बड़े नेताओं ने मतदाताओं से वोटिंग करने की अपील की - Lokshabha Election 2024

CEC urges people to vote in large numbers: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण का मतदान आज है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, पीएम मोदी, गृह मंत्री समेत दिग्गजों ने लोकतंत्र के इस त्योहार पर मतदाताओं से बड़ी संख्या में वोटिंग करने की अपील की. pm-modi-on-lok-sabha-election-second-phase-voting

CEC Rajeev Kumar appealed to the voters to vote in large numbers (photo IANS)
सीईसी राजीव कुमार ने मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की (फोटो आईएएनएस)
author img

By ANI

Published : Apr 26, 2024, 8:00 AM IST

Updated : Apr 26, 2024, 10:59 AM IST

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के मतदान के अवसर पर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने लोगों से उत्साहजनक रूप से वोटिंग में हिस्सा लेने की अपील की है. वहीं, पीएम मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत तमाम बड़े नेताओं ने लोगों से मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का अनुरोध किया है.

पीएम मोदी की अपील: पीएम मोदी ने कहा,'लोकसभा चुनाव में आज दूसरे चरण की सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा विनम्र अनुरोध है कि वे रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें. जितना अधिक मतदान होगा, उतना ही मजबूत हमारा लोकतंत्र होगा. अपने युवा वोटर्स के साथ ही देश की नारीशक्ति से मेरा यह विशेष आग्रह है कि वोट डालने के लिए वे बढ़-चढ़कर आगे आएं. आपका वोट आपकी आवाज है'!

जेपी नड्डा का आह्वान: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा,'जैसे ही लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण शुरू हो रहा है, मैं अपने सभी साथी नागरिकों, विशेषकर युवाओं से अपील करता हूं कि वे पूरे उत्साह के साथ अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र के सार को बनाए रखें. यह सभी मतदाताओं के लिए एक ऐसी सरकार चुनने का सुनहरा अवसर है जो सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता देगी और विकसित भारत बनाने के हमारे सपने को गति देगी.'

अमित शाह की अपील: गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'मेरे प्यारे देशवासियों, आज लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान है. आज अपने मत का उपयोग कर रहे सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि सशक्त, सुरक्षित और समृद्ध देशनिर्माण हेतु लोकतंत्र के इस महोत्सव में पूरे उत्साह से भाग लेकर रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें. ऐसी सरकार चुनें, जो देश का विकास, सीमा की सुरक्षा, विरासतों का पुनर्निर्माण और राष्ट्रहित में मजबूत फैसला लेने का माद्दा रखती हो. आपका हर वोट विकसित भारत की नींव को और मजबूत करने का काम करेगा. स्वयं वोट देने के साथ अपने मित्रों व परिजनों को भी मतदान हेतु प्रोत्साहित करें.'

राहुल गांधी की अपील: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी लोगों से वोट डालने की अपील की. उन्होंने एक्स पर कहा, 'मेरे प्यारे देशवासियों! देश की तकदीर का फैसला करने जा रहे इस ऐतिहासिक चुनाव का आज दूसरा चरण है. आपका वोट तय करेगा कि अगली सरकार 'चंद अरबपतियों' की होगी या '140 करोड़ हिंदुस्तानियों' की. इसलिए हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह आज घर से बाहर निकले और 'संविधान का सिपाही' बन कर लोकतंत्र की रक्षा के लिए वोट करें.'

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा है कि लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में सुचारू मतदान के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा है कि लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में सुचारू मतदान के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. इस मौके पर उन्होंने मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के उत्सव में भाग लेने का आग्रह किया है. मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को विभिन्न सुविधाएं प्रदान की गई हैं और पर्याप्त सुरक्षा उपाय किए गए हैं.

