पटना: लोकसभा एग्जिट पोल पर राजद नेता मनोज झा ने कहा कि,उन्होंने कई एग्जिट पोल देखे हैं, लेकिन उनकी राजनीतिक पार्टी और खुद उन्होंने भी इन एग्जिट पोल पर कभी विश्वास नहीं किया. उन्होंने आगे कहा कि, चैनलों के पास पीएमओ से निर्देश हैं, और उन्होंने बहुत पैसा खर्च किया है. बता दें कि एग्जिट पोल में बीजेपी की सुनामी सी लहर दिखाई दे रही है. इसको लेकर राष्ट्रीय जनता दल एग्जिट पोल पर विश्वास करने से इनकार कर रही है. हालांकि, 4 जून को जब जनता का जनादेश आएगा तो सब कुछ साफ हो जाएगा.
EXIT POLL 2024 : एग्जिट पोल पर क्या बोल रहे नेतागण, यहां पर जानें - Lok sabha election 2024 exit polls - LOK SABHA ELECTION 2024 EXIT POLLS
Published : Jun 1, 2024, 9:33 PM IST
|Updated : Jun 1, 2024, 10:54 PM IST
22:49 June 01
'एग्जिट पोल पर कभी विश्वास नहीं किया', मनोज झा ने कहा
22:46 June 01
राजद नेता मृत्युंजय तिवारी को एग्जिट पोल मंजूर नहीं
पटना: एग्जिट पोल पर राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि, उन्हें एग्जिट पोल मंजूर नहीं है. यह सिर्फ मनोवैज्ञानिक दबाव डालने के लिए है. उन्होंने कहा कि, तेजस्वी यादव को लाखों लोगों की भीड़ ने स्वागत किया है'. वे अपने समर्थकों और अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहना चाहते हैं कि वे 4 जून तक इंतजार करें, इंडिया गठबंधन को 295 से ज्यादा सीटें मिलेंगी. उन्होंने कहा कि, इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी.
22:39 June 01
बिहार: राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने एग्जिट पोल पर सवाल खड़े किए
पटना: एग्जिट पोल पर राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने एग्जिट पोल की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि,...49 डिग्री तापमान में जब लोग बाहर निकले और मतदान किया, तो गांवों और छोटे शहरों में कोई मीडियाकर्मी नजर नहीं आया.... देश की सत्ता इंडिया गठबंधन के हाथों में जाने वाली है...
22:32 June 01
तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष के अन्नामलाई ने एग्जिट पोल पर कहा...
लोकसभा एग्जिट पोल पर तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष के अन्नामलाई ने कहा, तमिलनाडु में बीजेपी का वोट शेयर बढ़ रहा है. केरल, तेलंगाना और दक्षिण भारत के सभी हिस्सों में भी वोट शेयर बढ़े हैं. लोगों ने तय कर लिया है कि इस बार वे पीएम मोदी के साथ खड़े होंगे... लोग इंडिया गठबंधन को करारा जवाब देने जा रहे हैं. 4 जून के बाद इंडिया गठबंधन उत्तर-दक्षिण कार्ड नहीं खेल पाएंगे.'
21:53 June 01
'पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है' Exit Poll पर बोले यूपी के डिप्टी सीए ब्रजेश पाठक
यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि, एग्जिट पोल से पता चलता है कि, तीसरी बार भारी बहुमत के साथ बेजेपी पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में एनडीए सभी 80 सीटें जीतेगी. उन्होंने कहा कि, जनता ने राज्य में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन को नकार दिया है.
21:46 June 01
एग्जिट पोल पर बोले महाराष्ट्र कांग्रेस नेता नाना पटोले, 'इंडिया गठबंधन को मिलेंगी 300 सीटें'
एग्जिट पोल पर महाराष्ट्र कांग्रेस नेता नाना पटोले ने कहा कि, 'इंडिया गठबंधन को 300 से ज्यादा सीटें मिलेंगी'. महाराष्ट्र की 48 सीटों के लिए NDA के पक्ष में 46 फीसदी वोट डाले गए. वहीं इंडिया गठबंधन का वोट शेयर 43 फीसदी रहा. इसके अलावा सीट शेयरिंग की बात करें तो NDA को 28-32 सीटें मिलने का अनुमान है. इसके अलावा इंडिया ब्लॉक को 16 से 20 सीटें मिलने का अनुमान है.
21:35 June 01
एग्जिट पोल पर गुरदासपुर से कांग्रेस उम्मीदवार सुखजिंदर सिंह रंधावा
पंजाब की बात करें तो एग्जिट पोल पर गुरदासपुर से कांग्रेस उम्मीदवार सुखजिंदर सिंह रंधावा का कहना है, 'एग्जिट पोल कुछ भी कहें, इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि, जाति के आधार पर वोट मांगना देश के लिए खतरनाक है.
