ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के शासन में फैली हुई है अराजकता : राजनाथ - Rajnath Singh west bengal visit - RAJNATH SINGH WEST BENGAL VISIT

Rajnath Singh west bengal visit, लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुर्शिदाबाद लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बंगाल में ममता बनर्जी के शासन में अराजकता फैली हुई है.

Defense Minister Rajnath Singh
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
author img

By PTI

Published : Apr 21, 2024, 5:09 PM IST

जलांगी (पश्चिम बंगाल) : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राज्य में उनके नेतृत्व वाली सरकार के शासन में अराजकता फैली हुई है. राजनाथ सिंह ने कहा कि राज्य में महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद संदेशखाली जैसी घटनाएं हो रही हैं.

राजनाथ सिंह ने रविवार को मुर्शिदाबाद लोकसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार गौरी शंकर घोष के पक्ष में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उक्त बातें कहीं. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार के शासन में अराजकता व्याप्त है. उन्होंने कहा कि संदेशखाली में महिलाओं पर हुए अत्याचार के आरोपों को लेकर दुनिया भर के लोग शर्मिंदा हैं. पश्चिम बंगाल में जहां सुनिए वहीं घोटाला होता है, ममता दीदी आपके नाम में ही ममता है तो आपको जनता का दुख-दर्द क्यों नहीं दिखाई देता है.

बता दें कि तृणमूल कांग्रेस के कुछ स्थानीय स्तर के नेताओं पर राज्य के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने के साथ-साथ आदिवासियों सहित ग्रामीणों की जमीन हड़पने के आरोप लगे हैं. रक्षा मंत्री ने कहा कि यहां राज्य में गुंडों का बोलबाला है और लोग डरे हुए हैं. उन्होंने कहा कि केन्‍द्र सरकार ने पश्चिम बंगाल के लिए कई विकास कार्यक्रम शुरू किए हैं, मगर तृणमूल कांग्रेस धर्म के नाम पर विभाजन कर रही है, जबकि भाजपा इसका कड़ा विरोध कर रही है.

ये भी पढ़ें - केंद्रीय मंत्री रेड्डी के नामांकन के बाद रैली में बोले रक्षामंत्री- 'देश में राम राज्य स्थापित होने जा रहा है'

जलांगी (पश्चिम बंगाल) : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राज्य में उनके नेतृत्व वाली सरकार के शासन में अराजकता फैली हुई है. राजनाथ सिंह ने कहा कि राज्य में महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद संदेशखाली जैसी घटनाएं हो रही हैं.

राजनाथ सिंह ने रविवार को मुर्शिदाबाद लोकसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार गौरी शंकर घोष के पक्ष में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उक्त बातें कहीं. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार के शासन में अराजकता व्याप्त है. उन्होंने कहा कि संदेशखाली में महिलाओं पर हुए अत्याचार के आरोपों को लेकर दुनिया भर के लोग शर्मिंदा हैं. पश्चिम बंगाल में जहां सुनिए वहीं घोटाला होता है, ममता दीदी आपके नाम में ही ममता है तो आपको जनता का दुख-दर्द क्यों नहीं दिखाई देता है.

बता दें कि तृणमूल कांग्रेस के कुछ स्थानीय स्तर के नेताओं पर राज्य के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने के साथ-साथ आदिवासियों सहित ग्रामीणों की जमीन हड़पने के आरोप लगे हैं. रक्षा मंत्री ने कहा कि यहां राज्य में गुंडों का बोलबाला है और लोग डरे हुए हैं. उन्होंने कहा कि केन्‍द्र सरकार ने पश्चिम बंगाल के लिए कई विकास कार्यक्रम शुरू किए हैं, मगर तृणमूल कांग्रेस धर्म के नाम पर विभाजन कर रही है, जबकि भाजपा इसका कड़ा विरोध कर रही है.

ये भी पढ़ें - केंद्रीय मंत्री रेड्डी के नामांकन के बाद रैली में बोले रक्षामंत्री- 'देश में राम राज्य स्थापित होने जा रहा है'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.