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि आज के चुनाव के लिए हमने पूरी तैयारी कर ली है. मतदान केंद्रों को सजा दिया गया है. उन्होंने कहा, 'किसी भी बूथ पर किसी भी तरह की हिंसा की आशंका नहीं है और न ही ऐसी कोई रिपोर्ट मिली है.' उन्होंने कहा, 'मतदाताओं को मतदान उत्सव में बड़ी संख्या में भाग लेना चाहिए.'

कुमार ने कहा, 'मतदाता निश्चिंत होकर मतदान करने आएं. लोकतंत्र का त्योहार देश का गौरव है और मतदाताओं को इसमें भाग लेना होगा.' उन्होंने कहा कि बूथों पर पीने के पानी और शौचालय जैसी सुविधाएं हैं. बस जरूरत इस बात की है कि मतदाता अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें. सुरक्षा के पूरे इंतजाम हैं. उन्होंने कहा, 'हर किसी को आज मतदान करने आना चाहिए.'

सीईसी ने लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण से पहले मौसम विभाग, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के साथ चुनाव आयोग की बैठक का भी जिक्र किया. दूसरे दौर के मतदान से पहले हमने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, मौसम विभाग और स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक बुलाई थी. हमने मौसम की स्थिति का आकलन करने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारियों से भी बात की.

उन्होंने कहा, 'मौसम विभाग ने दूसरे चरण के लोकसभा चुनावों के लिए सामान्य मौसम का अनुमान लगाया है. उन्होंने कहा कि हाल की बारिश ने भी गर्मी के प्रभाव को कम कर दिया है. कुमार ने कहा कि जब मतदाता मतदान करने का अपना कर्तव्य निभाते हैं तो वे चुनाव आयोग के राजदूत की तरह होते हैं. मतदाताओं से हमारा अनुरोध और अपील है कि वे बड़ी संख्या में अपने घरों से बाहर निकलें और मतदान करें.

महिलाओं, युवाओं, बुजुर्गों और सभी को अपने घरों से बाहर आना चाहिए और मतदान करना चाहिए. उन्होंने उच्च मतदान प्रतिशत की आशा व्यक्त करते हुए जोर दिया. आज यानी 26 अप्रैल को 13 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 88 सीटों के लिए दूसरे चरण में मतदान हो रहा है. बता दें कि 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 102 निर्वाचन क्षेत्रों में पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को हुआ था.

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024: दूसरे चरण में 13 राज्यों की 88 सीटों पर कुछ देर में होगी वोटिंग - Lok Sabha Elections 2024 Live

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के मतदान के अवसर पर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने लोगों से उत्साहजनक रूप से वोटिंग में हिस्सा लेने की अपील की है. वहीं, पीएम मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत तमाम बड़े नेताओं ने लोगों से मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का अनुरोध किया है.

पीएम मोदी की अपील: पीएम मोदी ने कहा,'लोकसभा चुनाव में आज दूसरे चरण की सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा विनम्र अनुरोध है कि वे रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें. जितना अधिक मतदान होगा, उतना ही मजबूत हमारा लोकतंत्र होगा. अपने युवा वोटर्स के साथ ही देश की नारीशक्ति से मेरा यह विशेष आग्रह है कि वोट डालने के लिए वे बढ़-चढ़कर आगे आएं. आपका वोट आपकी आवाज है'!

जेपी नड्डा का आह्वान: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा,'जैसे ही लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण शुरू हो रहा है, मैं अपने सभी साथी नागरिकों, विशेषकर युवाओं से अपील करता हूं कि वे पूरे उत्साह के साथ अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र के सार को बनाए रखें. यह सभी मतदाताओं के लिए एक ऐसी सरकार चुनने का सुनहरा अवसर है जो सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता देगी और विकसित भारत बनाने के हमारे सपने को गति देगी.'

