ETV Bharat / bharat

मोदी बोले- बाबा साहब आ जाएं तो भी संविधान खत्म नहीं कर सकते, कांग्रेस फैलाती है झूठ - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

PM Modi Targets Indi Alliance, लोकसभा चुनाव 2024 के रण में पीएम मोदी लगातार रैलियां करते हुए कांग्रेस और विपक्षी दलों पर हमले बोल रहे हैं. शुक्रवार को बाड़मेर में जनसभा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस देशहित के कामों का विरोध करती है और देश विरोधी ताकतों के साथ खड़ी रहती है.

Narendra Modi Barmer Rally
Narendra Modi Barmer Rally
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 12, 2024, 4:10 PM IST

पीएम मोदी का कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर बड़ा हमला, सुनिए...

बाड़मेर. लोकसभा चुनाव के सियासी जमीन पर बीजेपी की मोर्चाबंदी को मजबूत करने में जुटे पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बाड़मेर में जनसभा करते हुए गरजे. उन्होंने जनसभा में कांग्रेस व इंडिया अलायंस पर तल्ख हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस भाषा, प्रांत और जातपात में देश को तोड़ना चाहती है. कांग्रेस हर उस काम का विरोध करती है जो देशहित में होता है. पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव के समय संविधान के नाम पर झूठ बोलना कांग्रेस और इंडी अलायंस का फैशन बन गया है. संविधान सरकार के लिए गीता, बाइबल और कुरान है, इसे कोई खत्म नहीं कर सकता.

देशी विरोधी ताकतों के साथ कांग्रेसः पीएम मोदी ने जनसभा में कहा कि कांग्रेस हर उस ताकत के साथ खड़ी होती है जो देश विरोधी होता है. देश में राम मंदिर का पावन पुनित काम होता है, कांग्रेस उसका विरोध करती है, लेकिन राजस्थान में रामनवमी की शोभा यात्रा पर पत्थरबाजी करने वाले दंगाइयों का संरक्षण करती है. देश में आने वाले घुसपैठियों का कांग्रेस स्वागत करती है, लेकिन विभाजन का विरोध करने वाले हमारे दलित और सिख भाई-बहनों को नागरिकता देने वाले सीएए का विरोध करती है.

'शक्ति' को नष्ट करने वालों से हमारी माताएं निपट लेंगीः पीएम नरेंद्र मोदी ने जनसभा में कहा कि हम लोग देश में शक्ति की उपासना करते हैं, लेकिन कांग्रेस के शहजादे कहते हैं कि वो हिंदू धर्म की शक्ति का विनाश कर देंगे. वे मेरी माताओं बहनों की ताकत नहीं जानते हैं. इस शक्ति को नष्ट करने वाले से मेरी माता-बहनें ही निपट लेंगी.

पढ़ें : कांग्रेस को बड़ा झटका, PM मोदी की रैली के मंच पर मानवेंद्र सिंह की हुई 'घर वापसी' - LOK SABHA ELECTION 2024

संविधान कोई खत्म नहीं कर सकताः पीएम ने कहा कि एससी, एसटी, ओबीसी भाई बहनों के साथ दशकों तक भेदभाव करने वाली कांग्रेस आजकल एक पुराने रिकॉर्ड बजा रही है. जब भी चुनाव आता है संविधान के नाम पर झूठ बोलना ये कांग्रेस और इंडी अलायंस के सब साथियों का फैशन बन गया है. पीएम ने कहा कि कांग्रेस जिसने 'बाबा साहब' के जीते जी उन्हें चुनाव हराया, जिसने 'बाबा साहब' को भारत रत्न नहीं मिलने दिया, वो कांग्रेस जिसने देश में आपातकाल लगाकर संविधान को खत्म करने की कोशिश की, आज वो मोदी को गाली देने के लिए संविधान के नाम पर झूठ की आड़ ले रही है.

