कुरुक्षेत्र : हरियाणा के कुरुक्षेत्र में चल रहे गीता जयंती महोत्सव में हिंदू संगठन के नेता की गुंडागर्दी देखने को मिली है. यहां पर कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के बुलावे पर आकर पशमीना शॉल की स्टॉल लगाने वाले कश्मीरी युवक को बांग्लादेशी और मुस्लिम युवक बताकर सरेआम पिटाई कर दी और उसका सामान भी दुकान से फेंक दिया गया. पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है.
गीता महोत्सव में कश्मीरी युवक से मारपीट : कुरुक्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव चल रहा है जो 15 दिसंबर तक चलेगा. यहां पर भारत के अलग-अलग राज्यों से शिल्पकार और कलाकार आए हुए हैं जिन्होंने सरस मेले में अपने-अपने सामान की स्टॉल लगाई हुई है. यहां पर कश्मीर के प्रसिद्ध शिल्पकार भी आए हुए हैं जिनकी पशमीना शॉल भारत ही नहीं विदेश में भी प्रसिद्ध है. लेकिन यहां पर आए हुए एक कश्मीरी शिल्पकार के साथ हिंदू संगठन के नेता ने सरेआम मारपीट कर दी. पीड़ित यूनुस ने बताया की हिंदू संगठन की एक रैली उनके स्टॉल के सामने से निकल रही थी. वे पर्यटकों को दुकान का सामान दिखा रहे थे. ऐसे में दुकान पर पहुंचे हिंदू संगठन के नेता ने उनको मुस्लिम और बांग्लादेशी बताते हुए मारपीट की. युनूस का आरोप है कि इस दौरान उनके दुकान का सामान भी फेंका गया और उनके मोबाइल भी टूट गए. उनसे कहा गया कि तुम मुस्लिम हो और यहां हिंदुओं के अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में शामिल होने कैसे आ गए.
पुलिस ने मामला दर्ज किया : इतने में आसपास के शिल्पकार वहां पहुंचे और तब हिंदू संगठन का नेता वहां से नारे लगाता हुआ चला गया. इसके बाद मौके पर पुलिस को बुलाया गया. तब जाकर कहीं मामला शांत हुआ. पीड़ित दुकानदार यूनुस का कहना है कि उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में दी है जिसमें पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने उन्हें सुरक्षा देने का भरोसा भी दिलाया है. मौके पर कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के अधिकारी भी पहुंचे थे जिनके संज्ञान में मामला आ चुका है.
घटना से डर का माहौल : पीड़ित यूनुस ने बताया कि उनको विशेष तौर पर यहां पर आमंत्रित किया जाता है और वे साल 2016 से लगातार यहां पर आ रहे हैं. ऐसा उनके साथ पहले कभी नहीं हुआ. अकेले कश्मीर से करीब 25 शिल्पकारों ने यहां पर अपनी स्टॉल लगा रखी है. उन्होंने कहा कि सभी दुकानदारों के मन में डर का माहौल बना हुआ है और अगर ऐसे हालात रहे तो वे आगे से अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में शामिल होने के लिए नहीं आएंगे. फिलहाल घटना के बाद से दुकान के आसपास पुलिस भी तैनात कर दी गई है, ताकि दोबारा ऐसी घटना ना घटे.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हरियाणा के पेंटहाउस ने तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड, 190 करोड़ रुपए में हुई डील, 13 करोड़ रुपए की स्टांप ड्यूटी लगी
ये भी पढ़ें : "बम रखा है, उड़ा देंगे", हरियाणा के 5 होटलों को मिली ख़तरनाक धमकी
ये भी पढ़ें : PM नरेंद्र मोदी ने पानीपत में बीमा सखी योजना लॉन्च की, बोले- एक है तो सेफ हैं को हरियाणा ने अपनाया