ETV Bharat / bharat

एग्जिट पोल के अनुमान में मोदी सरकार की हैट्रिक, जानें यूपी समेत सभी राज्यों में कौन किस पर भारी - Lok Sabha Election 2024 Exit Poll

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 1, 2024, 5:32 PM IST

Updated : Jun 1, 2024, 10:16 PM IST

Lok Sabha Election 2024 Exit Poll Updates: लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में आठ राज्यों की 57 सीटों पर मतदान हुआ. इसी के साथ लोकसभा चुनाव की वोटिंग संपन्न हो गई. अब 4 जून को चुनाव नतीजे घोषित किए जाएंगे. एग्जिट पोल के अनुमान में कौन किस पर भारी दिख रहा है... जानने के पढ़ें पूरी खबर.

Lok Sabha Election 2024 Exit Poll Updates
लोकसभा चुनाव 2024 एग्जिट पोल (ETV Bharat GFX)

हैदराबाद: लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण का मतदान संपन्न होने के बाद पोल एजेंसियों और मीडिया समूहों ने अपने-अपने एग्जिट पोल (Exit Poll) के अनुमान जारी कर दिए हैं. इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक भाजपा-एनडीए को 361-401 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि इंडिया गठबंधन को 131-166 और अन्य को 8-20 सीटें मिल सकती हैं. अनुमान के मुताबिक, केरल में एनडीए को 2-3 सीटें मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ को 17-18 सीट और एलडीएफ को 0-1 सीट मिलती दिख रही है. इसी तरह कर्नाटक में एनडीए को 23-25 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की गई है. जबकि इंडिया गठबंधन को 3-5 सीटें मिलती दिख रही हैं. एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक, तमिलनाडु में इंडिया गठबंधन को 33-37 सीटें मिल सकती हैं, जबकि एनडीए को 2-4 और अन्नाद्रमुक को 0-2 सीट मिल सकती है.

Lok Sabha Election 2024 Exit Poll
एग्जिट पोल के अनुमान (ETV Bharat GFX)

एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल- राज्यवार अनुमान

  • राजस्थान में एनडीए को 16-19 और इंडिया को 5-7 सीटें
  • गोवा में एनडीए को 2 में से 1 सीट
  • गुजरात में एनडीए को 25-26 सीट
  • दिल्ली में एनडीए को 7 सीट
  • हरियाणा में एनडीए को 6-8 सीट
  • मध्य प्रदेश में एनडीए को 28-29 सीट
  • छत्तीसगढ़ में एनडीए को 10-11 सीट और 'इंडिया' गठबंधन को 0-1 सीट
  • झारखंड में एनडीए को 8-10 सीट
  • बिहार में 'इंडिया' को 7-10 सीट और एनडीए को 29-33 सीट
  • केरल में इंडिया ब्लॉक को 13-14 सीट और एनडीए को 2-3 सीट
  • कर्नाटक में एनडीए को 20-22 सीट और इंडिया को 03-05 सीट
  • तमिलनाडु में इंडिया को 33-37 सीट और एनडीए को 2-4 सीट
  • पंजाब में इंडिया ब्लॉक को 7-9 सीट और एनडीए को 2-4 सीट

पूर्वोत्तर राज्यों को लेकर अनुमान
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल के मुताबिक, असम में भाजपा-एनडीए को 9-11 और इंडिया गठबंध को 2-4 सीट मिल सकती है. वहीं, अन्य के खाते में एक सीटें जा सकती हैं. इसी तरह पूर्वोत्तर राज्यों की 11 सीटों में से बीजेपी को चार, कांग्रेस को तीन, एनपीपी को एक, एनपीएफ को एक, वीपीपी को एक सीट और अन्य को एक सीट मिलने का अनुमान है.

उत्तर प्रदेश की 80 सीटों का अनुमान
रिपब्लिक-Matrize के एग्जिट पोल के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में एनडीए को 69-74 सीटें और इंडिया गठबंधन को 6-11 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, P-MARQ एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक उत्तर प्रदेश में एनडीए को 69 सीटें और 'इंडिया' को 11 सीट मिलती दिख रही हैं.

पश्चिम बंगाल की 42 सीटों का अनुमान
रिपब्लिक-Matrize एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक, बंगाल में भाजपा इस बार टीएमसी से आगे निकल सकती है. भाजपा को 21-25 सीटें और टीएमसी को 16-20 मिलती दिख रही हैं. जबकि इंडिया गठबंधन को 0-1 सीट मिल सकती है. वहीं, रिपब्लिक-PMARQ के एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक बंगाल में बीजेपी को 22 और टीएमसी को 20 सीट मिल सकती है.