पीएम ने कहा कि ये मोदी है, जिसने देश में पहली बार संविधान दिवस मनाना शुरू किया था. कांग्रेस वालों ने संविधान दिवस मनाने का विरोध किया था. पार्लियामेंट में भाषण है. उन्होंने कहा कि ये मोदी है, जिसने बाबा साहब से जुड़े पंच तीर्थ का विकास किया. इसलिए उनकी 'गपबाजी' से सावधान रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस वाले सुन लें कि 400 सीटों की बात जनता ने इसलिए की है क्योंकि आपने 10 साल पार्लियामेंट में अच्छे काम करने के लिए रोकने की कोशिश की है. इसलिए देश की जनता आपको सजा देने चाहती है. पीएम मोदी ने कहा कि जहां तक संविधान का सवाल है, आज बाबा साहब खुद आ जाएं तो संविधान खत्म नहीं कर सकते. हमारा संविधान सरकार के लिए गीता, रामायण, महाभारत, कुरान, बाइबल है.

भारत को शक्तिहीन करना चाहते हैंः पीएम मोदी ने कहा कि भारत के खिलाफ इंडी अलायंस वाले इतनी नफरत से भरे हैं कि इनके मेनिफेस्टो में नजर आता है. इसमें मुस्लिम लीग की छाप नजर आती है. उन्होंने कहा कि इंडी अलायंस में शामल एक दल ने देश के खिलाफ खतरनाक ऐलान किया है. उन्होंने अपने मेनिफेस्टो में कहा है कि जिस पोकरण की धरती ने भारत को परमाणु शक्ति से संपन्न किया. हम भारत के परमाणु हथियार नष्ट कर देंगे.

पीएम ने कहा कि जिस देश के दोनों तरफ पड़ोसियों के पास परमाणु हथियार हों, क्या उस देश में परमाणु हथियार समाप्त करना सही है?. मोदी ने सवाल करते हुए कहा कि आपके ये साथी किसके इशारे पर काम कर रहे हैं. ये कैसा गठबंधन है जो भारत को शक्तिहीन करना चाहता है?. किसके दबाव में आपका गठबंधन हमारे परमाणु ताकत को समाप्त करना चाहता है. मोदी देश को शक्तिशाली बनाने में लगा है, लेकिन इंडी अलायंस इसे कमजोर करने में जुटा है.

पीएम मोदी का कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर बड़ा हमला, सुनिए...

बाड़मेर. लोकसभा चुनाव के सियासी जमीन पर बीजेपी की मोर्चाबंदी को मजबूत करने में जुटे पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बाड़मेर में जनसभा करते हुए गरजे. उन्होंने जनसभा में कांग्रेस व इंडिया अलायंस पर तल्ख हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस भाषा, प्रांत और जातपात में देश को तोड़ना चाहती है. कांग्रेस हर उस काम का विरोध करती है जो देशहित में होता है. पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव के समय संविधान के नाम पर झूठ बोलना कांग्रेस और इंडी अलायंस का फैशन बन गया है. संविधान सरकार के लिए गीता, बाइबल और कुरान है, इसे कोई खत्म नहीं कर सकता.

देशी विरोधी ताकतों के साथ कांग्रेसः पीएम मोदी ने जनसभा में कहा कि कांग्रेस हर उस ताकत के साथ खड़ी होती है जो देश विरोधी होता है. देश में राम मंदिर का पावन पुनित काम होता है, कांग्रेस उसका विरोध करती है, लेकिन राजस्थान में रामनवमी की शोभा यात्रा पर पत्थरबाजी करने वाले दंगाइयों का संरक्षण करती है. देश में आने वाले घुसपैठियों का कांग्रेस स्वागत करती है, लेकिन विभाजन का विरोध करने वाले हमारे दलित और सिख भाई-बहनों को नागरिकता देने वाले सीएए का विरोध करती है.

