सहारनपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जिले के राधा स्वामी सत्संग मैदान पर रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधने के साथ ही भाजपा की उपलब्धियों और योजनाओं का बखान भी किया. यह एक सप्ताह में दूसरा मौका था, जब पीएम ने यूपी का दौरा किया. रैली में यूपी के अलावा हरियाणा और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहे. पीएम ने सहारनपुर की रैली से शामली, मुजफ्फरनगर के अलावा आसपास के मतदाताओं को भी साधने की पुरजोर कोशिश की.
भारत माता की जय के साथ शुरू किया संबोधन : पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत माता की जय के साथ संबोधन की शुरुआत की. कहा कि मां शाकम्भरी मां के आंगन में आप सभी को राम-राम. हमारा यह स्थान उपासना का स्थान है. हम वो देश हैं जो कभी भी शक्ति उपासना को नकारते नहीं हैं. इस देश का दुर्भाग्य है कि इंडी एलायंस के लोग खुले आम चुनौती दे रहे हैं कि उनकी लड़ाई शक्ति के खिलाफ हैं. क्या कोई शक्ति को खत्म कर सकता है, जिन-जिन लोगों ने शक्ति को खत्म करने का प्रयास किया है, उनका क्या हाल हुआ है, यह पुराणों में अंकित है.
कांग्रेस ने खराब की भारत की छवि : पीएम ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने भारत की छवि खराब की. अब पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है. इसका कारण मोदी नहीं बल्कि वोटर हैं. अब महिलाएं भी बोल रहीं हैं, पुरुष भी बोल रहे हैं. गांव भी कह रहा है, शहर भी कह रहा है कि फिर एक बार मोदी सरकार. आज बहुत ही शुभ अवसर है. आज भाजपा का स्थापना दिवस है.
राष्ट्रनीति पर चलती है भाजपा : पीएम ने कहा कि भाजपा राजनीति नहीं राष्ट्रनीति पर चलती है, भाजपा के लिए राष्ट्र प्रथम है. यह हमारा विश्वास है. यह हमारी रगों में है. यह हमारे संकल्प में है. हमारे लिए देश से बड़ा कुछ नहीं. भाजपा से लोग सत्ता के लिए नहीं जुड़ते हैं, बल्कि एक मिशन के लिए जुड़ते हैं. गरीब कल्याण, हमारे लिए एक चुनावी घोषणा नहीं है. गरीब का पक्का घर भाजपा की पहली प्राथमिकता है. ये भाजपा है, जिसने गरीब को 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी है.
25 करोड़ लोग गरीबी से निकले बाहर : पीएम ने कहा कि इन प्रयासों के कारण देश के 25 करोड़ लोग 10 साल में गरीब के बाहर निकल पाए है. कांग्रेस की सरकारें जो कई दशकों में नहीं कर पाईं, उसे भाजपा ने साकार करके दिखाया. कांग्रेस जितने साल सत्ता में रही कमीशन के चक्कर में रही. एनडीए सरकार मिशन के लिए है. राम मंदिर हमारे लिए चुनावी घोषणा नहीं बल्कि मिशन था. इस बार राम नवमी पर हमारे श्रीराम टेंट में नहीं बल्कि भव्य मंदिर में दर्शन देंगे.
तीन तलाक का कानून लाकर मुस्लिम समुदाय को बचाया : जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने की बात कहते हुए पीएम ने कहा कि कश्मीर में पत्थरबाजों ने जो पत्थर फेंके थे, वह सारे एकत्रित कर विकसित भारत का निर्माण हो रहा है. आज हर हिदुंस्तानी कहता है कि नीयत सही तो नतीजे सही. हमने तीन तलाक पर कानून लाकर मुस्लिम महिलाओं को राहत दी. कोई भी मुस्लिम महिला किसी की बेटी होती है, किसी की बहन होती है, जब वे बेटी की शादी कर ससुराल भेजते हैं तो उन्हें चिंता होती है कि पति ने तीन तलाक दे दे तो क्या होगा. हमने तीन तलाक का कानून लाकर पूरे मुस्लिम समुदाय को बचा लिया.
हर राज्य में बनेगा एकता मॉल : पीएम ने कहा कि आने वाली कई सदियों तक ये मुस्लिम बेटियां मोदी को आशीर्वाद देती रहेंगी. यहां की जो लकड़ी की नक्काशी है, योगी जी हों या मोदी, आपका ज्ञान है. हम बार-बार बोलते हैं वोकल फार लोकल है. इसलिए एक जिला उत्पाद योजना लेकर आए. हर राज्य में एकता मॉल बनेगा. वहां हर जिले के सामान बिकेंगे. भाजपा ने अपराधियों व दंगाइयों को काबू किया. इससे निवेश के लिए भी अच्छा माहौल बना. पिछले 10 साल से हमारी सरकार किसान भाइयों के लिए काम कर रही है.