अमित शाह की अपील: गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'मेरे प्यारे देशवासियों, आज लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान है. आज अपने मत का उपयोग कर रहे सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि सशक्त, सुरक्षित और समृद्ध देशनिर्माण हेतु लोकतंत्र के इस महोत्सव में पूरे उत्साह से भाग लेकर रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें. ऐसी सरकार चुनें, जो देश का विकास, सीमा की सुरक्षा, विरासतों का पुनर्निर्माण और राष्ट्रहित में मजबूत फैसला लेने का माद्दा रखती हो. आपका हर वोट विकसित भारत की नींव को और मजबूत करने का काम करेगा. स्वयं वोट देने के साथ अपने मित्रों व परिजनों को भी मतदान हेतु प्रोत्साहित करें.'

राहुल गांधी की अपील: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी लोगों से वोट डालने की अपील की. उन्होंने एक्स पर कहा, 'मेरे प्यारे देशवासियों! देश की तकदीर का फैसला करने जा रहे इस ऐतिहासिक चुनाव का आज दूसरा चरण है. आपका वोट तय करेगा कि अगली सरकार 'चंद अरबपतियों' की होगी या '140 करोड़ हिंदुस्तानियों' की. इसलिए हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह आज घर से बाहर निकले और 'संविधान का सिपाही' बन कर लोकतंत्र की रक्षा के लिए वोट करें.'

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा है कि लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में सुचारू मतदान के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा है कि लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में सुचारू मतदान के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. इस मौके पर उन्होंने मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के उत्सव में भाग लेने का आग्रह किया है. मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को विभिन्न सुविधाएं प्रदान की गई हैं और पर्याप्त सुरक्षा उपाय किए गए हैं.

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि आज के चुनाव के लिए हमने पूरी तैयारी कर ली है. मतदान केंद्रों को सजा दिया गया है. उन्होंने कहा, 'किसी भी बूथ पर किसी भी तरह की हिंसा की आशंका नहीं है और न ही ऐसी कोई रिपोर्ट मिली है.' उन्होंने कहा, 'मतदाताओं को मतदान उत्सव में बड़ी संख्या में भाग लेना चाहिए.'

कुमार ने कहा, 'मतदाता निश्चिंत होकर मतदान करने आएं. लोकतंत्र का त्योहार देश का गौरव है और मतदाताओं को इसमें भाग लेना होगा.' उन्होंने कहा कि बूथों पर पीने के पानी और शौचालय जैसी सुविधाएं हैं. बस जरूरत इस बात की है कि मतदाता अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें. सुरक्षा के पूरे इंतजाम हैं. उन्होंने कहा, 'हर किसी को आज मतदान करने आना चाहिए.'

सीईसी ने लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण से पहले मौसम विभाग, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के साथ चुनाव आयोग की बैठक का भी जिक्र किया. दूसरे दौर के मतदान से पहले हमने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, मौसम विभाग और स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक बुलाई थी. हमने मौसम की स्थिति का आकलन करने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारियों से भी बात की.

उन्होंने कहा, 'मौसम विभाग ने दूसरे चरण के लोकसभा चुनावों के लिए सामान्य मौसम का अनुमान लगाया है. उन्होंने कहा कि हाल की बारिश ने भी गर्मी के प्रभाव को कम कर दिया है. कुमार ने कहा कि जब मतदाता मतदान करने का अपना कर्तव्य निभाते हैं तो वे चुनाव आयोग के राजदूत की तरह होते हैं. मतदाताओं से हमारा अनुरोध और अपील है कि वे बड़ी संख्या में अपने घरों से बाहर निकलें और मतदान करें.

महिलाओं, युवाओं, बुजुर्गों और सभी को अपने घरों से बाहर आना चाहिए और मतदान करना चाहिए. उन्होंने उच्च मतदान प्रतिशत की आशा व्यक्त करते हुए जोर दिया. आज यानी 26 अप्रैल को 13 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 88 सीटों के लिए दूसरे चरण में मतदान हो रहा है. बता दें कि 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 102 निर्वाचन क्षेत्रों में पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को हुआ था.

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024: दूसरे चरण में 13 राज्यों की 88 सीटों पर कुछ देर में होगी वोटिंग - Lok Sabha Elections 2024 Live
Last Updated : Apr 26, 2024, 10:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.