पंजाब में 'AAP' को मिल सकता है फायदा
रिपब्लिक-Matrize के एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक, पंजाब में AAP को 3-6 सीटें, भाजपा को 0-2 सीटें, कांग्रेस को 0-3 सीटें, शिअद को 1-4 सीटें और अन्य को 0-2 सीटें मिल सकती हैं. रिपब्लिक-PMARQ के एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक, भाजपा को 2, इंडिया गठबंधन को 10 और अन्य के खाते में एक सीट जा सकती है.

इंडिया न्यूज - डी-डायनामिक्स एग्जिट पोल का अनुमान

  • एनडीए- 371
  • इंडिया- 125
  • अन्य- 47

जन की बात एग्जिट पोल का अनुमान

  • एनडीए- 362- 392
  • इंडिया- 141-161
  • अन्य- 10-20

रिपब्लिक टीवी - Matrize एग्जिट पोल का अनुमान

  • एनडीए- 353-368
  • इंडिया- 118-133
  • अन्य- 43-48

रिपब्लिक टीवी - PMARQ एग्जिट पोल का अनुमान

  • एनडीए- 359
  • इंडिया- 154
  • अन्य- 30

न्यूज नेशन एग्जिट पोल का अनुमान

  • एनडीए- 342-378
  • इंडिया- 153-169
  • अन्य- 21-23

एबीसी- सीवोटर एग्जिट पोल का अनुमान
एबीसी- सीवोटर की ओर से अब तक जारी एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक...

  • इंडिया गठबंधन- 70-91
  • भाजपा-एनडीए- 68-82
  • अन्य- 01-07

दिल्ली में फिर क्लीन स्वीप कर सकती है भाजपा
रिपब्लिक-Matrize के एग्जिट पोल के मुताबिक, महाराष्ट्र में भाजपा-एनडीए को 30-36 और इंडिया गठबंधन को 13-19 मिल सकती हैं. वहीं कर्नाटक में एनडीए को 21 और इंडिया को 7 सीटें मिलती दिख रही हैं. दिल्ली में भाजपा को 5-7 और 'इंडिया' को 0-2 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की गई है.

ओडिशा के लिए अनुमान
रिपब्लिक-Matrize एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक, ओडिशा में भाजपा को 9-12 सीट, बीजेडी को 7-10 और कांग्रेस को 0-1 मिल सकती है. वहीं, रिपब्लिक-PMARQ एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक, भाजपा को 14 और बीजेडी को 8 सीटें मिल सकती हैं.

ऐसी धारणा है कि एग्जिट पोल में लोकसभा चुनाव के परिणाम की झलक दिखाई देती है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार किस पार्टी की सरकार बन सकती है. हालांकि, कई बार एग्जिट पोल के अनुमान गलत साबित हुए हैं. लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में आठ राज्यों की 57 सीटों पर शाम 6 बजे मतदान खत्म होने के 30 मिनट बाद एग्जिट पोल के अनुमान जारी किए गए.

2019 में कितने सटीक रहे एग्जिट पोल
लोकसभा चुनाव 2019 के ज्यादातर एग्जिट पोल में भाजपा और एनडीए की बड़ी जीत की भविष्यवाणी की गई थी. एक या दो एग्जिट पोल को छोड़कर सभी में भाजपा को 300 से ज्यादा सीटें मिलने की भविष्यवाणी की गई थी. जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए को 100 के आसपास सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था. लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे आने के बाद ज्यादातर एग्जिट पोल के अनुमान सही साबित हुए थे.

एग्जिट पोल कैसे किया जाता है?
एग्जिट पोल चुनाव शुरू होने के बाद या मतदान के दिन किए जाते हैं. पोल एजेंसियों के कार्तकर्ता पोलिंग बूथ के बाहर वोट डालने वाले लोगों से उनकी पसंद जानने की कोशिश करते हैं कि उन्होंने किस पार्टी या उम्मीदवार को वोट किया. इसके बाद मतदाताओं से मिले डेटा का विश्लेषण किया जाता है और चुनाव परिणाम का अनुमान लगाया जाता है.

पहली बार एग्जिट पोल कब हुआ था?
भारत में 1996 में पहली बार एग्जिट पोल कराया गया था. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ पब्लिक ओपिनियन के प्रमुख एरिक डी कोस्टा ने देश में पहली बार एग्जिट पोल किया था. इसमें उन्होंने लोकसभा चुनाव 1996 में भाजपा की भविष्यवाणी की थी. लोकसभा चुनाव के परिणाम में भी भाजपा ने जीत दर्ज की थी. इसके बाद देश में एग्जिट पोल का चलन बढ़ गया.

