हैदराबाद: तेलंगाना के हैदराबाद से ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के उम्मीदवार असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को वोट डाला. मतदान के बाद उन्होंने कहा कि चुनाव में हर प्रतिद्वंद्वी को गंभीरता से लिया जाना चाहिए. एआईएमआईएम प्रमुख ने लोगों से हर चुनाव को गंभीरता से लेने को कहा और दावा किया कि पार्टी हैदराबाद लोकसभा सीट से चुनाव जीतेगी.
ओवैसी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी चुनाव 5 साल पहले जैसा नहीं हो सकता. इस बार चुनौतियां अलग हैं और मुद्दे अलग हैं. यह हमारे देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक चुनाव है. चुनाव को हमेशा गंभीरता से लेना चाहिए, चाहे वह लोकसभा चुनाव हो या पंचायत चुनाव. चुनाव तो चुनाव होता है. हमें अपने प्रतिद्वंद्वी को हमेशा गंभीरता से लेना चाहिए. हमें विश्वास है कि हम लोगों के आशीर्वाद से चुनाव जीतेंगे.
पीएम मोदी पर साधा निशाना
इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (BJP) को संदेश देते हुए कहा कि लोग बीजेपी की विचारधारा और पीएम मोदी के अल्पसंख्यक समुदाय को लेकर दिए गए बयान से सहमत नहीं हैं. उन्होंने पूछा कि मेहरबानी करके इस बात समझें कि पीएम मोदी ने अग्निवीर के साथ क्या किया है? अगर वह सत्ता में वापस आते हैं तो बीएसएफ, सीआरपीएफ, आरपीएफ और एसएसपी के साथ भी ऐसा ही करेंगे. 4 साल सर्विस करो और जाओ.
2004 से हैदराबाद सीट का प्रतिनिधिव कर रहे ओवैसी
असदुद्दीन ओवैसी 2004 से हैदराबाद से सीट से सांसद हैं. वह पहले अविभाजित आंध्र प्रदेश में दो बार विधायक के रूप में चुने गए थे. इस बार ओवैसी का मुकाबला बीजेपी नेता माधवी लता और बीआरएस के गद्दाम श्रीनिवास यादव से है.
चौथे चरण के लिए 96 पर वोटिंग
बता दें कि आज लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 9 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के 96 संसदीय सीट के लिए वोटिंग हो रही है. चौथे चरण में आंध्र प्रदेश की 25 सीट, तेलंगाना की 17, उत्तर प्रदेश की 13 और महाराष्ट्र की 11 सीटों पर मतदान हो रहा हैं वहीं, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल की 8-8 , बिहार की 5, झारखंड और ओडिशा की 4-4, और जम्मू कश्मीर की एक सीट पर भी मतदान जारी है.