दुनिया में यूरिया तीन हजार में, अपने यहां तीन सौ में : पीएम ने कहा कि आप जानकर हैरान रह जाओगे, दुनिया के कई देशों में यूरिया का एक बोरा तीन हजार में मिलता है, हमारे यहां तीन सौ रुपये से भी कम में मिलता है. ये बात किसानों को घर-घर जाकर बतानी चाहिए. हमारे विरोधी सत्ता पाने के लिए तड़प रहे हैं. मैं देश का पहला चुनाव देख रहा हूं कि विपक्ष जीत का दावा नहीं कर रहा है. विपक्ष इसलिए चुनाव लड़ रह है कि भाजपा की सीटें कम कीं जा सकें. कांग्रेस को उम्मीदवार खोजे नहीं मिल रहे हैं.
कांग्रेस के पास राष्ट्र निर्माण का विजन नहीं : पीएम ने कहा कि दो लड़कों की फ्लाप फिल्म फिर से रिलीज कर दी गई है. कांठ की हांडी को इंडी गठबंधन वाले कितनी बार चढ़ाएंगे. कांग्रेस के पास देश हित में कोई नीतिया नहीं हैं, न ही राष्ट्र निर्माण का कोई विजन. कांग्रेस भारत की आकांक्षाओं से पूरी तरह अनजान है. पीएम ने कहा कि मैंने एक छोटे बच्चे का वीडियो देखा, मोदी सरकार क्या-क्या योजनाएं लाई, वह बहुत आसानी से बता रहा है. वो दिन दूर नहीं जब भारत दुनिया की तीसरी बड़ी इकोनॉमी बन जाएगा.
हर घर जाना, कहना मोदी ने प्रणाम भेजा है : पीएम ने कहा कि भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बनाकर संसद में मेरा साथ देने के लिए भेजना है. पीएम ने लोगों से अपील की कि इस बार रिकॉर्ड तोड़ना है. गर्मी बहुत है, इतनी गर्मी में भी मतदान बहुत हो इसकी जिम्मेदारी हम सबकी है. मेरा एक काम है करोगे, यह पर्सनल काम है, मेरा काम बहुत छोटा है. हर घर जाना और कहना मोदी जी सहारनपुर आए थे, उन्होंने प्रणाम भेजा है.
सीएम योगी बोले- हमारे लिए संगठन ही सेवा है : इससे पूर्व सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा का स्थापना दिवस है. मैं पीएम का इस मौके पर अभिनंदन करता हूं. हमारे लिए संगठन ही सेवा है. भारतीय जनता पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता आम जनमानस के विश्वास का प्रतीक बनकर कार्य कर रहे हैं. हम एक ऐसे भारत का दर्शन कर रहे हैं, जो ग्लोबल लीडर के तौर पर जाना जा रहा है. दुनिया को भारत विकास का मॉडल दे रहा है. मोदी के नेतृत्व में सारे बैरियर समाप्त हुए. हम नए भारत का दर्शन कर रहे हैंम. आने वाली पीढ़ी को मजबूत बना रहे हैं.
दो दिन पहले ब्रिटेन की एक प्रतिष्ठित मीडिया ने यह लिखा कि कैसे पाकिस्तान के अंदर आतंकी मारे गए थे. आज दुनिया ने भी यह मान लिया है कि आतंकवाद बड़ी समस्या है. भारत इसके खात्मे के लिए अहम भूमिका निभा रहा है. मोदी जी ने अमृत काल में एक विकसित भारत की संकल्पना दी है. आप का एक वोट देश की तस्वीर और तकदीर बदलने में कैसे निर्णायक साबित हो सकता है, साल 2014 का चुनाव इसका टर्निग प्वाइंट है. पूरब, पश्तिम सब तरफ से आवाज आ रही है कि अबकी बार 400 के बार.
पीएम मोदी की रैली के लिए राधा स्वामी सत्संग मैदान में 2 लाख लोगों के बैठने का इंतजाम किया गया था. पीएम करीब 45 मिनट तक जिले में रहे. पीएम के साथ करीब 30 नेताओं ने भी मंच साझा किया. एसपीजी, पुलिस और पीएसी मिलाकर कुल तीन लेयर में सुरक्षा व्यवस्था के मुकम्मल इंतजाम किए गए थे. 5 कंपनी पीएसी के अलावा 1500 कांस्टेबल की भी तैनाती की गई थी.
पीएम मोदी की पश्चिमी यूपी में यह दूसरी रैली थी. इससे पहले पीएम ने 31 मार्च को मेरठ में चुनावी रैली की थी. पिछले चुनावों में भी पीएम सहारनपुर आ चुके हैं. साल 2014 के चुनाव में पीएम ने यहां रैली की थी. विधानसभा चुनाव 2017 से पहले भी यहां पीएम की जनसभा हो चुकी है. इसके अलावा 2019 और 2022 के चुनाव में भी पीएम ने यहां जनसभा की थी.
यह भी पढ़ें : दिल्ली में यूपीराज: 15 में से 9 प्रधानमंत्री यहीं से, 54 साल शासन; सबसे कम 13 दिन का कार्यकाल