21:28 June 01
एग्जिट पोल पर डीएमके नेता टीकेएस एलंगोवन का बयान
एग्जिट पोल पर डीएमके नेता टीकेएस एलंगोवन का कहना है, इंडिया गठबंधन को लगभग 300 सीटें आसानी से मिल जाएंगी. बिहार, यूपी, राजस्थान, गुजरात समेत कई राज्यों में एनडीए की हार होगी'.
21:07 June 01
EXIT POLL 2024 : एग्जिट पोल पर क्या बोल रहे नेतागण, यहां पर जानें
हैदराबाद: देशभर में चुनावी माहौल है. लोकसभा की 543 सीटों के लिए सात चरणों में वोटिंग हुई. सातवें चरण के मतदान के साथ शनिवार (1 जून) को लोकसभा चुनाव 2024 संपन्न हो गया. चुनाव के खत्म होने के साथ ही देश की जनता को इस सवाल का बेसब्री से इंतजार है कि सरकार किसकी बनेगी. ऐसे में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग के बाद एग्जिट पोल आने शुरू हो गए हैं. साथ ही इसको लेकर पॉलिटिकल बयानबाजियां भी तेज हो गई हैं. अगले पांच साल के लिए देश में किसकी सरकार बनेगी और इस लोकसभा चुनाव में कौन बनेगा चैंपियन? इसका जवाब 4 जून को लोगों को मिल जाएगा. हालांकि, एग्जिट पोल के नतीजों में बीजेपी की लहर दिख रही है. इस पर तमाम राजनीतिक दल के नेताओं के क्या कहना है, आइये देखें......
एग्जिट पोल में बीजेपी की लहर साफ दिखाई दे रही है. तेलंगाना लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल पर बीआरएस नेता कार्तिक रेड्डी पाटलोला ने कहा कि, 'यह निराशाजनक है कि तीसरी बार इस देश के लोगों के पास पीएम मोदी के अलावा कोई विकल्प नहीं है.... मैं यह नहीं कहता कि यह पीएम मोदी की जीत है बल्कि यह विपक्ष की हार है... यह राहुल गांधी और इंडिया अलायंस की विफलता है... हमने तेलंगाना में बहुत अच्छी लड़ाई लड़ी है.'
ये भी पढ़ें: एग्जिट पोल के अनुमान में मोदी सरकार की हैट्रिक, एनडीए 350 के पार, जानें यूपी समेत सभी राज्यों का हाल
22:49 June 01
'एग्जिट पोल पर कभी विश्वास नहीं किया', मनोज झा ने कहा
पटना: लोकसभा एग्जिट पोल पर राजद नेता मनोज झा ने कहा कि,उन्होंने कई एग्जिट पोल देखे हैं, लेकिन उनकी राजनीतिक पार्टी और खुद उन्होंने भी इन एग्जिट पोल पर कभी विश्वास नहीं किया. उन्होंने आगे कहा कि, चैनलों के पास पीएमओ से निर्देश हैं, और उन्होंने बहुत पैसा खर्च किया है. बता दें कि एग्जिट पोल में बीजेपी की सुनामी सी लहर दिखाई दे रही है. इसको लेकर राष्ट्रीय जनता दल एग्जिट पोल पर विश्वास करने से इनकार कर रही है. हालांकि, 4 जून को जब जनता का जनादेश आएगा तो सब कुछ साफ हो जाएगा.
22:46 June 01
राजद नेता मृत्युंजय तिवारी को एग्जिट पोल मंजूर नहीं
पटना: एग्जिट पोल पर राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि, उन्हें एग्जिट पोल मंजूर नहीं है. यह सिर्फ मनोवैज्ञानिक दबाव डालने के लिए है. उन्होंने कहा कि, तेजस्वी यादव को लाखों लोगों की भीड़ ने स्वागत किया है'. वे अपने समर्थकों और अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहना चाहते हैं कि वे 4 जून तक इंतजार करें, इंडिया गठबंधन को 295 से ज्यादा सीटें मिलेंगी. उन्होंने कहा कि, इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी.
22:39 June 01
बिहार: राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने एग्जिट पोल पर सवाल खड़े किए
पटना: एग्जिट पोल पर राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने एग्जिट पोल की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि,...49 डिग्री तापमान में जब लोग बाहर निकले और मतदान किया, तो गांवों और छोटे शहरों में कोई मीडियाकर्मी नजर नहीं आया.... देश की सत्ता इंडिया गठबंधन के हाथों में जाने वाली है...
22:32 June 01
तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष के अन्नामलाई ने एग्जिट पोल पर कहा...
