ETV Bharat / bharat

चारधाम यात्रा के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की सीमा हटी, यात्रा प्राधिकरण बनाने के लिए स्टेक होल्डर्स से होगी चर्चा - Chardham Yatra 2024

Chardham Yatra Offline Registration उत्तराखंड की चारधाम यात्रा जोर शोर से चल रही है. अभी तक 20 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री चारधाम के दर्शन कर चुके हैं. दुख की बात ये है कि 109 यात्री अपनी जान भी गंवा चुके हैं. सीएम धामी ने चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं पर ली. बैठक में यात्रा प्राधिकरण बनाने के लिए स्टेक होल्डर्स के साथ चर्चा करने को कहा है. इसके साथ ही चारधाम यात्रा में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की सीमा हटने से अब कोई भी श्रद्धालु चारधाम तीर्थयात्रा पर जा सकता है.

Chardham Yatra Offline Registration
चारधाम यात्रा समीक्षा बैठक (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 12, 2024, 10:19 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड चारधाम की यात्रा जोरों से चल रही है. मौजूदा स्थिति यह है कि करीब 50 से 55 हजार श्रद्धालु रोजाना धामों के दर्शन को पहुंच रहे हैं. अभी तक 20,18,281 श्रद्धालु चारों धामों में दर्शन कर चुके हैं. उधर धामों में मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है. अभी तक 109 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है. चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर बुलाई बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि चारधाम यात्रा से संबंधित व्यवस्थाओं को और अधिक बेहतर बनाएं. साथ ही जिलाधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर काम करें. सीएम ने कहा कि उच्चाधिकारी समय-समय पर यात्रा व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण करने के साथ ही यात्रा में और बेहतर व्यवस्थाओं के लिए जिलाधिकारियों की मदद भी करें. ताकि चारधाम की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना हो. तीर्थयात्री एक सुखद संदेश लेकर उत्तराखंड से अपने गंतव्य को जाएं.

इसके अलावा सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रा प्राधिकरण बनाने के लिए, कर्तव्य और दायित्व निर्धारित किया जाए. इसके लिए स्थानीय प्रशासन, मंदिरों, ट्रांसपोर्टर्स, टूर एजेंटों और अन्य संबंधित पक्षों के साथ बैठक कर चर्चा भी करें. सीएम ने कहा कि यात्रा मार्गों पर 42 सीटर बसें संचालित करने की व्यवस्था करें. वहीं, बैठक के दौरान गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि चारधाम यात्रा के लिए ऋषिकेश और हरिद्वार में श्रद्धालुओं का बैकलॉग खत्म हो गया है. ऐसे में जो भी श्रद्धालु धामों के लिए आ रहे हैं, उनका रजिस्ट्रेशन कर चारधाम यात्रा पर भेजा जा रहा है. वर्तमान समय में पंजीकरण की संख्या अब सीमित नहीं है.

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि इन्वेस्टर समिट के दौरान जो एमओयू साइन हुए हैं, उनको धरातल पर उतारने के लिए तेज गति से काम किया जाए. साथ ही ऐसे निवेश प्रस्तावों को पहली प्राथमिकता दी जाए, जो राज्य की परिस्थितियों के अनुरूप हों और इससे स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सके. सीएम ने कहा कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन, टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन और दिल्ली-देहरादून एलीवेटेड रोड के तहत राज्य में टनल निर्माण कर रही कार्यदायी संस्थाओं के साथ बैठक कर निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश भी दिए जाएं.

इसके अलावा नैनीताल जिले के बेतालखाट में पिकअप पलटने पर घायलों की ओर से 108 पर कॉल किया गया था. लेकिन 108 के कर्मचारियों की ओर से फोन नहीं उठाया गया. इस मामले का खुद मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य सचिव को निर्देश दिये हैं कि इस मामले की जांच की जाए. अगर ये आरोप सही पाया जाता है, तो संबंधित जिम्मेदार के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.
ये भी पढ़ें:

देहरादून: उत्तराखंड चारधाम की यात्रा जोरों से चल रही है. मौजूदा स्थिति यह है कि करीब 50 से 55 हजार श्रद्धालु रोजाना धामों के दर्शन को पहुंच रहे हैं. अभी तक 20,18,281 श्रद्धालु चारों धामों में दर्शन कर चुके हैं. उधर धामों में मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है. अभी तक 109 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है. चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर बुलाई बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि चारधाम यात्रा से संबंधित व्यवस्थाओं को और अधिक बेहतर बनाएं. साथ ही जिलाधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर काम करें. सीएम ने कहा कि उच्चाधिकारी समय-समय पर यात्रा व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण करने के साथ ही यात्रा में और बेहतर व्यवस्थाओं के लिए जिलाधिकारियों की मदद भी करें. ताकि चारधाम की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना हो. तीर्थयात्री एक सुखद संदेश लेकर उत्तराखंड से अपने गंतव्य को जाएं.

इसके अलावा सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रा प्राधिकरण बनाने के लिए, कर्तव्य और दायित्व निर्धारित किया जाए. इसके लिए स्थानीय प्रशासन, मंदिरों, ट्रांसपोर्टर्स, टूर एजेंटों और अन्य संबंधित पक्षों के साथ बैठक कर चर्चा भी करें. सीएम ने कहा कि यात्रा मार्गों पर 42 सीटर बसें संचालित करने की व्यवस्था करें. वहीं, बैठक के दौरान गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि चारधाम यात्रा के लिए ऋषिकेश और हरिद्वार में श्रद्धालुओं का बैकलॉग खत्म हो गया है. ऐसे में जो भी श्रद्धालु धामों के लिए आ रहे हैं, उनका रजिस्ट्रेशन कर चारधाम यात्रा पर भेजा जा रहा है. वर्तमान समय में पंजीकरण की संख्या अब सीमित नहीं है.

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि इन्वेस्टर समिट के दौरान जो एमओयू साइन हुए हैं, उनको धरातल पर उतारने के लिए तेज गति से काम किया जाए. साथ ही ऐसे निवेश प्रस्तावों को पहली प्राथमिकता दी जाए, जो राज्य की परिस्थितियों के अनुरूप हों और इससे स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सके. सीएम ने कहा कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन, टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन और दिल्ली-देहरादून एलीवेटेड रोड के तहत राज्य में टनल निर्माण कर रही कार्यदायी संस्थाओं के साथ बैठक कर निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश भी दिए जाएं.

इसके अलावा नैनीताल जिले के बेतालखाट में पिकअप पलटने पर घायलों की ओर से 108 पर कॉल किया गया था. लेकिन 108 के कर्मचारियों की ओर से फोन नहीं उठाया गया. इस मामले का खुद मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य सचिव को निर्देश दिये हैं कि इस मामले की जांच की जाए. अगर ये आरोप सही पाया जाता है, तो संबंधित जिम्मेदार के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.
ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.