तेजपुर: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के नामांकन के आखिरी दिन असम के तेजपुर में एक दिलचस्प वाक्या हुआ. सोनितपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए बुधवार को एक उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचा. उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल करने के लिए जिला आयुक्त कार्यालय पहुंचा और जिला रिटर्निंग अधिकारी से किस्त में जमा राशि का भुगतान करने का आग्रह करने लगा.
उम्मीदवार के अनुरोध से आयुक्त कार्यालय में मौजूद रिटर्निंग ऑफिसर और अन्य अधिकारी हैरान रह गए. जानकारी के मुताबिक उम्मीदवार का नाम महेंद्र ओरंग है और वह सोनितपुर के रंगपारा का रहने वाला है.
वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल के उम्मीदवार महेंद्र ओरंग ने कहा कि उसने सोनितपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करने का फैसला किया है. इसलिए, वह केवल 10 समर्थकों के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल करने आया है. बता दें, महेंद्र ओरंग ने खुद सड़क किनारे खड़े होकर अपना नामांकन पत्र भरा.
हालांकि जब वह नामांकन दाखिल करने पहुंचे तो वह मुसीबत में पड़ गए. महेंद्र ओरंग जिन्होंने तुरंत अपना नामांकन दाखिल करने का फैसला किया था उनके पास 25,000 रुपये की आवश्यक राशि नहीं थी. उम्मीदवार के पास दोस्त से पैसे उधार लेने के अलावा कोई विकल्प नहीं था. उसने दोस्त से पैसे मांगा. दोस्त को उसे ऑनलाइन पैसे भेजने थे, लेकिन नामांकन पत्र जमा करने तक पैसे उसके खाते में नहीं पहुंचे. इसी वजह के कारण उन्होंने जिला रिटर्निंग अधिकारी से किस्त में जमा राशि का भुगतान करने का अनुरोध किया.
महेंद्र ओरंग ने कहा कि उन्होंने रिटर्निंग ऑफिसर से नामांकन सत्यापन के दिन शेष पैसा जमा करने के लिए समय मांगा था. हालांकि रिटर्निंग ऑफिसर ने महेंद्र ओरंग के अनुरोध को खारिज कर दिया और उम्मीदवार से अधिकारी ने कहा कि ऐसा कोई नियम नहीं है. इसलिए महेंद्र ओरंग अंततः अपना नामांकन दाखिल करने में विफल रहे. फिलहाल इस घटना से अब तेजपुर में हंसी का माहौल है.