लोकसभा एग्जिट पोल पर तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष के अन्नामलाई ने कहा, तमिलनाडु में बीजेपी का वोट शेयर बढ़ रहा है. केरल, तेलंगाना और दक्षिण भारत के सभी हिस्सों में भी वोट शेयर बढ़े हैं. लोगों ने तय कर लिया है कि इस बार वे पीएम मोदी के साथ खड़े होंगे... लोग इंडिया गठबंधन को करारा जवाब देने जा रहे हैं. 4 जून के बाद इंडिया गठबंधन उत्तर-दक्षिण कार्ड नहीं खेल पाएंगे.'
21:53 June 01
'पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है' Exit Poll पर बोले यूपी के डिप्टी सीए ब्रजेश पाठक
यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि, एग्जिट पोल से पता चलता है कि, तीसरी बार भारी बहुमत के साथ बेजेपी पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में एनडीए सभी 80 सीटें जीतेगी. उन्होंने कहा कि, जनता ने राज्य में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन को नकार दिया है.
21:46 June 01
एग्जिट पोल पर बोले महाराष्ट्र कांग्रेस नेता नाना पटोले, 'इंडिया गठबंधन को मिलेंगी 300 सीटें'
एग्जिट पोल पर महाराष्ट्र कांग्रेस नेता नाना पटोले ने कहा कि, 'इंडिया गठबंधन को 300 से ज्यादा सीटें मिलेंगी'. महाराष्ट्र की 48 सीटों के लिए NDA के पक्ष में 46 फीसदी वोट डाले गए. वहीं इंडिया गठबंधन का वोट शेयर 43 फीसदी रहा. इसके अलावा सीट शेयरिंग की बात करें तो NDA को 28-32 सीटें मिलने का अनुमान है. इसके अलावा इंडिया ब्लॉक को 16 से 20 सीटें मिलने का अनुमान है.
21:35 June 01
एग्जिट पोल पर गुरदासपुर से कांग्रेस उम्मीदवार सुखजिंदर सिंह रंधावा
पंजाब की बात करें तो एग्जिट पोल पर गुरदासपुर से कांग्रेस उम्मीदवार सुखजिंदर सिंह रंधावा का कहना है, 'एग्जिट पोल कुछ भी कहें, इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि, जाति के आधार पर वोट मांगना देश के लिए खतरनाक है.
21:28 June 01
एग्जिट पोल पर डीएमके नेता टीकेएस एलंगोवन का बयान
एग्जिट पोल पर डीएमके नेता टीकेएस एलंगोवन का कहना है, इंडिया गठबंधन को लगभग 300 सीटें आसानी से मिल जाएंगी. बिहार, यूपी, राजस्थान, गुजरात समेत कई राज्यों में एनडीए की हार होगी'.
21:07 June 01
EXIT POLL 2024 : एग्जिट पोल पर क्या बोल रहे नेतागण, यहां पर जानें
हैदराबाद: देशभर में चुनावी माहौल है. लोकसभा की 543 सीटों के लिए सात चरणों में वोटिंग हुई. सातवें चरण के मतदान के साथ शनिवार (1 जून) को लोकसभा चुनाव 2024 संपन्न हो गया. चुनाव के खत्म होने के साथ ही देश की जनता को इस सवाल का बेसब्री से इंतजार है कि सरकार किसकी बनेगी. ऐसे में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग के बाद एग्जिट पोल आने शुरू हो गए हैं. साथ ही इसको लेकर पॉलिटिकल बयानबाजियां भी तेज हो गई हैं. अगले पांच साल के लिए देश में किसकी सरकार बनेगी और इस लोकसभा चुनाव में कौन बनेगा चैंपियन? इसका जवाब 4 जून को लोगों को मिल जाएगा. हालांकि, एग्जिट पोल के नतीजों में बीजेपी की लहर दिख रही है. इस पर तमाम राजनीतिक दल के नेताओं के क्या कहना है, आइये देखें......
एग्जिट पोल में बीजेपी की लहर साफ दिखाई दे रही है. तेलंगाना लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल पर बीआरएस नेता कार्तिक रेड्डी पाटलोला ने कहा कि, 'यह निराशाजनक है कि तीसरी बार इस देश के लोगों के पास पीएम मोदी के अलावा कोई विकल्प नहीं है.... मैं यह नहीं कहता कि यह पीएम मोदी की जीत है बल्कि यह विपक्ष की हार है... यह राहुल गांधी और इंडिया अलायंस की विफलता है... हमने तेलंगाना में बहुत अच्छी लड़ाई लड़ी है.'
ये भी पढ़ें: एग्जिट पोल के अनुमान में मोदी सरकार की हैट्रिक, एनडीए 350 के पार, जानें यूपी समेत सभी राज्यों का हाल