नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाले के ED और CBI केस में गिरफ्तार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सेहत अब सियासी मसला बन गया है. मंगलवार शाम इंडिया गठबंधन की हुई बैठक में भी उनकी खराब सेहत को लेकर विपक्षी दलों के नेताओं ने चिंता जताई. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गठबंधन केजरीवाल को लेकर एक ज्वाइंट स्टेटमेंट भी जारी करेगा. संभावना है कि गिरफ्तारी और तिहाड़ जेल में उनकी खराब होती सेहत को लेकर आम आदमी पार्टी के विरोध प्रदर्शन में इंडिया गठबंधन की पार्टियों भी हिस्सा लेंगी.
दिल्ली में बीते एक सप्ताह के दौरान केजरीवाल की सेहत को लेकर काफी आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. बीते दिनों आम आदमी पार्टी के नेता व मंत्री आरोप लगा रहे थे कि केजरीवाल का वजन लगातार कम हो रहा है. इसकी जांच होनी चाहिए. दूसरी तरफ 19 जुलाई को उपराज्यपाल के प्रधान सचिव अश्विनी कुमार ने मुख्य सचिव को एक चिट्ठी लिखी है. इसमें कहा गया है कि केजरीवाल जेल में डाइट चार्ट का पालन नहीं कर रहे हैं. वह जानबूझकर कम कैलोरी ले रहे हैं और इससे उनका वजन कम हो रहा है.
डाइट चार्ट का पालन कराएंः 6 जून से लेकर 13 जुलाई तक भेजी गई डाइट का जिक्र करते हुए लेटर में लिखा गया है कि वह डाइट चार्ट का पालन नहीं कर रहे हैं. मुख्य सचिव तिहाड़ जेल प्रशासन को कहे कि डाइट चार्ट का पालन करें. तिहाड़ जेल दिल्ली सरकार के अधीन आता है. इसलिए उपराज्यपाल सचिवालय ने मुख्य सचिव से कहा है कि वह केजरीवाल को दिए जाने डाइट चार्ट का पालन कराएं.
संजय सिंह ने लगाया था आरोपः बता दें, 13 जुलाई को आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि केजरीवाल 21 मार्च को जेल में गए थे तब उनका वजन 70 किलो था, अब वजन 8.5 किलो घटकर 61.5 किलो हो गया है. इसका कारण पता नहीं. इसकी वजह मालूम नहीं. जिसकी कोई जांच नहीं हो रही है. जिससे पता चल सके कि इनका वजन कम कैसे हुआ. हालांकि, इसके बाद तिहाड़ जेल प्रशासन ने सफाई देते हुए AAP नेताओं के आरोप का खंडन किया था और कहा कि जब से वह तिहाड़ जेल आये हैं, सिर्फ 2 किलो वजन कम हुआ है.
यह भी पढ़ेंः संजय सिंह ने फिर दोहराया, जेल में केजरीवाल को मारने की साजिश; कहा- हत्या के प्रयास का दर्ज कराएंगे मुकदमा
यह भी पढ़ेंः 'केजरीवाल का 2 किलो घटा वजन', AAP ने कहा था- 8.5 किलो कम हुआ है वजन; जा सकते हैं कोमा में
यह भी पढ़ेंः केजरीवाल के Weight पर सियासी WAR ! चिट्ठी पर संजय सिंह का पलटवार, ये क्या मजाक कर रहे हैं LG साहब?