'शक्ति' को नष्ट करने वालों से हमारी माताएं निपट लेंगीः पीएम नरेंद्र मोदी ने जनसभा में कहा कि हम लोग देश में शक्ति की उपासना करते हैं, लेकिन कांग्रेस के शहजादे कहते हैं कि वो हिंदू धर्म की शक्ति का विनाश कर देंगे. वे मेरी माताओं बहनों की ताकत नहीं जानते हैं. इस शक्ति को नष्ट करने वाले से मेरी माता-बहनें ही निपट लेंगी.

पढ़ें : कांग्रेस को बड़ा झटका, PM मोदी की रैली के मंच पर मानवेंद्र सिंह की हुई 'घर वापसी' - LOK SABHA ELECTION 2024

संविधान कोई खत्म नहीं कर सकताः पीएम ने कहा कि एससी, एसटी, ओबीसी भाई बहनों के साथ दशकों तक भेदभाव करने वाली कांग्रेस आजकल एक पुराने रिकॉर्ड बजा रही है. जब भी चुनाव आता है संविधान के नाम पर झूठ बोलना ये कांग्रेस और इंडी अलायंस के सब साथियों का फैशन बन गया है. पीएम ने कहा कि कांग्रेस जिसने 'बाबा साहब' के जीते जी उन्हें चुनाव हराया, जिसने 'बाबा साहब' को भारत रत्न नहीं मिलने दिया, वो कांग्रेस जिसने देश में आपातकाल लगाकर संविधान को खत्म करने की कोशिश की, आज वो मोदी को गाली देने के लिए संविधान के नाम पर झूठ की आड़ ले रही है.

पीएम ने कहा कि ये मोदी है, जिसने देश में पहली बार संविधान दिवस मनाना शुरू किया था. कांग्रेस वालों ने संविधान दिवस मनाने का विरोध किया था. पार्लियामेंट में भाषण है. उन्होंने कहा कि ये मोदी है, जिसने बाबा साहब से जुड़े पंच तीर्थ का विकास किया. इसलिए उनकी 'गपबाजी' से सावधान रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस वाले सुन लें कि 400 सीटों की बात जनता ने इसलिए की है क्योंकि आपने 10 साल पार्लियामेंट में अच्छे काम करने के लिए रोकने की कोशिश की है. इसलिए देश की जनता आपको सजा देने चाहती है. पीएम मोदी ने कहा कि जहां तक संविधान का सवाल है, आज बाबा साहब खुद आ जाएं तो संविधान खत्म नहीं कर सकते. हमारा संविधान सरकार के लिए गीता, रामायण, महाभारत, कुरान, बाइबल है.

भारत को शक्तिहीन करना चाहते हैंः पीएम मोदी ने कहा कि भारत के खिलाफ इंडी अलायंस वाले इतनी नफरत से भरे हैं कि इनके मेनिफेस्टो में नजर आता है. इसमें मुस्लिम लीग की छाप नजर आती है. उन्होंने कहा कि इंडी अलायंस में शामल एक दल ने देश के खिलाफ खतरनाक ऐलान किया है. उन्होंने अपने मेनिफेस्टो में कहा है कि जिस पोकरण की धरती ने भारत को परमाणु शक्ति से संपन्न किया. हम भारत के परमाणु हथियार नष्ट कर देंगे.

पीएम ने कहा कि जिस देश के दोनों तरफ पड़ोसियों के पास परमाणु हथियार हों, क्या उस देश में परमाणु हथियार समाप्त करना सही है?. मोदी ने सवाल करते हुए कहा कि आपके ये साथी किसके इशारे पर काम कर रहे हैं. ये कैसा गठबंधन है जो भारत को शक्तिहीन करना चाहता है?. किसके दबाव में आपका गठबंधन हमारे परमाणु ताकत को समाप्त करना चाहता है. मोदी देश को शक्तिशाली बनाने में लगा है, लेकिन इंडी अलायंस इसे कमजोर करने में जुटा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.