ETV Bharat / bharat

बेंगलुरु: मतदान केंद्र पर महिला को कार्डियक अरेस्ट, फिर... - Lokshabha Election 2024 - LOKSHABHA ELECTION 2024

Woman cardiac arrest at polling booth in Bengaluru: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के मतदान के दौरान एक महिला को अचानक कार्डियक अरेस्ट हुआ. संयोगवश वोट डालने पहुंचे एक डॉक्टर ने सीपीआर की मदद से उसकी जान बचाई.

A woman suffered cardiac arrest in Bengaluru doctor  saves her (photo etv)
बेंगलुरु में एक महिला को कार्डियक अरेस्ट हुआ, डॉक्टर ने उसे बचाया (फोटो ईटीवी )
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 26, 2024, 1:30 PM IST

बेंगलुरु: यहां के एक मतदाता केंद्र पर उस समय सभी वोटर घबरा गए जब एक महिला अचानक अचेत हो गई. किसी ने इसकी सूचना चुनाव कर्मचारियों को दी. जब तक चुनाव कर्मचारी वहां पहुंचते वोट देने आए एक डॉक्टर ने मामले की गंभीरता को समझा और तुरंत सीपीआर किया जिससे उसकी जान बच गई.

बेंगलुरु के जंबो सावरी दिन्ने, नगर 8वें लेवल के पास यह घटना हुई. मतदान करने आई एक महिला को दिल का दौरा पड़ा. उसी मतदान केंद्र पर मतदान करने आए एक डॉक्टर ने उन्हें बचा लिया. करीब 50 साल की एक महिला वोट देने आई और पानी पीने चली गई. इसी दौरान वह अचानक गिर पड़ीं. डॉ. नारायण हेल्थ सीटी सेंटर के किडनी विशेषज्ञ उसी मतदान केंद्र पर वोट देने आए और कतार में खड़े थे. डॉ गणेश श्रीनिवास प्रसाद ने महिला को देखा तो उन्हें खतरे का एहसास हुआ. वह और एक अन्य महिला तुरंत उसकी मदद के लिए भागे.

डॉक्टर गणेश ने स्वास्थ्य की जाँच की तो पाया कि नाड़ी में उतार-चढ़ाव हो रहा था. शरीर में कोई प्रतिक्रिया नहीं दिखाई दी. डॉक्टर ने तुरंत सीपीआर किया और स्वास्थ्य में सुधार हुआ. बाद में चुनाव ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारी पहुंचे और उन्हें जूस दिया और एंबुलेंस से अस्पताल ले गए. इस बारे में जानकारी देते हुए डॉ. गणेश श्रीनिवास ने कहा, 'महिला को गिरते हुए देखकर मैं मदद के लिए दौड़ा.

मैंने उसकी नब्ज की जांच की तो वह बहुत कम थी. उसकी आँखों की जाँच करते समय, कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई. उसके शरीर ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दिखाई और उसका दम घुट रहा था. मैंने तुरंत सीपीआर किया और उसकी हालत में सुधार हुआ. तभी चुनाव ड्यूटी वाले दौड़े और जूस दिया. एक एम्बुलेंस बुलाई गई और उसे अस्पताल ले जाया गया. अगर इलाज में देरी होती तो उनकी जान को खतरा था.

ये भई पढ़ें- कर्नाटक: चुनाव आयोग की टीम ने 4.8 करोड़ कैश जब्त किया, BJP उम्मीदवार पर FIR दर्ज - Lok Sabha Election 2024

बेंगलुरु: यहां के एक मतदाता केंद्र पर उस समय सभी वोटर घबरा गए जब एक महिला अचानक अचेत हो गई. किसी ने इसकी सूचना चुनाव कर्मचारियों को दी. जब तक चुनाव कर्मचारी वहां पहुंचते वोट देने आए एक डॉक्टर ने मामले की गंभीरता को समझा और तुरंत सीपीआर किया जिससे उसकी जान बच गई.

बेंगलुरु के जंबो सावरी दिन्ने, नगर 8वें लेवल के पास यह घटना हुई. मतदान करने आई एक महिला को दिल का दौरा पड़ा. उसी मतदान केंद्र पर मतदान करने आए एक डॉक्टर ने उन्हें बचा लिया. करीब 50 साल की एक महिला वोट देने आई और पानी पीने चली गई. इसी दौरान वह अचानक गिर पड़ीं. डॉ. नारायण हेल्थ सीटी सेंटर के किडनी विशेषज्ञ उसी मतदान केंद्र पर वोट देने आए और कतार में खड़े थे. डॉ गणेश श्रीनिवास प्रसाद ने महिला को देखा तो उन्हें खतरे का एहसास हुआ. वह और एक अन्य महिला तुरंत उसकी मदद के लिए भागे.

डॉक्टर गणेश ने स्वास्थ्य की जाँच की तो पाया कि नाड़ी में उतार-चढ़ाव हो रहा था. शरीर में कोई प्रतिक्रिया नहीं दिखाई दी. डॉक्टर ने तुरंत सीपीआर किया और स्वास्थ्य में सुधार हुआ. बाद में चुनाव ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारी पहुंचे और उन्हें जूस दिया और एंबुलेंस से अस्पताल ले गए. इस बारे में जानकारी देते हुए डॉ. गणेश श्रीनिवास ने कहा, 'महिला को गिरते हुए देखकर मैं मदद के लिए दौड़ा.

मैंने उसकी नब्ज की जांच की तो वह बहुत कम थी. उसकी आँखों की जाँच करते समय, कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई. उसके शरीर ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दिखाई और उसका दम घुट रहा था. मैंने तुरंत सीपीआर किया और उसकी हालत में सुधार हुआ. तभी चुनाव ड्यूटी वाले दौड़े और जूस दिया. एक एम्बुलेंस बुलाई गई और उसे अस्पताल ले जाया गया. अगर इलाज में देरी होती तो उनकी जान को खतरा था.

ये भई पढ़ें- कर्नाटक: चुनाव आयोग की टीम ने 4.8 करोड़ कैश जब्त किया, BJP उम्मीदवार पर FIR दर्ज - Lok Sabha Election 2024
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.