यह भी पढ़ें- इंडिया गठबंधन के नेताओं की बैठक खत्म, ममता-महबूबा ने बनाई दूरी, जानें कितने दल के नेता हुए शामिल

हैदराबाद: लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण का मतदान संपन्न होने के बाद पोल एजेंसियों और मीडिया समूहों ने अपने-अपने एग्जिट पोल (Exit Poll) के अनुमान जारी कर दिए हैं. इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक भाजपा-एनडीए को 361-401 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि इंडिया गठबंधन को 131-166 और अन्य को 8-20 सीटें मिल सकती हैं. अनुमान के मुताबिक, केरल में एनडीए को 2-3 सीटें मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ को 17-18 सीट और एलडीएफ को 0-1 सीट मिलती दिख रही है. इसी तरह कर्नाटक में एनडीए को 23-25 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की गई है. जबकि इंडिया गठबंधन को 3-5 सीटें मिलती दिख रही हैं. एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक, तमिलनाडु में इंडिया गठबंधन को 33-37 सीटें मिल सकती हैं, जबकि एनडीए को 2-4 और अन्नाद्रमुक को 0-2 सीट मिल सकती है.

Lok Sabha Election 2024 Exit Poll
एग्जिट पोल के अनुमान (ETV Bharat GFX)

एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल- राज्यवार अनुमान

  • राजस्थान में एनडीए को 16-19 और इंडिया को 5-7 सीटें
  • गोवा में एनडीए को 2 में से 1 सीट
  • गुजरात में एनडीए को 25-26 सीट
  • दिल्ली में एनडीए को 7 सीट
  • हरियाणा में एनडीए को 6-8 सीट
  • मध्य प्रदेश में एनडीए को 28-29 सीट
  • छत्तीसगढ़ में एनडीए को 10-11 सीट और 'इंडिया' गठबंधन को 0-1 सीट
  • झारखंड में एनडीए को 8-10 सीट
  • बिहार में 'इंडिया' को 7-10 सीट और एनडीए को 29-33 सीट
  • केरल में इंडिया ब्लॉक को 13-14 सीट और एनडीए को 2-3 सीट
  • कर्नाटक में एनडीए को 20-22 सीट और इंडिया को 03-05 सीट
  • तमिलनाडु में इंडिया को 33-37 सीट और एनडीए को 2-4 सीट
  • पंजाब में इंडिया ब्लॉक को 7-9 सीट और एनडीए को 2-4 सीट

पूर्वोत्तर राज्यों को लेकर अनुमान
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल के मुताबिक, असम में भाजपा-एनडीए को 9-11 और इंडिया गठबंध को 2-4 सीट मिल सकती है. वहीं, अन्य के खाते में एक सीटें जा सकती हैं. इसी तरह पूर्वोत्तर राज्यों की 11 सीटों में से बीजेपी को चार, कांग्रेस को तीन, एनपीपी को एक, एनपीएफ को एक, वीपीपी को एक सीट और अन्य को एक सीट मिलने का अनुमान है.

उत्तर प्रदेश की 80 सीटों का अनुमान
रिपब्लिक-Matrize के एग्जिट पोल के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में एनडीए को 69-74 सीटें और इंडिया गठबंधन को 6-11 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, P-MARQ एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक उत्तर प्रदेश में एनडीए को 69 सीटें और 'इंडिया' को 11 सीट मिलती दिख रही हैं.

पश्चिम बंगाल की 42 सीटों का अनुमान
रिपब्लिक-Matrize एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक, बंगाल में भाजपा इस बार टीएमसी से आगे निकल सकती है. भाजपा को 21-25 सीटें और टीएमसी को 16-20 मिलती दिख रही हैं. जबकि इंडिया गठबंधन को 0-1 सीट मिल सकती है. वहीं, रिपब्लिक-PMARQ के एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक बंगाल में बीजेपी को 22 और टीएमसी को 20 सीट मिल सकती है.

पंजाब में 'AAP' को मिल सकता है फायदा
रिपब्लिक-Matrize के एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक, पंजाब में AAP को 3-6 सीटें, भाजपा को 0-2 सीटें, कांग्रेस को 0-3 सीटें, शिअद को 1-4 सीटें और अन्य को 0-2 सीटें मिल सकती हैं. रिपब्लिक-PMARQ के एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक, भाजपा को 2, इंडिया गठबंधन को 10 और अन्य के खाते में एक सीट जा सकती है.

