भुवनेश्वर: ओडिशा में जारी सियासी घमासन के बीच भारतीय जनता पार्टी ने बीजू जनता दल (बीजेडी) पर जमकर निशाना साधा. बीजेपी का आरोप है कि, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को वीके पांडियन ने बंधक बना लिया है. प्रदेश भाजपा ने पुलिस महानिदेशक से सीएम पटनायक को वीके पांडियन के चंगुल से मुक्त करने की अपील की है. बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष समीर मोहंती ने ओडिशा के डीजीपी को पत्र लिखकर यह अपील की है. उन्होंने डीजीपी को लिखे पत्र में कहा कि, सीएम नवीन पटनायक को वीके पांडियन के चंगुल से मुक्त किया जाना चाहिए. उन्होंने आगे लिखा कि, ओडिशा के लोगों को सीएम की स्थिति के बारे में जानने का पूरा हक है.
समीर मोहंती ने डीजीपी को लिखा खत
पत्र में समीर मोहंती ने लिखा, 'सीएम को मीडिया के सामने आना चाहिए और लोगों से बात करनी चाहिए. बीजेपी ने लिखे पत्र में कहा कि, ' कई घटनाओं से स्पष्ट है कि, कुछ दिनों पहले सीएम नवीन पटनायक को वीके पांडियन ने बंधक बना लिया था. बीजेपी के पत्र में लिखा गया है कि, सीएम की अपनी पार्टी बीजेडी के विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किए गए वीडियो से स्पष्ट है कि, राज्य के सीएम को पांडियन और कुछ अन्य गैर-ओडिया अधिकारियों ने बंधक बना लिया है. बीजेपी का कहना है कि, उन्हें संदेह है कि, क्या मुख्य सचिव और डीजीपी प्रोटोकॉल के मुताबिक सीएम के साथ चर्चा करने में सक्षम हैं. मोहंती ने डीजीपी को लिखे पत्र में कहा, 'ओडिशा बीजेपी अनुरोध कर रही है कि आप (डीजीपी) मुख्यमंत्री को वीके पांडियन के चंगुल से मुक्त कराएं और एक न्यायाधीश और कुछ गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में राज्य में मीडिया से बात करने का अवसर प्रदान करें. हमें उम्मीद है कि आप (डीजीपी) राज्य के व्यापक हित में ऐसे संवेदनशील मामले को महत्व देंगे और इस दिशा में तत्काल कदम उठाएंगे.'
बीजेडी ने पर भाजपा पर साधा निशाना
भारतीय जनता पार्टी के डीजीपी को लिखे पत्र के बाद बीजेडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमर पटनायक ने खुला पत्र लिखा. उन्होंने एससीबी मेडिकल कॉलेज के मनोरोग विभाग के प्रमुख को लिखे पत्र में कहा, 'एक जिम्मेदार राजनीतिक दल के रूप में, बीजेडी कुछ भाजपा नेताओं के मानसिक स्वास्थ्य के बारे में गहराई से चिंतित है. उन्होंने तंज का, 2024 के चुनाव में बीजेपी बुरी तरह हारने वाली है इसलिए वे (बीजेपी के नेता) अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं... क्योंकि वे हर दिन बात कर रहे हैं. ये सब देखना बहुत दर्दनाक है. पत्र में बीजेडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमर पटनायक ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, बीजेपी नेता बैजयंत पांडा, भुवनेश्वर सांसद अपराजिता सारंगी, बीजेपी नेता समीर मोहंती पर निशाना साधा.
बीजेपी के नेता खो चुके हैं मानसिक संतुलन, अमर का आरोप
अमर ने अनुरोध किया कि तत्काल विशेषज्ञ डॉक्टरों को लेकर एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया जाए. 'इन (बीजेपी) नेताओं को आवश्यक मनोरोग उपचार उपलब्ध कराया जाना चाहिए. यदि वे नहीं मानते हैं तो एक काउंसलिंग टीम को उन्हें अस्पताल लाने की जिम्मेदारी दी जानी चाहिए. हम भगवान जगन्नाथ से प्रार्थना करते हैं कि वे ओडिशा भाजपा नेताओं को मानसिक संतुलन बनाए रखने में मदद करें.' अब अमर का लेटर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: वो सीट जहां एक फीसदी वोट से हुआ था हार-जीत का फैसला, इस बार भी कड़ा मुकाबला