इंडिया न्यूज - डी-डायनामिक्स एग्जिट पोल का अनुमान

  • एनडीए- 371
  • इंडिया- 125
  • अन्य- 47

जन की बात एग्जिट पोल का अनुमान

  • एनडीए- 362- 392
  • इंडिया- 141-161
  • अन्य- 10-20

रिपब्लिक टीवी - Matrize एग्जिट पोल का अनुमान

  • एनडीए- 353-368
  • इंडिया- 118-133
  • अन्य- 43-48

रिपब्लिक टीवी - PMARQ एग्जिट पोल का अनुमान

  • एनडीए- 359
  • इंडिया- 154
  • अन्य- 30

न्यूज नेशन एग्जिट पोल का अनुमान

  • एनडीए- 342-378
  • इंडिया- 153-169
  • अन्य- 21-23

एबीसी- सीवोटर एग्जिट पोल का अनुमान
एबीसी- सीवोटर की ओर से अब तक जारी एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक...

  • इंडिया गठबंधन- 70-91
  • भाजपा-एनडीए- 68-82
  • अन्य- 01-07

दिल्ली में फिर क्लीन स्वीप कर सकती है भाजपा
रिपब्लिक-Matrize के एग्जिट पोल के मुताबिक, महाराष्ट्र में भाजपा-एनडीए को 30-36 और इंडिया गठबंधन को 13-19 मिल सकती हैं. वहीं कर्नाटक में एनडीए को 21 और इंडिया को 7 सीटें मिलती दिख रही हैं. दिल्ली में भाजपा को 5-7 और 'इंडिया' को 0-2 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की गई है.

ओडिशा के लिए अनुमान
रिपब्लिक-Matrize एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक, ओडिशा में भाजपा को 9-12 सीट, बीजेडी को 7-10 और कांग्रेस को 0-1 मिल सकती है. वहीं, रिपब्लिक-PMARQ एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक, भाजपा को 14 और बीजेडी को 8 सीटें मिल सकती हैं.

ऐसी धारणा है कि एग्जिट पोल में लोकसभा चुनाव के परिणाम की झलक दिखाई देती है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार किस पार्टी की सरकार बन सकती है. हालांकि, कई बार एग्जिट पोल के अनुमान गलत साबित हुए हैं. लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में आठ राज्यों की 57 सीटों पर शाम 6 बजे मतदान खत्म होने के 30 मिनट बाद एग्जिट पोल के अनुमान जारी किए गए.

2019 में कितने सटीक रहे एग्जिट पोल
लोकसभा चुनाव 2019 के ज्यादातर एग्जिट पोल में भाजपा और एनडीए की बड़ी जीत की भविष्यवाणी की गई थी. एक या दो एग्जिट पोल को छोड़कर सभी में भाजपा को 300 से ज्यादा सीटें मिलने की भविष्यवाणी की गई थी. जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए को 100 के आसपास सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था. लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे आने के बाद ज्यादातर एग्जिट पोल के अनुमान सही साबित हुए थे.

एग्जिट पोल कैसे किया जाता है?
एग्जिट पोल चुनाव शुरू होने के बाद या मतदान के दिन किए जाते हैं. पोल एजेंसियों के कार्तकर्ता पोलिंग बूथ के बाहर वोट डालने वाले लोगों से उनकी पसंद जानने की कोशिश करते हैं कि उन्होंने किस पार्टी या उम्मीदवार को वोट किया. इसके बाद मतदाताओं से मिले डेटा का विश्लेषण किया जाता है और चुनाव परिणाम का अनुमान लगाया जाता है.

पहली बार एग्जिट पोल कब हुआ था?
भारत में 1996 में पहली बार एग्जिट पोल कराया गया था. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ पब्लिक ओपिनियन के प्रमुख एरिक डी कोस्टा ने देश में पहली बार एग्जिट पोल किया था. इसमें उन्होंने लोकसभा चुनाव 1996 में भाजपा की भविष्यवाणी की थी. लोकसभा चुनाव के परिणाम में भी भाजपा ने जीत दर्ज की थी. इसके बाद देश में एग्जिट पोल का चलन बढ़ गया.

यह भी पढ़ें- इंडिया गठबंधन के नेताओं की बैठक खत्म, ममता-महबूबा ने बनाई दूरी, जानें कितने दल के नेता हुए शामिल

Last Updated : Jun 1, 2024, 10:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.